Amazing Video Of Rivers: वीडियो में देखें आखिर कैसे बनती है नदियां, आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया कुदरत का करिश्मा

IFS Officer Shares Amazing Video Of Rivers, Amazing Video Of Rivers, River Videos, Viral video, How a river made, वायरल वीडियो, IFS Parveen Kaswan tweet, IF, Sinteresting Video, Wildlife, Bureaucrat Shares Stunning Video, Bureaucrat shares amazing video, How Rivers Are Made video, RiverHow is river formed, Stunning Video, Stunning Video of riverIfs Officer Shares VideoIfs Officer Shares Video of river, Trending Video, heart touching video, ट्रेंडिंग वीडियो, Amazing Video कैसे बनती है नदी, नदी Bureaucrat,

Amazing Video Of Rivers: वीडियो में देखें आखिर कैसे बनती है नदियां, आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया कुदरत का करिश्मा
Source: Credit – Social Media

IFS Officer Shares Amazing Video Of Rivers: कुदरत जितनी खूबसूरत चीज कोई नहीं है। नदी भी कुदरत के करिश्में से कम नहीं है। नदी की उत्पत्ति कैसी होती है, इसके बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे। नदी को जीवनदायनी कहा जाता है।

कोई नदी कैसे आकार लेती है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को अचंभित कर रहा है।

नदी, पहाड़ जंगल ये सब जैसे हमें जीवन के कई फलसफे समझाते हैं। जीवनदायनी कही जाने वाली कोई नदी कैसे आकार लेती है, कैसे जन्म लेती है, हम नहीं जानते, लेकिन इस वीडियो में एक नदी के जन्म लेने का वाकया दिखा रहा है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है।

भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने ट्विटर पर एक ऐसा ही रोमांचित कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सूखी जमीन पर आया पानी का बहाव (Amazing Video Of Rivers)

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी बहाव के साथ आ रहा है और नदी आंखों के सामने बनती हुई नजर आ रही है। जंगल के बीच नदी का पानी वेग के साथ आगे बढ़ते हुए अपनी जगह और आकार बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नदी अपनी जगह कायम करती दिख रही है।

यहां देखें वीडियो (Amazing Video Of Rivers)…..

नदी की मां है जंगल

फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कस्‍वां ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जंगल का एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप नदी को बनते देख सकते हैं। कैसे जंगल में नदी का पानी ऊंची नीची जमीन पर अपनी राह बनाता हुआ गुजर रहा है और वहीं नदी अपना साम्राज्य कायम करती दिख रही है। जंगल नदी की मां है, जिसकी गोद में नदी जन्म लेती है और फलती फूलती है। जंगल की इसी जमीन पर फैलता नदी का पानी अपनी राह बनाता हुआ एक जलधारा को जन्म देता है और आगे जाकर यही जलधारा नदी कहलाएगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button