amazing art : लायन, हाथी, डॉल्फिन के बाद बैतूल में कहीं बिच्छू तो कहीं नजर आ रहा कछुआ, कबाड़ के जुगाड ने शहर को बना दिया आकर्षक

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिका परिषद बैतूल ने रैकिंग सुधारने के लिए पूरे प्रयास किए हैं। सर्वे होने तक बचे काम भी पूरे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग भी बैतूल को नंबर वन पर लाने के लिए स्वयं का हर संभव योगदान दे रही हैं।

    ब्रांड एम्बेसडर एवं उनकी टीम द्वारा कबाड़ का उपयोग कर विभिन्न कलाकृतियों के निर्माण से जहां शहर का सौंदर्य बढ़ा है। वहीं हजारों किलो कबाड़ को फैलने एवं बिखरने से बचा लिया गया है। इसके चलते रैकिंग सर्वे में अच्छे नंबर मिलने की संभावना बढ़ी है। उनके द्वारा कबाड़ से बनाए गए कछुआ, बिच्छू सहित अन्य प्राणी शहर की ना केवल सुंदरता बढ़ा रहे हैं बल्कि बेहद आकर्षक भी शहर को बना दिया है। पुराने टायरों से लगभग 1 टन का हाथी बनाने के साथ कबाड़ से चिड़िया, दोपहिया वाहनों के पुराने पार्ट्स से लायन, पुरानी प्लास्टिक की बाटलों से डाल्फिन मछली बनाने के बाद अब ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग और उनकी टीम ने कबाड़ से ही आकर्षक कछुआ बनाया है जो पुलिस पेट्रोल पंप के सामने लगाया है।

    श्रीमती नेहा गर्ग ने बताया कि कछुए के निर्माण में टूटी टोकनियों, पुराने स्वीच बोर्ड, मच्छर रैकेट, पेंट के डिब्बों के सैकड़ों ढक्कन, एग्जास्ट फैन का कवर, बंद पड़ा एग्जास्ट फैन, तेल की कुप्पियां, पर्दे की राड, बंद पड़े बल्ब, पुरानी नंबर प्लेट और प्लास्टिक की पुरानी सीट का उपयोग किया है। उनका कहना था कि यदि कछुए में इनका उपयोग नहीं करते तो यह कबाड़ शहर के ट्रैचिंग ग्राऊंड में फिका दिखता।

    दोपहिया वाहनों की पुरानी खराब चैन और चैन स्पॉकिट का उपयोग कर फिर से लायन बनाया गया है। जिसमें मेक इन इंडिया स्लोगन लिखा दिख रहा है। यह लायन शहर के सदर क्षेत्र में पुरानी एचएमटी फैक्ट्री के सामने सूखे पेड़ पर लगाया गया है। इसी तरह से सेंट्रल स्कूल गंज की दीवार पर वेस्ट प्लाई के टुकड़े और प्लास्टिक की पुरानी वेस्ट शीट से बिच्छू का निर्माण किया गया है। इसके आसपास पेंटिंग कर उसको आकर्षक बनाने की कोशिश की है। इसी के साथ दीवार पर एक घोड़ा भी पेंट से बनाया है।

    आमतौर पर उपयोग के बाद बची हुई लकड़ी सार्वजनिक जगह या घरों में कबाड़ के रूप में पड़ी रहती है। श्रीमती गर्ग ने इस लकड़ी का बेहतरीन उपयोग किया है। दरअसल केबल वायर लाने के लिए जो लकड़ी के चकरे आते हैं, वायर का उपयोग होने के बाद वे कबाड़ में पड़े रहते हैं। ऐसे ही टूटे हुए चकरों पर आकर्षक डिजाईन देकर सुंदर बनाया गया है।

    इन्हें नगर पालिका द्वारा नपा कार्यालय के मुख्य द्वार पर दोनों ओर लगाया गया है। जिस पर बरबस ही सभी की निगाहें जा रही है। इन सभी कलाकृतियों को मूर्त रूप देने के लिए ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग के नेतृत्व में उनके कई सहयोगियों ने काम किया है। इनमें श्रीमती टीना शर्मा, राजेश भाटिया, श्रीमती विधि गर्ग, श्रेणिक जैन, उमा सोनी, पायल सोलंकी, देवेंद्र अहिरवार शामिल है।

    श्रीमती गर्ग ने शहर वासियों से की अपील

    पुन: एक बार नगर की पहली ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने सभी से अपील की है कि शहर को स्वच्छता रैकिंग में नंबर 1 पर लाने के लिए आप सभी अपने घर, घर के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें एवं घर में पड़े कबाड़ को फेंकने की जगह उससे कुछ निर्माण करने का प्रयास करें। शहर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ नगर पालिका की नहीं है। समाज को भी सहयोग करना पड़ेगा। तभी हम नंबर वन बनेंगे और बैतूल का नाम रोशन होगा। साफ सफाई से जहां सुंदरता दिखती है वहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment