◼️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई थाना परिसर में शनिवार को करतब दिखा रहे नासिक महाराष्ट्र निवासी युवक ने कमाल ही कर दिया। एसडीओपी नम्रता सोंधिया की सरकारी जीप को मुंह में रखी रस्सी से खींचकर उपस्थित दर्शकों को हतप्रभ कर दिया।
शनिवार शाम में नासिक निवासी करीम सैय्यद, सलीम सैय्यद, शाहरुख खान, नासिर सैय्यद सहित अन्य कलाकारों ने थाना परिसर में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए। कलाकारों ने आंखों की पुतली से पत्थर उठाए, सिर के बाल में रस्सी बांधकर जीप खींची, हथेली से पत्थर तोड़ने सहित अन्य हैरत अंगेज करतब दिखाए।
इस दौरान एसडीएम राजनंदिनी शर्मा,एसडीओपी नम्रता सोंधिया, नगर पालिका सीएमओ नितिन कुमार बिजवे, लिपिक जीआर देशमुख सहित पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।