amazing : युवक ने मुंह से पकड़ी रस्सी से एसडीओपी की जीप खींचकर कर दिया दर्शकों को आश्चर्यचकित

By
Last updated:

◼️ विजय सावरकर, मुलताई

बैतूल जिले के मुलताई थाना परिसर में शनिवार को करतब दिखा रहे नासिक महाराष्ट्र निवासी युवक ने कमाल ही कर दिया। एसडीओपी नम्रता सोंधिया की सरकारी जीप को मुंह में रखी रस्सी से खींचकर उपस्थित दर्शकों को हतप्रभ कर दिया।

शनिवार शाम में नासिक निवासी करीम सैय्यद, सलीम सैय्यद, शाहरुख खान, नासिर सैय्यद सहित अन्य कलाकारों ने थाना परिसर में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए। कलाकारों ने आंखों की पुतली से पत्थर उठाए, सिर के बाल में रस्सी बांधकर जीप खींची, हथेली से पत्थर तोड़ने सहित अन्य हैरत अंगेज करतब दिखाए।

इस दौरान एसडीएम राजनंदिनी शर्मा,एसडीओपी नम्रता सोंधिया, नगर पालिका सीएमओ नितिन कुमार बिजवे, लिपिक जीआर देशमुख सहित पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment