Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को खरीदना होता है बेहद शुभ, धन-संपदा से भरा रहेगा आपका घर

Akshaya Tritiya 2024: Buying these things on the day of Akshaya Tritiya is very auspicious, your house will be full of wealth.

Akshaya Tritiya 2024: इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। इस दिन को बिल्कुल दीपावली और धनतेरस की तरह ही शुभ माना जाता है।

अक्षय तृतीया शुभता का प्रतीक है। यही वजह है कि इस दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करते हैं। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों की खरीददारी भी कर सकते हैं।

अक्षय तृतीया की तिथि और समय (Akshaya Tritiya 2024)

इस वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 11 मई को 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का करने का शुभ समय सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है।

मिट्टी का घड़ा

अक्षय तृतीया के दिन घर में मिट्टी का घड़ा लाना भी बहुत ही शुभ माना गया है। मिट्टी को सबसे शुद्ध माना जाता हैे और इस दिन यदि घड़ा घर में लाया जाए तो ​आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

रूई

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन रूई खरीदने का विशेष महत्व है। अगर आप कोई महंगी चीज नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन रूई खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन रूई खरीदने से जीवन में शांति बनी रहती है और धन धान्य में अच्छी वृद्धि होगी।

जौं या पीली सरसों

अक्षय तृतीया के दिन जौं या पीली सरसों खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस शुभ दिन पर जौं या पीली सरसों खरीदना सोना चांदी खरीदने के बराबर माना जाता है। अक्षय तृतीया पर जौं या पीली सरसों को घर पर लाने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।

पीतल या तांबे के बर्तन (Akshaya Tritiya 2024)

अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे तो परेशान न हो, बल्कि इस दिन घर में पीतल या तांबे के बर्तन लाना भी शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत आती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *