AK-47 gifted in wedding: शादी में दूल्हे को गिफ्ट की एके-47, लोग बोले- हमारे यहां तो पुलिस जीना नरक कर देती, देखें वीडियो

AK-47 gifted in wedding: AK-47 gifted to the groom at the wedding, people said - police would make life hell in our place, watch video

AK-47 gifted in wedding: शादी में दूल्हे को गिफ्ट की एके-47, लोग बोले- हमारे यहां तो पुलिस जीना नरक कर देती, देखें वीडियोAK-47 gifted in wedding:शादियों का सीजन चल रहा है और शादी में कुछ लोग नया करने के लिए कुछ यूनिक गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी को दूल्हे को गिफ्ट में बंदूक देते देखा है वह भी एके-47। जी हां सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो आया है जिसमें एक महिला दूल्हे को शादी में एके-47 गिफ्ट कर रही है। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है यदि यूपी में ऐसा हो तो पुलिस जीना नरक कर देती है।

गिफ्ट में दूल्हे को दी AK47

यह वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है वीडियो में देख सकते हैं कि शादी का माहौल है और दूल्हा दुल्हन नजर आ रहे हैं दूल्हा दुल्हन के पास एक महिला दिख रही है जो पहले दूल्हे को चूमती है फिर किसी से कुछ करती है थोड़ी देर में उसके हाथ में एक एके-47 दिखता है महिला इसे दूल्हे को गिफ्ट करती है दूल्हा भी बड़े अदब के साथ बंदूक ले लेता है इस दौरान देख सकते हैं कि भीड़ भी शूटिंग करके हौसला बढ़ा रही है।

यहां देखें वीडियो (AK-47 gifted in wedding)

गिफ्ट हो तो ऐसा

वीडियो को babaji नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। साथ ही इसका कैप्शन दिया “गिफ्ट हो तो ऐसा… शादी में एक महिला ने दूल्हे को गिफ्ट में पता है क्या दिया है? AK-47 बंदूक. शादी पता है कहा की थी? पाकिस्तान की। आगे लिखा गया कि कौन कहता है कि पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ा। यूपी में कोई बंदूक दिखा भी दे तो पुलिस उसकी जिंदगी नरक कर देती है और वहां शादियों में गिफ्ट की जा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button