Ajab Gajab : सोशल मीडिया के आने के बाद से अब हम ऐसे नजारे भी आसानी से देख पा रहे हैं जिनकी हमने शायद ही कल्पना की हो। रोजाना ऐसे कई वीडियो हमारे सामने आते हैं जिनके बारे में हमने सोचा तक नहीं था।
अभी तक हम खतरनाक जहरीले कोबरा सांपों को काबू में करने या बोतल से पानी पिलाने वाले वीडियो तो देखते रहे हैं, लेकिन आज जिस वीडियो की बात यहां कर रहे हैं, वह शायद ही कभी किसी ने देखा होगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर yashwanth._ नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 2.5 मिलीयन से ज्यादा लोग अभी तक देख चुके हैं। वहीं नेटिजंस वीडियो में नजर आ रहे शख्स की तुलना तेलुगु स्टार नागार्जुन की फिल्म के मास नामक किरदार से कर रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा अधेड़ उम्र का व्यक्ति कुली जैसी नीले रंग की शर्ट और पैंट पहने है। उसकी ड्रेस पर बेल्ट नहीं है बल्कि बेल्ट की जगह जो है, उसे देखकर आप चौंक जाएंगे। (Ajab Gajab)
दरअसल, उस व्यक्ति ने अपनी पेंट पर बेल्ट लगाने की जगह एक सांप को बांध रखा है। यह सांप कोबरा जैसा लग रहा है, लेकिन दावे से यह नहीं कहा जा सकता है। हालांकि उसकी लंबाई इतनी है कि वह सामान्य लोगों की रातों की नींद उड़ा सकती है। (Ajab Gajab)
कमर में सांप को बांधे हुए और उसका मुंह वाला काफी हिस्सा बिल्कुल फ्री छोड़े रख कर वह व्यक्ति पहले तो इत्मीनान से सिगरेट जलाता है और फिर सिगरेट मुंह में रख कर सांप का मुंह अपनी हथेली पर रखता है। इसके बाद वह एक हाथ से मुंह की ओर पकड़े रहता है और दूसरे हाथ से उसकी पूछ खींचता नजर आता है। (Ajab Gajab)
यहाँ देखें वीडियो…⇓
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस बीच सड़क से गुजर रहे लोग भी उसे देखकर आश्चर्यचकित और दहशत में नजर आते हैं। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कोई उसे सुपरमैन तो कोई रजनीकांत बता रहा है। वहीं कुछ इसे पॉवर ऑफ वाइन यानी शराब के नशे में किया गया कारनामा बता रहे हैं। (Ajab Gajab)
- यह भी पढ़ें : Sprinkler set on subsidy : भारी सब्सिडी पर मिल रहे स्प्रिंकलर सेट, जल्द करें आवेदन, यह है आखरी तारीख
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com