Agniveer Recruitment : आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले जवाने को अब भर्ती में कई बदलाव देखने को मिलेगे। सरकार ने की सेना में भर्ती के पैटर्न में बदलाव किया है। अग्निवीर से होने वाली भर्ती अब साल में दो बार की जायेगी। वहीं सरकार अब सेना की भर्ती के लिए 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरु करेगी। इसके लिए जल्द joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर पायेगा।
अग्निवीर भर्ती में पहले उम्मीदवार की शारीरिक परीक्षा होती थी, जो इस परीक्षा को पास कर लेता था, उसके बाद उसको पेपर देना होता था, लेकिन अब सरकार ने इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है, जहां अब उम्मीदवार को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी, इसके बाद जिसका पेपर पास होगा उस उम्मीदवार को शारीरिक मापतोल के लिए ही बुलाया जायेगा। जिसमें पहले दौड़ होगी इसको पास करने वाले को फिर मेडिकल जांच किया जायेगा। चयन होने पर उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा। अब आने वाली आगे की भर्ती 2023-24 के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रक्षा मंत्रालय के आदेश पर इस नए पैटर्न परीक्षा पर ली जाएगी।
- Also Read : MPPEB Recruitment 2023: मप्र में 2112 सरकारी पदों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, 10वीं पास भी कर सकेंगे Apply
एनसीसी के सी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों की भी परीक्षा ली जाएगी, पहले एनसीसी के सी सर्टिफिकेट वालों की परीक्षा नहीं होती थी। ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चला है, कि कितने प्रश्नों के उत्तर कितने समय में देने होंगे। सेना भर्ती बोर्ड के उत्तर बिहार के अध्यक्ष सेना मेडल कर्नल बाबी जसरोटिया ने अग्निवीर सेना भर्ती में किये बादलाव के बारे में जानकारी दी गई है।(Agniveer Recruitment)