Agniveer Bharti Rules: अग्निवीर सेना में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, अब नियमों में होगा बड़ा बदलाव

By
On:
Agniveer Bharti Rules: अग्निवीर सेना में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, अब नियमों में होगा बड़ा बदलाव
Agniveer Bharti Rules: अग्निवीर सेना में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, अब नियमों में होगा बड़ा बदलाव

Agniveer Bharti Rules: रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Bharti Rules) को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव हो सकता है। इससे पहले अग्निवीर भर्ती के तहत, दी जाने वाली सेना की नौकरी सिर्फ चार साल के लिए वैलिड होती है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, चार साल का सेवाकाल खत्म होने के बाद उन्हें फिर से नौकरी में लाने को लेकर रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है। इस बारे में 2026 में अग्निवीरों के पहले बैच का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इस संबंध में निर्देश जारी हो सकते हैं। (Agniveer Bharti Rules)

इन नियमों के तहत 4 साल का सेवाकाल पूरा करने के बाद अधिकतम 25 फीसदी अग्निवीरों को ही सेना में स्थाई किया जाएगा। अन्य 75 फीसदी या इससे भी ज्यादा अग्निवीर सेनाओं में नहीं रह पाएंगे। सेवा पूरी होने के वक्त इनमें से ज्यादातर की आयु 25 साल के करीब होगी। हालांकि, पुलिस और अर्धसैनिक बलों समेत राज्य सेवाओं में रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। लेकिन, सेनाओं के लिए भी उनका आपातकालीन महत्व बना रह सकता है।

क्या है वर्तमान नियम? (Agniveer Bharti Rules)

मौजूदा नियम के मुताबिक, अग्निवीरों को 4 साल के लिए नियुक्ति दी जाती है। इस दौरान उन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है। 4 साल के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को बाहर कर दिया जाता है और केवल 25 फीसदी अग्निवीरों को ही स्थायी किया जाता है। अगर नया बदलाव लागू होता है तो अग्निवीरों को काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि अग्निवीरों के पहले बैच ने साल 2023 में कार्य शुरू किया था।

अब नियमों में होगा बड़ा बदलाव (Agniveer Bharti Rules)

हाल में संसद में पेश एक रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि ऐसे अग्निवीरों की आपातकालीन स्थितियों में सेवाएं लेने के लिए रक्षा मंत्रालय एक तंत्र स्थापित करे। क्योंकि, यह पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं और युवा भी हैं। जबकि, भूतपूर्व सैनिकों की उम्र कहीं ज्यादा होती है। समिति ने कहा, योग्य और पुन: सेवा के इच्छुक अग्निवीरों का एक डाटाबेस तैयार होना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत बुलाया जा सके।

आपको बता दें कि अग्निवीरों के पहले बैच ने 2023 में कार्य शुरू किया था। इस हिसाब से पहला बैच 2026-27 के दौरान अपना कार्यकाल पूरा करेगा। इसलिए, इस बारे में तत्काल कोई निर्णय होने की उम्मीद नहीं है। रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है, इस बाबत कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन पर विचार-विमर्श चल रहा है। तीनों सेनाएं अपने-अपने अग्निवीरों का रिकार्ड तैयार कर ही रही हैं। लेकिन, उनके आपात इस्तेमाल का सुझाव भी महत्वपूर्ण है।

कैसे होता है अग्निवीरों का चयन? (Agniveer Bharti Rules)

अग्निवीर भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता के साथ संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण होता है, जो विभिन्न सेनाओं के अनुसार अलग-अलग होता है। बता दें कि पहले लिखित परीक्षा अंतिम चरण के तौर पर निर्धारित थी, लेकिन नियमों में संशोधन कर इसे प्रारंभिक चरण बनाया गया। (Agniveer Bharti Rules)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News