Agniveer Bharti Rally 2022: भोपाल में MP के 8 जिलों के लिए इस दिन शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती रैली, डायरेक्‍ट लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

Agniveer Bharti Rally 2022: Agniveer Recruitment Rally starting on this day for 8 districts of MP in Bhopal, download admit card from direct link

Agniveer Bharti Rally 2022: सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड (Lal Pared Ground Bhopal) पर अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti Rally 2022) की जा रही है। इसमें भोपाल के साथ ही 8 जिलों के प्रत्याशियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर तथा अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

सेना भर्ती के डायरेक्टर कर्नल श्री बाकुड़ी ने बताया कि भोपाल में 27 अक्टूबर से सेना की भर्ती (Agniveer Bharti Starts In MP) शुरू होगी। यह 7 नवम्बर तक चलेगी। भर्ती में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर और विदिशा के प्रत्याशी भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी अन्य जिले के युवा को इस भर्ती में मौका नहीं मिलेगा।

अग्‍नीवीर भर्ती के एडमिट कार्ड के लिए डायरेक्‍ट लिंक | Direct Link for Agniveer Recruitment Admit Card

भारतीय सेना में भर्ती के लिये जिन प्रत्याशियों ने आवेदन किए हैं और उन्हें अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं, वे सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinIndianarmy.nic.in पर लॉग-इन कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी भी देख सकते हैं।

यदि किसी उम्मीदवार को कोई समस्या आ रही है तो अपनी क्वेरी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinIndianarmy.nic.in पर भेज सकता है या इसके संबंध में 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लाल परेड ग्राउंड में स्थित शिकायत कक्ष में संपर्क कर सकता है।

सेना कार्यालय के निर्देश अनुसार एडमिट कार्ड (agniveer bharti admit card) में दिए समय पर रैली अधिसूचना के मुताबिक दस्तावेज लेकर भर्ती के लिए आना होगा। आवेदन ठीक से भरा होने पर एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News