बैतूल जिला मुख्यालय पर लोग यह देख कर आश्चर्यचकित रह गए कि दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं अपने सिर पर सिलेंडर रख कर कलेक्ट्रेट पहुंच गईं। यह नजारा देख कर हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो महिलाओं को भीषण गर्मी में ऐसा प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इधर महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और अपनी समस्या अधिकारी को सुना कर अपनी मांग उनके समक्ष रखी।
दरअसल, यह महिलाएं आमला ब्लॉक की डेहरी पंचायत के खजरी डेहरी, मंडई गांव की हैं। इनकी शिकायत है कि उन्हें वर्ष 2017 में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया था परन्तु परंतु गैस वाहन आज तक गांव में नहीं पहुंचाई जा रही है। एजेन्ट सतीश खडसे के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। हम सभी को उज्जवला गैस की टंकी नहीं मिलने के कारण खाना बनाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इन महिलाओं ने मांग की कि या तो गैस वाहन गांव तक पहुंचाया जाएं या फिर कनेक्शन को इंडेन गैस खेड़ली बाजार में ट्रांसफर कर दिया जाएं। यह मांग करने वालों में दुलारी बाई, शीलाबाई, अनिता बाई, सोमती बाई, शशिकलाबाई, कलावती बाई, सुनीता बाई, जानकारी बाई, निर्मला बाई, इंद्राबाई सहित अन्य महिलाएं शामिल हैं।