demonstration : आखिर क्या हुआ कि महिलाएं सिर पर सिलेंडर रख कर पहुंच गईं कलेक्ट्रेट, रखी अफसरों के समक्ष यह मांग

फोटो : सचिन जैन
  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिला मुख्यालय पर लोग यह देख कर आश्चर्यचकित रह गए कि दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं अपने सिर पर सिलेंडर रख कर कलेक्ट्रेट पहुंच गईं। यह नजारा देख कर हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो महिलाओं को भीषण गर्मी में ऐसा प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इधर महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और अपनी समस्या अधिकारी को सुना कर अपनी मांग उनके समक्ष रखी।

    दरअसल, यह महिलाएं आमला ब्लॉक की डेहरी पंचायत के खजरी डेहरी, मंडई गांव की हैं। इनकी शिकायत है कि उन्हें वर्ष 2017 में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया था परन्तु परंतु गैस वाहन आज तक गांव में नहीं पहुंचाई जा रही है। एजेन्ट सतीश खडसे के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। हम सभी को उज्जवला गैस की टंकी नहीं मिलने के कारण खाना बनाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

    Protest : शराब दुकान पर किया हंगामा और विरोध प्रदर्शन, बोले- दूसरे वार्ड में खोली, पास है मंदिर, स्कूली बच्चों की होती आवाजाही

    इन महिलाओं ने मांग की कि या तो गैस वाहन गांव तक पहुंचाया जाएं या फिर कनेक्शन को इंडेन गैस खेड़ली बाजार में ट्रांसफर कर दिया जाएं। यह मांग करने वालों में दुलारी बाई, शीलाबाई, अनिता बाई, सोमती बाई, शशिकलाबाई, कलावती बाई, सुनीता बाई, जानकारी बाई, निर्मला बाई, इंद्राबाई सहित अन्य महिलाएं शामिल हैं।

    Speculative : प्रभात पट्टन में बस स्टैंड पर सरेआम लिख रहा था सट्टा पट्टी, पुलिस ने दबोचा, 20 हजार रुपए जप्त

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment