Hardik Pandya IPL 2024 Break: हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं और उनकी कप्तानी में लगातार दो मैच टीम हार चुकी है। लगातार दो हार होने के कारण फैंस की नाराजगी और टीम की हार उन्हें परेशान कर रही हैं। इन सब के बीच हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से ब्रेक लेकर घर चले गए हैं। हैदराबाद में हुए आखरी मुकाबले के बाद कप्तान हार्दिक अपने परिवार के पास मुंबई पहुंचे हैं।
हार्दिक से नाराज हैं रोहित के फैंस
जिस समय हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, तब से उन्हें आलोचना और सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस किया। रोहित शर्मा आईपीएल में पांच ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रहे। ऐसे में रोहित के फैंस लगातार हार्दिक पांड्या से नफरत करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन इन सबसे के बीच हार्दिक पांड्या अपने परिवार के पास पहुंचे हैं।
- यह भी पढ़ें : Surya grahan 2024: 8 अप्रैल को दोपहर में गायब हो जाएगा सूर्य, इन घटनाओं के साथ “शैतान” भी आएगा नजर
हैदराबाद से बुरी तरह हारी MI
मुंबई इंडियंस ने आखिरी मुकाबला बुधवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड यानी राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडिमय में खेला था। One Cricket की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होते ही हार्दिक पांड्या फौरन अपने मुंबई वाले घर चले गए। कहा जा रहा है कि घर पर हार्दिक आराम और फिर से तैयार होने के लिए पहुंचे हैं।
लगातार हार रही MI
बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी है। टीम ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जिसमें 6 रन से शिकस्त झेली थी। इसके बाद टीम की दूसरी भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई थी, जिसमें मुंबई ने 31 रनों से हार का सामना किया था।
- यह भी पढ़ें : Loksabha Chunav 2024 : कलेक्टर-एसपी ने किया धार बैरियर का औचक निरीक्षक, यह कहते ही सख्त हुई व्यवस्था
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇