Affordable Car For Summer: बाइक जितनी EMI पर घर ले आएं ये कार, देती हैं 33 का माइलेज – Alto K10

Affordable Car For Summer, Alto K10 : हर किसी मौसम में बाइक से सफर करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन यदि आपके पास कार है तो इन सब समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। मार्केट में एक ऐसी सस्ती कर मौजूद है, जिसे आप बाइक की EMI पर खरीद सकते हैं और इस Car का माइलेज भी 33 किलोमीटर प्रति लीटर का होता है। इसलिए यह कार आपके लिए बेस्ट है। आइए जानते हैं आपके लिए क्या है जबरदस्त प्लान…

मारुति सुजुकी कम बजट वालों के लिए नई ऑल्टो K10 को बेच रही है। इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसके बेस मॉडल को खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको कुछ जरूरी फीचर्स भी मिल जाएंगे। बाकी फीचर्स आप अपने बजट के अनुसार बाद में भी इंस्टॉल करवा सकते हैं। यह कार आपको गर्मी, सर्दी और बरसात तीनों मौसम से बचाएगी।

Credit – Social Media

बाइक जितनी आएगी EMI

खास बात तो ये है कि इस कार की EMI एक मोटरसाइकिल जितनी बनती है। अगर आप करीब 1.35 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए कार की किस्त 5,000 रुपये के आसपास हो जाएगी।

इतनी आसान किस्त आप आसानी से भर सकते हैं। नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं। सीएनजी वर्जन VXi मॉडल के साथ खरीद सकते हैं। टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कार में मिलने वाले तमाम फीचर्स हैं।

Affordable Car For Summer: बाइक जितनी EMI पर घर ले आएं ये कार, देती हैं 33 का माइलेज - Alto K10
Credit – Social Media

फ्यूल एफिसिएंट है इंजन (Affordable Car For Summer)

ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 66 bhp का पावर आउटपुट और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल सेलेरियो में भी कर रही है। इस फ्यूल एफिसिएंट इंजन से आपको 24 से लेकर 33 किलोमीटर तक का माइलेज मिल सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment