advanced farmer: किसान ने शुरू की नई तकनीक से सब्जियों की खेती तो हो गया मालामाल

उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881

बैतूल विकासखंड के ग्राम अमदर निवासी कृषक बलीराम बनकर ने एक हेक्टेयर खेती में नवीन ड्रिप तकनीकी (drip technology) एवं मल्चिंग पद्धति (mulching method) से टमाटर व पत्ता गोभी की फसल लेकर ढाई से तीन लाख रुपए का मुनाफा कमाया है। बलिराम उद्यानिकी योजनाओं (horticulture plans) के माध्यम से खेती में हो रहे मुनाफे से खुश हैं।

यह भी पढ़ें… बैतूल में जैविक खेती और गुड़ निर्माण से ही सालाना 35 लाख कमा लेता है एक किसान

बलीराम पहले एक हेक्टेयर में 35 से 40 हजार लागत लगाकर लगभग 30 क्विंटल कृषि फसलों का उत्पादन करते थे। इससे उन्हें लगभग 20 से 25 हजार रुपए तक आमदनी होती थी। बलीराम हमेशा अपने उत्पादन की लागत कम एवं आय अधिक बढ़ाने के बारे में सोचते थे। इसी बीच उन्हें इस बारे में जानकारी मिली।

वर्ष 2017-18 में उद्यानिकी विभाग से फसलों की नवीन तकनीकी की जानकारी मिलने पर उन्होंने शुरुआत में धनिया, पत्ता गोभी एवं टमाटर की खेती छोटे स्तर पर प्रारंभ की। इन फसलों को स्थानीय बाजारों में बेचने पर उन्हें कृषि फसलों की तुलना में कम लागत में अधिक मुनाफा मिला। इसके पश्चात् उन्होंने उद्यानिकी फसल टमाटर और पत्तागोभी की खेती शुरु की।

यह भी पढ़ें… संतरे की करते हैं खेती, सालाना कमाते हैं 40 लाख रुपए से अधिक

उन्होंने नवीन ड्रिप तकनीकी एवं मल्चिंग पद्धति का उपयोग करते हुए आधा हेक्टेयर में टमाटर एवं आधा में पत्तागोभी की फसल लगाई। इससे उन्हें 100 से 150 क्विंटल पत्तागोभी एवं 175 से 200 क्विंटल टमाटर का उत्पादन हुआ। यह फसल स्थानीय बाजारों में बेचकर बलीराम को ढाई से तीन लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ।

यह भी पढ़ें… CM बोलें- योजनाओं से बदलेंगे प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं की जिंदगी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment