Ada Sharma New Movie : ब्लॉक बस्टर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) की अभिनेत्री अदा शर्मा कोई पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी द केरला स्टोरी अब तक की महिला प्रधान फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
IFFI फिल्म महोत्सव इस समय गोवा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कैथरीन जेटा जोन्स (catherine zeta jones) और माइकल डगलस (michael douglas) जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारे भाग ले रहे हैं। शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे बॉलीवुड और साउथ अभिनेता भी यहां उपस्थिति हैं।साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग यहां रखी गई थी, जो हाउसफुल थी। (Ada Sharma New Movie)
- Read Alaso : Adah Sharma Viral Video: स्वयंवर का ऐलान और शादी को लेकर यह क्या कह गई एक्ट्रेस अदा शर्मा, वायरल हो रहा वीडियो….
सभी को उम्मीद थी कि लीडिंग लेडी ‘अदा शर्मा’ इसमें शामिल होंगी, लेकिन अदा वहां मौजूद नहीं थीं। बार-बार प्रयास करने के बाद आखिरकार हम अदा से मिले और उससे पूछा कि आपने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल न होने का फैसला क्यों किया..? (Ada Sharma New Movie)
- Read Alaso : Tanisha Mukherjee Update : तनीषा मुखर्जी ने झलक दिखला जा में ‘हाय रामा’ ट्रैक पर जबरदस्त डांस प्रदर्शन से बिखेरा जलवा
इस पर अदा शर्मा ने कहा कि- मुझे IFFI में शामिल होना अच्छा लगता, लेकिन हम जंगल के बीच में अपनी अगली फिल्म ‘बस्तर’ के शेड्यूल में व्यस्त है, इसलिए हम सभी ने सोचा कि अगर मैं अपने किरदार में यहीं रहूं तो बेहतर होगा। ‘बस्तर’ (Bastar) अगले साल ‘द केरला स्टोरी’ के निर्माताओं के द्वारा ही रिलीज की जाएगी। (Ada Sharma New Movie)
- Read Alaso : GK Questions : ऐसा कौन सा जीव है, जो एक ही समय में अपनी एक आंख से आगे की तरफ और दूसरी आंख से पीछे की तरफ देख सकता है?
उन्होंने आगे कहा कि विपुल सर और सुदीप्तो सर ने मुझे एक ऐसे हिस्से में कास्ट किया है जो केरल स्टोरी में मेरे द्वारा निभाए गए किरदार से भी अधिक चुनौतीपूर्ण लगता है। मुझे उम्मीद है कि मैं नीरजा माधवन के साथ न्याय करूंगी। आपने ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ में जो देखा, यह उसके विपरीत है। (Ada Sharma New Movie)
- Read Alaso : Destination Wedding : क्या है डेस्टिनेशन शादी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों इसे लेकर कहनी पड़ी यह बात
कमांडो फ्रेंचाइजी से अपनी एक्शन छवि के लिए जानी जाने वाली अदा आगे एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपर हीरो की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। अदा एक बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज के सीजन 2 में और जल्द ही घोषित होने वाली दो और बड़ी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। (Ada Sharma New Movie)
- Read Alaso : Business Idea: कम लागत में अच्छा मुनाफा! खेती के साथ शुरू करे ये बिजनेस, होगी लाखों की कमाई….
अदा शर्मा अपने बॉलीवुड डेब्यू 1920 से लेकर अपने साउथ प्रोजेक्ट्स तक हर फिल्म में एक अलग अवतार के साथ सिनेप्रेमियों को आश्चर्यचकित करती हैं। (Ada Sharma New Movie)
- Read Alaso : Budhvar Ka Rashifal Aur Panchang : मिलेगी बड़ी खुशखबरी, दूर होगी सारी बाधाएं, आज इनकी हर हाल में पूरी होगी मनोकामना