प्रधानमंत्री आवास योजना में गंभीर लापरवाही बरतने पर जिले के प्रभात पट्टन जनपद पंचायत के सीईओ सुरेश इंदोरकर को नर्मदापुरम कमिश्नर मालसिंह ने निलंबित कर दिया है। गुरुवार को कमिश्नर ने जनपद सीईओ के निलंबन के आदेश दिए। उनके द्वारा किए गए गंभीर कदाचरण के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में सीईओ इंदोरकर का मुख्यालय कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बैतूल नियत किया गया है। निलंबन आदेश में बताया गया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रभात पट्टन इंदोरकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गंभीर लापरवाही की है। उल्लेखनीय है कि प्रभातपट्टन जनपद पंचायत की एक पंचायत में हाल ही में पीएम आवास का निर्माण कार्य ठेके पर कराए जाने का मामला भी सामने आया था। इसमें जिला पंचायत सीईओ द्वारा ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी।