Achievement : प्रदेश भर में छाई बैतूल की नेहा की कलाकृतियां, कमिश्रर ने सीएम और जनसंपर्क को किया ट्वीट

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    कौन कहता है कि आसमां में सुराग नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों… इन पंक्तियों में लिखे एक-एक शब्द को बैतूल नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने सच कर दिखाया है। श्रीमती गर्ग द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई एक से बढ़कर एक कलाकृतियों से ना सिर्फ शहर के चौक-चौराहे खूबसूरत नजर आने लगे हैं बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए बैतूल आए कमिश्रर नगरीय प्रशासन विभाग निकुंज कुमार श्रीवास्तव को भी बेहद प्रभावित किया।श्रीमती नेहा गर्ग की बनाई गई कलाकृतियों के छायाचित्रों को कमिश्रर श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्यप्रदेश जनसंपर्क को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे बैतूल दौरे के दौरान ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती गर्ग से मेरी मुलाकात हुई थी। उनके द्वारा 2 टन कबाड़ का सदुपयोग करते हुए शहर को सुंदर बनाने अपना अथक योगदान दिया है जो कि निश्चित रूप से प्रेरणादायक है। उन्होंने बैतूल सीएमओ अक्षत बुंंदेला और उनकी टीम की भी सराहना की है।

    कमिश्नर ने नेहा गर्ग को बताया असली हीरो

    नगरीय प्रशासन विभाग के कमिश्नर निकुंंज कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वच्छता के असली हीरो बैतूल में मेरी मुलाकात स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग से हुई। नेहा गर्ग एक कलाकार हैं और वेस्ट टू वेल्थ की अवधारणा पर आपके कार्य प्रेरणादायी है। नेहा गर्ग के साथ सीएमओ बैतूल और उनकी टीम को भी बधाई। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि आपने अपनी कला के माध्यम से बैतूल शहर के 2 टन कचरे को कबाड़ से जुगाड़ कांसेप्ट पर शहर के आकर्षक स्थल में परिवर्तित कर दिया। नेहा जैसे नागरिकों को नमस्कार।

    मुख्यमंत्री को भी किया टैग

    प्रदेश की नगर निगम और नगर पालिकाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण में आगे लाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे कमिश्रर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बैतूल दौरे के दौरान शहर भ्रमण किया था। शहर के चौक-चौराहों पर कबाड़ से जुगाड़ कांसेप्ट पर ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखकर सराहना की थी। इसके अलावा श्रीमती गर्ग ने उनसे मुलाकात कर कबाड़ से जुगाड़ कांसेप्ट पर चर्चा भी की थी।

    उन्हें यह कांसेप्ट इतना अच्छा लगा कि उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इन कलाकृतियों को भी शेयर किया। साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के अलावा जनसंपर्क मध्यप्रदेश और कलेक्टर बैतूल को भी टैग किया है। यह बैतूल के लिए बड़ी बात है कमिश्रर ने बैतूल की कलाकृतियों की सराहना की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment