Acer MUVI 125 4G: एसर (Acer) ने मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI 125 4G) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी किमत 1 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। देश में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वाहनों में ब्रांड का एंट्री लेवल ईवी है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डेवलोपमेन्ट और प्रोडक्शन ईबाइकगो (eBikeGo) के साथ किया है। एसर (Acer) ने भारत में लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन की दुनिया में अपनी शुरुवात की है। तो आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, फीचर्स के बारे में….
Acer MUVI-125-4G के बैटरी (Acer MUVI 125 4G)
एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI-125-4G) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 35.2Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें आपको रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है। ऐसे में आप इसे कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी की माने तो इस स्कूटर में लगे बैटरी पैक को महज 4 घंटे में आप फुल चार्ज कर सकते हैं।
Acer MUVI 125 4G की खासियत (Acer MUVI 125 4G)
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। वहीं इसमें 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी ऑफर करती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें आपको आरामदायक राइड के लिए फ्रंट में हाइड्रोलिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलता है।
- Also Read: Intresting Gk Questions : 12 केलों को 11 लोगों में बिना काटे कैसे बांटेंगे? दम है तो जवाब बताओ….
Acer MUVI-125-4G के फीचर्स (Acer MUVI 125 4G)
इलेक्ट्रिक स्कूटर एसर एमयूवीआई 125 4जी (Acer MUVI 125 4G) में आपको तीन कलर के साथ के साथ लॉन्च किया है। जिसमें पहला कलर व्हाइट, दूसरा ब्लैक और तीसरा ग्रे कलर शामिल हैं। इसमें फीचर्स अपको अलग-अलग कॉन्फिगरेशन वाली 4 इंच की एलसीडी स्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और 16 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स इस टू-व्हीलर में शामिल हैं।
- Also Read: Navratri Viral Video 2023 : गरबा पंडाल में डांस करती दिखीं दो भूतिया नन, Video देख उड़े लोगों के होश
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇