बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे (NH) पर बीती रात एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं मृत युवक का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पृथ्वीराज कासदेकर और हेमंत बारस्कर मंगलवार-बुधवार की रात चिचोली से हमलापुर आ रहे थे। इस बीच खेड़ी में स्थित वाटर पार्क के पास रात करीब 12 बजे उनकी बाइक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इससे पृथ्वीराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पृथ्वीराज के शव का आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि दोनों युवक ईंट भट्टे पर काम करते हैं। मृतक कोल्हूढाना का रहने वाला है।