बैतूल से सटे सोनाघाटी के पास सोमवार रात में एक स्लीपर कोच बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 5 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पंहुचाया गया। घटना रात्रि डेढ़ बजे के करीब की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से इंदौर जा रही नंदन स्लीपर कोच बस क्रमांक MP-22/P-3101 सोनाघाटी के पास एक ट्रक में जा घुसी। बस में बैठे यात्रियों ने बताया सामने से आ रही एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में बस में बैठे 5 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल पंहुचाया गया। घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है।