Accident On Bhopal NH : हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर बुरी तरह फंसा, एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, क्लीनर भी घायल

By
On:

Accident On Bhopal NH: Two trucks collided on the highway, the driver was badly trapped, pulled out after an hour's effort, the cleaner was also injured

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Accident On Bhopal NH : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मुलताई और बैतूल के बीच सोमवार सुबह 5.30 बजे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर केबिन के अंदर ही स्टीयरिंग में फंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा केबिन तक सिमट कर जा पहुंचा। जिसके कारण ड्राइवर स्टीयरिंग के साथ फंस गया।

Accident On Bhopal NH: Two trucks collided on the highway, the driver was badly trapped, pulled out after an hour's effort, the cleaner was also injured

इसकी सूचना पर तुरंत ही संजीवनी 108 सहित मौके पर मौजूद अन्य लोग पहुंचे। ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर बुरी तरह स्टीयरिंग में फंसा था। जिसके बाद सीट काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया है। इधर दुर्घटना के बाद ड्राइवर के पैर से अत्यधिक खून बह रहा था और दर्द से कराह रहा था। ऐसे में ड्राइवर को फंसी हुई अवस्था में ही इंजेक्शन देकर दर्द से निजात दिलाई गई और खून का बहाव रोका गया। फिलहाल ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे बैतूल रेफर किया गया है।

Accident On Bhopal NH: Two trucks collided on the highway, the driver was badly trapped, pulled out after an hour's effort, the cleaner was also injured

संजीवनी 108 के डॉक्टर महेश झलिये और योगेश पवार ने बताया कि आरटीओ बैरियर के पास बैतूल की ओर जा रहे एक ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर आनंद पुत्र आसाराम जैन (45 साल) को सुबह 5.30 बजे ट्रक चलाते हुए नींद की झपकी आई और दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद आनंद स्टीयरिंग में ही फंस गया।

लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आनंद को स्टीयरिंग और केबिन से बाहर निकाला गया। इस दौरान सीट काटकर आनन्द को बहुत मुश्किल बाहर निकाला गया। उनके पैर से लगातार खून बह रहा था। डॉक्टर झलिये ने उसे फंसी हुई अवस्था में ही इंजेक्शन दिए और खून रोका। दुर्घटना में आनंद के साथ क्लीनर गौरव जाटव (19 साल) निवासी मुरैना भी घायल है। फिलहाल आनंद को बैतूल रेफर किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News