Accident News : ट्रैक्टर की चपेट में आए युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया शव रख कर चक्काजाम

Accident News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार की रात बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर से कुचलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इससे खफा ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर सभी को शांत कराया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारणी क्षेत्र के ग्राम कुही का निवासी सुखदेव उइके उम्र 32 वर्ष मक्का परिवहन करने के कार्य में मजदूरी कर रहा था। रात में खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चालक जा रहा था। ट्राली में सुखदेव खड़ा था।

इसी दौरान मेहकार ग्राम के पास रानीपुर डैम की नहर की पुलिया के नीचे से गुजरते समय सुखदेव का सिर पुलिया से टकराया और वह नीचे गिर गया।

ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आया (Accident News)

इस बीच वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। बुरी तरह से कुचल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग गया।

खबर मिलते ही पहुंचे ग्रामीण (Accident News)

ग्रामीणों को जैसे ही खबर मिली, वे मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एएसपी और एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाइश दी।

पुलिस ने किया मामला दर्ज (Accident News)

इसके बाद ग्रामीण माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के द्वारा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment