
Accident News : बैतूल। जिले में मुलताई और बैतूल क्षेत्र में बीती रात हुए 2 सड़क हादसों में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा दोनों मामलों में जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई-छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित चिखली कलां में राम मंदिर के सामने बीती रात एक कार और बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। (Accident News)
छिंदवाड़ा जिले के डोडियाढाना का निवासी विजय पुत्र माखन शाह बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। (Accident News)

सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे तत्काल मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौप दिया गया। (Accident News)
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : 8-9 लोग जुआ खेल रहे थे, तभी पुलिस आ गई…एक जुआरी दौड़कर, पढ़े मजेदार जोक्स…
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक (Accident News)
दूसरा हादसा बैतूल-आठनेर मार्ग पर भरकावाड़ी और सूरगांव के बीच हुआ। यहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरा घायल है। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया। (Accident News)
- यह भी पढ़ें: Awaidh Coloney : बगैर अनुमति कॉलोनी काटने वालों की अब खैर नहीं, राजस्व मंत्री ने दिए यह निर्देश
दोस्त के साथ बैतूल आया था (Accident News)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को बैतूल-आठनेर मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में आठनेर गायत्री नगर आठनेर निवासी नारायण पिता शंकर धोटे (20) की मौत हो गई। नारायण शुक्रवार को देर शाम अपने दोस्त विपिन बघेल के साथ बैतूल आया था। (Accident News)
ओवरटेक करते समय हादसा (Accident News)
दोनों बाइक से आठनेर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि आठनेर मार्ग पर भरकावाड़ी के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक सवारों की गाड़ी गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। नारायण के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि विपिन घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। (Accident News)
नाश्ते की दुकान पर करता था काम (Accident News)
आठनेर के गायत्री नगर के वार्ड पार्षद डॉ. माथनकर ने बताया कि नारायण नाश्ते की दुकान पर काम करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। युवक के पिता खेती करते हैं, जबकि मां मजदूरी करती है। युवक शुक्रवार दोस्त की मां को रेलवे स्टेशन छोडऩे के लिए गया हुआ था और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। (Accident News)
- यह भी पढ़ें: LK Advani Bharat Ratna: बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇