Accident News: बैतूल। शनिवार दोपहर बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भरकावाड़ी में बड़ा हादसा घटित हो गया। सापना नहर की लाइनिंग के कार्य में लगी मिक्चर मशीन अचानक 11 केवी लाइन की चपेट में आ गयी। जिसके बाद मशीन में तेज करेंट फैलने के बाद आग लग गयी। मशीन का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। जानकारी मिली है कि घटना में मशीन का आपरेटर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग द्वारा सापना डेम के जरिये किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए नहर की लाइनिंग का कार्य कराया जा रहा है। आज ग्राम भरकावादी के समीप चल रहे काम के दौरान मिक्चर मशीन भी लगाई गई थी।
- यह भी पढ़ें: Moto G64 5G: Motorola ने उड़ाया गर्दा, ऑफर्स के साथ इतनी कम कीमत में मिल रहा दमदार स्मार्टफोन
कार्य के दौरान अचानक मशीन ऊपर से गुजर रही 11 के वी लाइन के संपर्क में आ गयी। और मशीन में तेज करेंट फैलने के साथ ही आग लग गयी। बताया जा रहा है कि इस घटना में मशीन आपरेटर बुरी तरह झुलस गया। घटना घटित होते ही मौके पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कम्प मच गया।
घायल मशीन ऑपरेटर को तुरन्त उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। आपरेटर के साथ अस्पताल आये मजदूर इतने ज्यादा घबराए हुए थे कि कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। जानकारी मिली है की घायल मशीन आपरेटर को आइसीयू में भर्ती किया गया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇