Accident News : (बैतूल)। जिले के चिचोली थानां क्षेत्र में बैतूल-आशापुर स्टेट हाईवे पर स्थित बोदी जुनावानी जोड़ पर 8 अगस्त को दोपहर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। यह ट्रैक्टर ट्रॉली महुपानी से ईंट भरकर आ रही थी। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक सहित 3 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में गौलागोंदी थाना झल्लार निवासी राहुल पांसे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रॉली में सवार गणेश बारस्कर, रामदेव बारस्कर और ट्रैक्टर चालक गणेश बारस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
- Also Read : Bhagva Anar : अब अमेरिका में धूम मचाएगा भारत का ‘भगवा अनार’, मिलेगी बेहतर कीमत, किसानों की बढ़ेगी आय
हादसे की सूचना पर चिचोली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी है। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक अत्यधिक शराब के नशे में था। इसी के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस की जांच के बाद ही हादसे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।