▪️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल-इंदौर फोरलेन नेशनल हाईवे पर परमंडल के पास आज दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही बुरी तरह फंस गया था। सूचना पर 100 डायल ने मौके पर पहुंच कर उसे निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई पहुंचाया।
डायल 100 के भोपाल कंट्रोल रूम में आज दोपहर 3.25 बजे सूचना मिली थी कि फोरलेन पर परमंडल गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस पर डायल 100 के कांस्टेबल पलक सोलंकी और पायलट यादव माटेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि दो ट्रक आपस में भिड़ गए हैं।
इसमें से एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक की केबिन में ही बुरी तरह फंसा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उसे बड़ी मशक्कत से अन्य लोगों के सहयोग से निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई पहुंचाया। वह बुरी तरह घायल हो गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है।
पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर से चुराया डीजल
दूसरी ओर मुलताई क्षेत्र में ही नेशनल हाईवे पर ग्राम मालेगांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर से अज्ञात चोरों ने डीजल चुरा लिया। बिहार निवासी टैंकर चालक मोहम्मद नईम ने बताया कि टैंकर लेकर जयपुर से रायपुर जा रहा था। गुरुवार रात में टैंकर लेकर मालेगांव के पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहां टैंकर खड़ा कर सो गया। सुबह उठ कर देखा तो टैंकर के डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ था। टैंक में भरा 400 लीटर डीजल अज्ञात चोर चुरा ले गया। चालक ने चोरी की शिकायत पुलिस थाने में की है।