accident and theft : आपस में भिड़े ट्रक, ड्राइवर बुरी तरह फंसा, 100 डायल ने निकाल कर पहुंचाया अस्पताल : टैंकर से 400 लीटर डीजल चोरी

▪️ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल-इंदौर फोरलेन नेशनल हाईवे पर परमंडल के पास आज दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही बुरी तरह फंस गया था। सूचना पर 100 डायल ने मौके पर पहुंच कर उसे निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई पहुंचाया।

डायल 100 के भोपाल कंट्रोल रूम में आज दोपहर 3.25 बजे सूचना मिली थी कि फोरलेन पर परमंडल गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस पर डायल 100 के कांस्टेबल पलक सोलंकी और पायलट यादव माटेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि दो ट्रक आपस में भिड़ गए हैं।

इसमें से एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक की केबिन में ही बुरी तरह फंसा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उसे बड़ी मशक्कत से अन्य लोगों के सहयोग से निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई पहुंचाया। वह बुरी तरह घायल हो गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है।

पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर से चुराया डीजल

दूसरी ओर मुलताई क्षेत्र में ही नेशनल हाईवे पर ग्राम मालेगांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर से अज्ञात चोरों ने डीजल चुरा लिया। बिहार निवासी टैंकर चालक मोहम्मद नईम ने बताया कि टैंकर लेकर जयपुर से रायपुर जा रहा था। गुरुवार रात में टैंकर लेकर मालेगांव के पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहां टैंकर खड़ा कर सो गया। सुबह उठ कर देखा तो टैंकर के डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ था। टैंक में भरा 400 लीटर डीजल अज्ञात चोर चुरा ले गया। चालक ने चोरी की शिकायत पुलिस थाने में की है।

Accident : पुलिया से गिर कर बाइक सवार की दर्दनाक मौत; कार में जिंदा जले युवक की हुई पहचान, शादी में आया था ससुराल, पुणे का है निवासी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment