accident and beating : बरेठा घाट में फिर पलटा ट्रक, खाई में फिंकाई प्याज की बोरियां; इधर युवक की जीजा और पिता ने की बेहरमी से पिटाई

◼️ नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे के बरेठा घाट पर हादसों का सिलसिला जारी है। गुरुवार दोपहर को यहां फिर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में भरी प्याज की अधिकांश बोरियां गहरी खाई में फिंका गईं। हालांकि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही सुरक्षित हैं। उधर पलासपानी गांव में एक युवक की उसी के पिता और जीजा ने जमकर पिटाई कर दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में एक ट्रक प्याज लेकर महाराष्ट्र से आगरा जा रहा था। दोपहर में यह ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बरेठा घाट में पलट गया। घाट पर लगी रेलिंग के कारण ट्रक खाई में तो नहीं गिरा, लेकिन उसमें भरी प्याज की काफी बोरियां खाई में फिंका गईं। साथ ही सड़क पर भी प्याज बिखर गई। खैरियत यह रही कि ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर दोनों सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि यदि रेलिंग नहीं होती तो ट्रक गहरी खाई में भरा सकता था। इससे एक बड़ा हादसा होना तय था। देखें वीडियो…

इधर शाहपुर ब्लॉक के ही पलासपानी गांव में एक युवक की उसके पिता और जीजा ने लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसने घटना की रिपोर्ट शाहपुर थाना में दर्ज कराई है। पीड़ित युवक जितेंद्र पिता इंद्रपाल परते उम्र 21 वर्ष ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। आज सुबह 8 बजे मैं घर पर था।

Read also… Crassula Plant : ‘पैसों के चुंबक’ के नाम से मशहूर है यह पौधा, मनी प्लांट से भी तेजी से दिखाता है असर, कर देता है पैसों की बारिश

मेरी बहन रितिका इवने एवं जीजा रिंकू इवने करीब 2 महीने से मेरे घर पर आकर रह रहे हैं। मैंने मेरे पापा इन्द्रपाल परते से कहा कि बहन रितिका एवं जीजा को जब यही रहना है तो किसी सरकारी जमीन या खेत में इनका घर बनवा दो। इसी बात पर मेरे पिता इन्द्रपाल परते एवं जीजा रिंकू इवने मुझे गालियां देने लगे। मैंने गाली देने से मना किया तो मेरे पिता जी ने वहीं पड़ी लकड़ी उठाकर मेरे सिर व पैर में मारी। जिससे मुझे सिर में खून निकलने लगा। साथ ही पैर में मूंदी चोट आई है।

Read also… Bus Accident : नेशनल हाइवे पर दौड़ रही बस का टूटा एक्सल, अगला पहिया फिंकाया, बाल-बाल बचे यात्री

जीजा रिंकू ने भी हाथ मुक्के से मारपीट की है। दोनों जाते-जाते बोल रहे थे कि अब अगर जमीन जायदाद की बात की तो जान से खत्म कर देंगे। घटना के बाद युवक शाहपुर पहुंचा और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है।

Read also… Accident on NH: नेशनल हाइवे पर बरेठा घाट में अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, ड्राइवर गंभीर घायल, 100 डायल ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment