बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सड़क के किनारे काम कर रहे युवक को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सरिताडोल बारंगबाड़ी में बारंगवाड़ी निवासी गणपत पिता मिट्ठू यादव (38) सड़क के किनारे काम कर रहा था। उसी बीच वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी। 108 एंबुलेंस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। टक्कर मारने वाला बाइक सवार मंगारा गांव का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Accident : नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक को कुचला, तीन लोग गंभीर घायल, पहुंचाया जिला अस्पताल