बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र में रविवार रात में श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में करीब लोग घायल हो गए वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुछ लोग गंभीर घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल बैतूल रैफर किया गया है। घायलों को पुलिस और 108 एम्बुलेंस ने भैंसदेही अस्पताल लाया। घायलों को अस्पताल लाने का कार्य सुबह तक चलता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपानगर से एक आयशर ट्रक में 100 लोग आ रहे थे। यह सभी भैंसदेही क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुप्तवाड़ा जा रहे थे। इसी बीच रात में गुप्तवाड़ा के पहले मजरवानी गांव के पास अंधे मोड़ में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
हादसे में 35 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को भैंसदेही अस्पताल लाने का कार्य शुरू हुआ। सुबह तक घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य जारी था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुछ लोग गम्भीर घायल हैं। उन्हें रात को ही जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डंपर ने ताप्ती घाट में स्विफ्ट को मारी टक्कर
खेड़ी-परतवाडा स्टेट हाइवे 43 पर रविवार शाम ताप्ती घाट में महारष्ट्र से रेत भरने जा रहे एक ट्राला क्रमांक एनएल-01/एडी-7786 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक ट्राला चलाकर बैतूल से नवापुर परिजनों को लेकर जा रही स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी-04/सीजे-4003 को टक्कर मार दी।
स्विफ्ट लगे बलून की वजह से केवल कार चालक संजय महस्की ही घायल हुए। उन्होंने खेडी पुलिस चौकी में ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्यवाही की मांग की है। ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर स्विफ्ट के चालक को जिला अस्पताल एमएलसी के लिए भेजा गया है।