बैतूल-आशापुर स्टेट हाइवे पर स्थित लेडदा घाट पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर वहां एक ट्रक खाई में पलट गया। इससे ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 ने उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 100 के नोडल प्वाइंट पर किसी राहगीर ने सूचना दी कि लेडदा घाट में एक ट्रक खाई में पलट गया है। इस पर डायल 100 पर तैनात एसआई केंडिया धुर्वे और पायलट मुकुंद पटवारी पर्सनल इवेंट लेकर मौके पर पहुंचे। निरीक्षण करने पर पाया कि ट्रक खाई में पलटा है। उसमें ड्राइवर घायल अवस्था में था।
ड्राइवर बालू भोलेनाथ ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह मोरखा से बुरहानपुर जा रहा था। लेडदा घाट में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इससे उसे चोट आई है। इस पर ड्राइवर को डायल 100 से इलाज के लिए भीमपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि लेडदा घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। यहां सुधार किए जाने की मांग को लेकर कई संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा चुके हैं और ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। बावजूद इसके वहां कोई सुधार आज तक नहीं हो पाया है और हादसों का सिलसिला लगातार जारी है।
Tragic Accident : बरेठा घाट में बाइक पर पलटा ट्रक, दबने से महिला की हुई मौत, मोटर साइकिल चालक गंभीर