बैतूल। मुलताई-छिंदवाड़ा पर ग्राम लेंदागोंदी जोड़ के आगे मार्ग से जा रही एक कार, चालक के नियंत्रण खो देने से अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया है। उसे अस्पताल लाकर इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह छिंदवाड़ा निवासी शेखर पिता श्रीकांत मेहरबान (39) कार से छिंदवाड़ा से मुलताई बैंक के काम से आ रहा था। सुबह 9 बजे के लगभग हाईवे पर ग्राम लेंदागोंदी जोड़ और खैरवानी के बीच तेज गति से जा रही कार चालक के नियंत्रण खो देने से अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे खंती में उतर गई।
दुर्घटना में चालक शेखर घायल हो गया। वहीं कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना पर एनएचआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची एंबुलेंस के डॉ. कमलेश रघुवंशी, ईएमटी संदीप इवनाती घायल शेखर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां घायल का उपचार किया गया।