बैतूल। जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूलबाजार थाना क्षेत्र में मिलानपुर टोल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में भरा गई। इससे बाइक चालक की मौत हो गई। बैतूल बाजार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है।
बताया जाता कि कुछ लोगों को आज सुबह नहर में एक लाल रंग की डिस्कवर मोटर साइकिल और शव पड़ा नजर आया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि मृतक कौन है। युवक लाल रंग की शर्ट पहने हैं।