Accident: माचना पुल की रेलिंग पर अटकी जीप, आधा हिस्सा था हवा में, भीतर बैठे लोगों की हालत हुई खराब, बाल-बाल बचे

• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल जिले के शाहपुर में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। माचना पुल को पार करते समय एक तूफान जीप को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे यह वाहन पुल की रेलिंग पर जाकर अटक गया। उस समय उसका आधा हिस्सा हवा में था। हादसे के दौरान वाहन के भीतर बैठे लोगों की हालत खराब हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर नगर में सोमवार रात को माचना पुल पर एक तूफान गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे यह जीप नदी में गिरते-गिरते बची। इस वाहन से रात 8.30 बजे शाहपुर जनपद के पहावाड़ी ग्राम से एक परिवार घोड़ाडोंगरी की ओर शादी कार्यक्रम में जा रहा था।

इस दौरान तूफान गाड़ी जैसे ही माचना नदी के किनारे पहुंची वैसे ही एक दूसरी गाड़ी टक्कर मरते हुए ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार से निकल गई। जिससे तूफान वाहन चालक अनियंत्रित होकर नदी की ओर चला गया। गाड़ी रेलिंग पर चढ़ गई। अगर रेलिंग नहीं लगी हुई होती तो गाड़ी माचना नदी के अंदर गिर जाती। जिससे बड़ी घटना घट सकती थी। हालांकि उस समय भी गाड़ी का आधा हिस्सा हवा में था। देखें वीडियो…👇

इससे भीतर बैठे लोगों की जान हलक में आ गई थी। गाड़ी में उस  करीब दर्जन भर लोग थे। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गाड़ी रेलिंग में फंस जाने से माचना नदी के दोनों और 15 से 20 मिनट तक जाम लगा रहा। तूफान गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके बाद ट्रैफिक चालू किया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment