बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे (NH) पर सोमवार को एक और हादसा हो गया। बैतूल के मुलताई नगर में वीआईपी स्कूल के सामने मार्ग से जा रही बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दम्पती गिरकर घायल हो गए।
महाराष्ट्र की सावनेर तहसील के ग्राम गड़ेगांव निवासी कवडू पिता इंदल कोल्हे (55), पत्नी शालूबाई को लेकर बाइक से मुलताई में रिश्तेदार के घर सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। सोमवार सुबह 11.30 बजे दरमियान हाईवे पर वीआईपी स्कूल के सामने कवडु की बाइक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में दोनों गिरकर घायल हो गए। सूचना पर दोनों घायलों को एनएचएआई (NHAI) की एंबुलेंस से अस्पताल इलाज के लिए लाया। कवड़ू के पैर और हाथ में, शालुबाई के कंधे और पैर में चोट आई। डॉक्टर ने इलाज कर दोनों को रेफर कर दिया है।
हेलमेट होने से बच गई जान
बाइक चालक कवडु हेलमेट पहने हुए था। अज्ञात वाहन की टक्कर से वह सीमेंट रोड पर गिर गया। जिससे हेलमेट के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हालांकि हेलमेट के कारण कवडु के सिर में चोट नहीं आई। जिससे उसकी जान बच गई।