बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे (NH) पर सोमवार रात में खेड़ी की ओर जा रही एक मोटर साइकिल बस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गम्भीर है। तीनों को उसी बस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गौनीघाट निवासी दिलीप धुर्वे, पवन परते और अंकित इवने सोमवार रात में बैतूल से अपने गांव वापस जा रहे थे। भडूस के पास उनकी बाइक चिचोली से आ रही एक निजी बस से टकरा गई। इससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए।
हादसे के बाद उसी बस से तीनों को बैतूल लाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि दिलीप और पवन की हालत गम्भीर है। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बैतूल-नागपुर नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में आज ही एक मां-बेटी की मौत हो चुकी है।