बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि में दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत भी गंभीर है। उसे शाहपुर अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर करने की तैयारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा कुंडी पंचायत के मरदानपुर गांव के पास रात्रि करीब 8.30 बजे हुआ। यहाँ ग्राम दौड़ी निवासी राजेश उइके (28) और मरदानपुर निवासी सुरेश पिता भैयालाल परते (28) की मोटर साइकिल में टक्कर हुई। राजेश भौंरा से बाजार करके वापस घर जा रहा था। जबकि सुरेश किसी काम से शाहपुर आ रहा था।
हादसे के सूचना तत्काल ही किसी राहगीर ने 100 डायल को दी। 100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ला रही थी। इस बीच रास्ते में ही राजेश की मौत की मौत हो गई। इधर सुरेश की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि उसकी स्थिति देख कर उसे भी जिला अस्पताल रैफर करने की तैयारी है।