बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। इससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर घायलों को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 100 के नोडल पाइंट पर आज राहगीरों से सूचना मिली थी कि लेड़दा घाट पर अनियंत्रित होकर एक पिकअप पलट गई है। इस पर डायल 100 पर तैनात एसआई केंडिया धुर्वे और पायलट मुकुंद पटवारी मौके के लिए रवाना हुए।
मौके पर पहुंचने पर पाया कि हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों ने बताया कि वे लोग हरदू से आ रहे हैं और मोहदा जा रहे थे। इसी बीच लेड़दा घाट पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस पर डायल 100 ने सभी घायलों को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में कमल बाबूलाल धुर्वे (48) बर्राढाना, गणेश भोंदे धुर्वे (32), बर्राढाना, लूडगा बाबूलाल धुर्वे (50), भोंदे बाबूलाल धुर्वे (60), रंगा भदन धुर्वे (42), कलंता जोंदा धुर्वे (40), अधिक उमेश धुर्वे (6) आदि घायल हुए हैं। इन सभी का उपचार चल रहा है।