Accident : तेज रफ्तार पिकअप पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

  • लवकेश मोरसे, दामजीपुरा
    बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। इससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर घायलों को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 100 के नोडल पाइंट पर आज राहगीरों से सूचना मिली थी कि लेड़दा घाट पर अनियंत्रित होकर एक पिकअप पलट गई है। इस पर डायल 100 पर तैनात एसआई केंडिया धुर्वे और पायलट मुकुंद पटवारी मौके के लिए रवाना हुए।

    मौके पर पहुंचने पर पाया कि हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों ने बताया कि वे लोग हरदू से आ रहे हैं और मोहदा जा रहे थे। इसी बीच लेड़दा घाट पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस पर डायल 100 ने सभी घायलों को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया।

    इस हादसे में कमल बाबूलाल धुर्वे (48) बर्राढाना, गणेश भोंदे धुर्वे (32), बर्राढाना, लूडगा बाबूलाल धुर्वे (50), भोंदे बाबूलाल धुर्वे (60), रंगा भदन धुर्वे (42), कलंता जोंदा धुर्वे (40), अधिक उमेश धुर्वे (6) आदि घायल हुए हैं। इन सभी का उपचार चल रहा है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment