छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम चिखली कला के पास मार्ग से जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक मार्ग के किनारे स्थित लगभग 6 फीट गहरी खंती में जाकर गिरी। दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक चालक घायल हो गया।
शुक्रवार दोपहर में ग्राम मयावाडी निवासी शिव कुमार पिता ओझा सलामे (30) ग्राम मयावाडी से दुनावा की ओर बाइक लेकर जा रहा था। दोपहर 3.30 बजे के लगभग छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम चिखली कला के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने मार्ग से जा रही अज्ञात कार ने शिव कुमार की बाइक को टक्कर मार दी।
Accident : नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने खाई 3 पलटी, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
तेज गति से जा रही कार की टक्कर से बाइक मार्ग के किनारे स्थित लगभग 6 फीट गहरी खंती में जाकर गिरी। दुर्घटना में शिवकुमार के चेहरे और हाथ पर चोट आई। दुर्घटना की सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के डॉ. कमलेश रघुवंशी और पायलट ने घायल शिवकुमार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां शिवकुमार का उपचार किया गया।