AC Buying Tips: गर्मी का मौसम यानी AC का मौसम। गर्मी धीरे-धीरे गर्मी अपने पूरे शबाब पर आ रही है। कई जगह तो इतनी ज्यादा गर्मी पड़ती है कि पंखे और कूलर कुछ भी काम नहीं करते। यदि आपको भी कूलर और पंखे गर्मी से राहत नहीं दिला पा रहे हैं, तो आप भी AC खरीदने का प्लान कर रहे होंगे।AC खरीदते समय कुछ ऐसी बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे बाद में पछताना नहीं पड़े। लोगों को लगता है कि सिर्फ कीमत को देखकर AC खरीदना सही होता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
- Also Read : Vastu Healthy Life: अच्छी सेहत पाना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें इन वास्तु टिप्स को अनदेखा
Best Air Conditioner में कौन से एसी आएंगे? (AC Buying Tips)
Window एयर कंडीशनर: यह जिस कमरे में लगा होता है आप उसी में इसका इस्तेमाल कर सकता है। विंडो एयर कंडीशनर सिंगल यूनिट होता है जिसे आप अपने घर के कमरे में लगवा सकते हैं।
Portable एयर कंडीशनर: इनका साइज काफी बड़ा होता है और इनकी आवाज भी जोरदार होती है। आमतौर पर इनका इस्तेमाल ऐसे घरों में किया जाता है जहां पर अलग-अलग हिस्सों में कूलिंग की जरूरत पड़ती है आप इन्हें किसी इवेंट के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Split एयर कंडीशनर: इन्हें खरीदने के बाद आपको इन्हें फिक्स करना पड़ता है और इसके बाद आप इन्हें उसी कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत 30 से 50 हजार के बीच होती है। स्प्लिट एयर कंडीशनर दो यूनिट से मिलकर बना होता है।
- Also Read : Desi Jugad Video: काम को आसान बनाने लोगों ने लगाए जबरदस्त जुगाड़, वीडियो देख बन जाओगे फैन
कौन सी स्पिल्ड या विंडो AC?
जो एसी खिड़की में लगे होते हैं, वे Window AC होते हैं और ये छोटे कमरे के लिए उपयुक्त होते हैं। ये पॉकेट फ्रेंडली होते हैं और इनका मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होता है। विंडो एसी आमतौर पर एक यूनिट में आते हैं, जिनका फेस कमरे के अंदर होता है और दूसरा खिड़की के बाहर होता है। वहीं स्प्लिट AC दीवार पर लगे होते हैं और कंप्रेसर को पाइप के माध्यम से कमरे के बाहर रखा जाता है। इनका इस्तेमाल बड़े कमरों के लिए किया जाता है। इनमें ज्यादा कूलिंग क्षमता होती है।
- Also Read : IAS Interview Questions : एक महिला सबको यह चीज दे सकती है, लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती…?
1, 2, 3 या फिर 5 स्टार एसी (पैसों की होगी बचत)
जानकारों के मुताबिक, अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला प्रोडक्ट लेते हैं तो यह बिजली की खपत कम करेगा। ऐसे में आपका बिजली का बिल कम आएगा और रुपयों की बचत होगी। 5 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट महंगे पड़ते हैं लेकिन लंबे समय में यह सस्ते पड़ते हैं।
- Also Read : IAS Interview Questions : इसे हम खा भी सकते हैं और पहन भी सकते हैं… बताइए क्या है इस अजब गजब चीज का नाम…?
इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर एसी
ऑपरेटिंग विधि के चलते, इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर अधिक टिकाऊ होते हैं और नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले में लंबे समय तक चलते हैं। एक अन्य फायदा यह है कि इन्वर्टर एसी में नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले कम आवाज होती है। हाईटेक इन्वर्टर एसी में एक ऑप्शन के तौर पर स्लीप मोड या क्वाइट मोड भी होता है, तो इन्वर्टर एसी खरीदना अच्छा होगा।
वारंटी और रिटर्न पॉलिसी (AC Buying Tips)
एसी खरीदते वक्त वारंटी का ध्यान देना चाहिए। कई बार लोग वांरटी को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही सर्विस सेंटर का भी ध्या देना चाहिए। इसके अलावा रिटर्न पॉलिसी की जांच करनी चाहिए।