
Aasman Me hogi Aatishbaji : गुरूवार 14 दिसम्बर की रात्रि में बेहद खास खगोलीय घटना (special astronomical event) होने वाली है। इस दिन शाम 7 बजे के पहले ही दूज के पतले हंसियाकार चंद्रमा के अस्त होने के बाद अंधेरे पूर्वी आकाश में जेमिनीड उल्का बौछार (geminid meteor shower) के दिखने की शुरूआत होगी।
आकाश की इस प्राकृतिक आतिशबाजी (natural fireworks) की जानकारी देते हुए नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Science broadcaster Sarika Gharu) ने बताया कि यह वर्ष की सबसे शानदार उल्का वर्षा (meteor shower) होगी। जिसमें प्रति घंटे लगभग 120 से 150 तक उल्काओं को देखने की संभावना रहगी। यह उल्का 35 किमी प्रति सेकंड के वेग से नीचे आते दिखेगी। (Aasman Me hogi Aatishbaji)
उल्का वर्षा देखने करना होगा यह (Aasman Me hogi Aatishbaji)
सारिका ने बताया कि इसे देखने के लिये शहर की रोशनी या स्ट्रीट लाइट से काफी दूर के क्षेत्र में जाकर किसी छत या साफ मैदान पर लॉन, कुर्सी या दरी पर लेट कर अथवा बैठ कर पूर्वी आसमान से देखना होगा। (Aasman Me hogi Aatishbaji)

अंधेरे में लगभग 30 मिनिट के बाद आपकी आंखें अनुकूल हो जाएंगी और आपको कुछ अंतराल पर उल्काएं दिखाई देने लगेंगी। यह बौछार रात भर चलेगी इसलिये धैर्य रखें। इसे देखने के लिये अलग से कोई यंत्र की आवश्यकता नहीं होती है। (Aasman Me hogi Aatishbaji)
- यह भी पढ़ें : Viral Chutkule: टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपये का फाइन, स्टूडेंट का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश…
मिथुन तारामंडल के सामने ही दिखती (Aasman Me hogi Aatishbaji)
सारिका ने बताया कि जेमिनीड उल्का बौछार का नाम जेमिनी तारामंडल (gemini constellation) से लिया गया है। क्योंकि उल्का की बौछार मिथुन तारामंडल के सामने से ही होती दिखती है। (Aasman Me hogi Aatishbaji)
इसलिए होता है उल्कापात (Aasman Me hogi Aatishbaji)
जेमिनीड उल्कापात उल्कापिंड 3200 फैथान के कारण होता है। जब पृथ्वी इसके द्वारा छोड़े गये धूल से होकर गुजरती है तो धूल एवं चट्टान हमारे वायुमंडल (Atmosphere) के ऊपरी भाग के संपर्क में आकर जल जाती है। यह हमें उल्का बौछार के रूप में दिखाई देती है। (Aasman Me hogi Aatishbaji)
- यह भी पढ़ें : Jugaad of Making Tea: शख्स ने जुगाड़ लगाकर पानी गर्म करने की रॉड से बनाई चाय, वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स
यह सावधानी बरतना जरुरी (Aasman Me hogi Aatishbaji)
तो हो जाइएं तैयार आकाशीय आतिशबाजी को देर रात तक देखने के लिये। हालांकि इस आतिशबाजी को देखने के मोह में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आप कतई न भूले। उल्कापात देखने जाते समय गर्म कपड़े और कम्बल जरुर साथ ले जाएं क्योंकि ठंड बहुत है। (Aasman Me hogi Aatishbaji)
- यह भी पढ़ें : Tenduye Ki Dahshat : बार-बार दिख रहा तेंदुआ, शहर में भारी दहशत, अफसरों से मिले नपा अध्यक्ष
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com