Aaj ke sona chandi bhav: इस सप्ताह की शुरूआत सोना-चांदी के दामों में मामूली बदलाव के साथ हुई है। सोने के दामों में जहां मामूली गिरावट आई है वहीं चांदी के दाम थोड़े बढ़े हैं। हालांकि अभी भी इनके दाम काफी अधिक बने हुए हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह के आखरी कार्यदिवस शुक्रवार को तेजी के साथ शुरूआत होने के बाद सोना-चांदी के दाम थोड़े गिरे थे, लेकिन आज चांदी के दामों में इजाफा हुआ है।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन मुंबई द्वारा आज 3 मार्च 2025 को जारी रेट के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 85020 रुपये हैं। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 84680 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 77878 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 63765 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 49737 रुपये हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 93653 रुपये हैं।
शुक्रवार को यह थे सोना-चांदी के रेट
शुक्रवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 85114 रुपये से शुरू होकर 85056 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 84773 रुपये से शुरू होकर 84715 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 77964 रुपये से शुरू होकर 77911 रुपये पर बंद हुए थे। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 63836 रुपये से शुरू होकर रात में 63792 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 49792 रुपये से शुरू होकर 49758 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 93601 रुपये से शुरू होकर 93480 रुपये पर बंद हुए थे।
गुरुवार को यह थे सोना-चांदी के भाव
गुरुवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 85738 रुपये से शुरू हुए थे और रात में 85593 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 85395 रुपये से शुरू होकर 85250 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 78536 रुपये से शुरू होकर 78403 रुपये पर बंद हुए थे। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 64304 रुपये से शुरू होकर 64195 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 50157 रुपये से शुरू होकर 50072 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 95725 रुपये से शुरू होकर 95048 रुपये पर बंद हुए थे।
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।