Gold-Silver Price Today (11 November 2022): शादियों के सीजन शुरू होते ही सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी देखी जा रहा है।आज भी सोने के दाम मे जबरदस्त उछाल आया है। यदि आप शादी के लिए गहनाें को खरीदना चाहते है तो ये ही सबसे सही समय है, क्योंकि अब माना जा रहा है कि सोेने और चांदी के भाव ऊंची उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं। रुपये में डॉलर के मुकाबले 9 सालों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है। गुरुवार को अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आए, जिसमें सुधार रहा है, जिसके चलते डॉलर इंडेक्स गिर गया है। इसका सीधा असर आपकी शादी की शॉपिंग पर होने वाला है, क्योंकि सोने-चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं। बाजार में 22 कैरेट गोल्ड जहां 51,300 के लेवल पर चल रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 47,100 के पार चली गई है।
ये है वायदा बाजार के हाल
MCX पर आज शुक्रवार की सुबह 10:16 बजे गोल्ड फ्यूचर 34 रुपये या 0.07% की हल्की बढ़त के साथ 52,143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसका एवरेज प्राइस 52,113.42 रुपये प्रति यूनिट पर चल रहा था जबकि इसकी क्लोजिंग 52,109 रुपये पर हुई थी।
MCX पर सिल्वर फ्यूचर में 144 रुपये या 0.23% की तेजी के साथ 62,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। इसका एवरेज प्राइस 61,941.14 रुपये पर दर्ज किया गया। जबकि इसकी क्लोजिंग 61,911 रुपये पर हुई थी।
- Also Read : Toyota की सस्ती CNG गाड़ी लेने मची होड़, मात्र 25 हजार में हो रही बुक, 28 का माइलेज के साथ दमदार मजबूती
IBJA के अनुसान सेाने के भाव
इंडिया में ऑफिशियल वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट पर क्या चल रहे हैं।
Gold Jewellery Retail Selling Rate
– Fine Gold 24 KT (999)- 5,151
– 22 KT- 5,028
– 20 KT- 4,585
– 18 KT- 4,173
– 14 KT- 3,323
– Silver (999)- 61,200
टिप: ऊपर दिए गए सोने के भाव प्रति ग्राम पर हैं। इसके साथ ही जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है।
- Also Read : Honda ला रहा डैशिंग लुक वाली दमदार बाइक, फीचर्स ऐसे कि Bullet के छूट जाए पसीने-Honda CL500
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना
- 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
- 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
- 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
- 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
- 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
- 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
- 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
- 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी
- Also Read: Dulha Dulhan ka Video: ‘मुंह दिखाई’ पर दुल्हन को चेहरा देखते ही चीखने लगा दूल्हा, दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हो गया वायरल