▪️पंडित मधुसूदन जोशी
प्रतिदिन पंचाग एवं राशिफल (09 दिसंबर 2023)
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
ऊं गं गणपतये नम:
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) कार्तिक माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष माह
तिथि- द्वादशी अहोरात्र
दिन- प्तशनिवार, सूर्य प्रविष्टे 23 मार्गशीर्ष गते
नक्षत्र- चित्रा 10:42:01, तत्पश्चात-स्वाति
योग- शोभन 23:35:34
करण- कौलव 18:57:29
सूर्य- वृश्चिक राशिगत
चंद्र- तुला राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 07:03:21
सूर्यास्त- 17:23:11
दिन काल- 10:19:49
रात्री काल- 13:40:52
चंद्रास्त- 14:41:52
चंद्रोदय- 28:12:55
राहू काल- 09:38-10:56 अशुभ
यम घंटा- 13:31-14:48 अशुभ
अभिजित- 11:53-12:34 शुभ
दिक-शूल- पूर्व,दक्षिण-पूर्व दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज शनिवार के दिन घी-गुड़ खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज द्वादशी तिथि के दिन पोई का साग खाना वर्जित है। इससे शरीर में रोग होता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchangh)
शुभ- 08:10 – 09:38
चर- 12:13 – 13:31
लाभ- 13:31 – 14:48
अमृत- 14:48 – 16:06
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
लाभ- 17:23 – 19:06
शुभ- 20:48 – 22:31
अमृत- 22:31 – 24:14
चर- 24:14 – 25:56
लाभ- 29:21 – 31:04
किस होरा में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शनि- 07:03 – 07:55
बृहस्पति- 07:55 – 08:47
मंगल- 08:47 – 09:38
सूर्य- 09:38 – 10:30
शुक्र- 10:30 – 11:22
बुध- 11:22 – 12:13
चन्द्र- 12:13 – 13:05
शनि- 13:05 – 13:57
बृहस्पति- 13:57 – 14:48
मंगल- 14:48 – 15:40
सूर्य- 15:40 – 16:32
शुक्र- 16:32 – 17:23
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
बुध- 17:23 – 18:32
चन्द्र- 18:32 – 19:40
शनि- 19:40 – 20:48
बृहस्पति- 20:48 – 21:57
मंगल- 21:57 – 23:05
सूर्य- 23:05 – 24:14
शुक्र – 24:14 – 25:22
बुध- 25:22 – 26:30
चन्द्र- 26:30 – 27:39
शनि- 27:39 – 28:47
बृहस्पति- 28:47 – 29:56
मंगल- 29:56 – 31:04
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने ऑफिस में सभी लोगों के साथ बहुत ही प्रेम और सौहार्द से काम करें, छोटी-छोटी बातों पर किसी से भी किसी बात पर कोई विवाद ना करें, अन्यथा आप परेशानी में फंस सकते हैं। अपने कार्य के बीच में अपने घमंड को ना आने दें अन्यथा सामने वालों से आपका झगड़ा हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपका अच्छा काम चलेगा। आपका कार्य भी बहुत अच्छा रहेगा जिसमें आपको लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है। यदि आपका कोई कार्य न बने तो उस पर आप क्रोध न करें। युवा जातकों की बात करें तो वह अपने धन की बर्बादी कर सकते हैं जिसके कारण आप आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं। आपके परिवार में यदि किसी का जन्मदिन इत्यादि है तो उसे धूमधाम से मनाने का प्रयास करें तथा मौज मस्ती भी करें। स्वास्थ्य को लेकर दिन वैसे तो ठीक रहेगा परंतु आप थोड़ा सा सावधान रहें, क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर आप फिर से बीमार पड़ सकते हैं। धार्मिक क्षेत्र में या धार्मिक कार्यों में भी अपनी रुचि थोड़ी सी बढ़ाएं। यदि आपके घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है तो उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा कार्यों में हाथ बंटा सकते हैं। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।
- यह भी पढ़ें : GK Quiz : वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?
2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। जो लोग फाइनेंस से जुड़े हुए नौकरी करते हैं उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परंतु आप अपने धैर्य से सभी परेशानियों का हल निकाल सकते हैं। व्यापार करने वाले जातको की बात करें तो अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए धन का निवेश कर सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपका कारोबार अच्छी उन्नति करेगा। आपको दाम्पत्य जीवन में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। युवा जातको की बात करें तो आपको अपना करियर बनाने के लिए बहुत अधिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हार्ट बॉडी का सबसे मुख्य पार्ट है, हार्ट के रोगियों को अपने खानपान पर ध्यान रखना होगा, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ सकता है। आप समाज की सेवा को अधिक समय देने का प्रयास करें। यदि आपके घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है तो आप उसमें अच्छी तरह से भाग लेने का प्रयास करें। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – केसरी है।
3 मिथुन राशि :- आज आपका मन बहुत अधिक अशांत रहेगा। आप अपने मन को शांत रखने के लिए किसी महत्वपूर्ण कार्य में ध्यान लगाए, जिससे आपको आय भी अधिक प्राप्त हो, परंतु आपकी आय बढ़ाने के साथ-साथ आपके खर्च भी बहुत अधिक बढ़ सकते हैं। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कारोबार में अपने पार्टनर के साथ में किसी भी प्रकार के बाद विवाद से बचे रहें। आप अपनी नगदी के मामले में रकम आवश्य गिनें, युवा जातकों की बात करें तो आप घर में जोश के साथ में काम करें। यदि आप सैन्य विभाग में भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी वाणी पर संयम रखें, किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहें, सबके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें। यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो आप थोड़ा सा सावधान रहें, अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। बिना डॉक्टर के सलाह के कोई भी दवाई ना खाएं। आपको अपने मित्रों का और आपके सहयोगियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: सुपरस्टार का बेटा बना IAS, नौकरी के साथ 10-12 घंटे की पढ़ाई, फिर ऐसे किया UPSC में टॉप
4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आप अपने कार्य के प्रति उत्साहित रहेंगे, परंतु आपमें आत्मविश्वास की कुछ कमी देखने को मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को चलाने के लिए अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें। तभी आपके ग्राहक ज्यादा से ज्यादा बढ़ेंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाने का प्रयास करें, यही विनम्रता का स्वभाव आपके लिए व्यापार में लाभ दिलाएगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी वाणी को बहुत ही अधिक मृदुल बनाए रखें, यही मृदुल स्वभाव आपको लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बन सकता है। आपके परिवार में कोई शुभ काम हो सकते हैं। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। सेहत की बात करें तो यदि आपको सांस लेने में दिक्कत है या किसी प्रकार की एलर्जी है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाएँ, घर की देसी दवाइयां में ना पड़ें। आप आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं, परंतु आप जब पुराने दिनों को याद करेंगे तो फालतू खर्चों के कारण जो आपने धन अधिक व्यय किया है, यह उसी का परिणाम है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।
5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने ऑफिस में पारिवारिक वातावरण मिल सकता है, जिससे आपके रुके हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो सकते हैं। आपके सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फुटकर व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करना होगा, तभी आपको सफलता की प्राप्ति मिल सकती है। आप अपने घर के छोटे बच्चों को और अधिक खुश करने के लिए कोई छोटे बच्चों वाले गेम खिलवना बांट सकते हैं, जिससे उनके दिमाग का विकास हो सके। आपके परिवार में आपके सगे संबंधी या चाचा से किसी प्रकार से संपत्ति का वाद विवाद हो सकता है। समाज की भलाई के लिए कार्य करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप सामाजिक कार्यों को करने में बहुत अधिक बिजी रहेंगे। सेहत की बात करें तो यदि आपको पेट से संबंधित कोई समस्या है तो, आपको उसमें आराम मिल सकता है, परंतु आप अपना परहेज जारी रखें। तभी आप जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।
- यह भी पढ़ें : Yash Film Toxic : KGF के बाद नई फिल्म Toxic में धूम मचाने आ रहे ‘रॉकी भाई’, लुक देख आप भी हो जाएंगे फैन
6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपनी नौकरी के लिए बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं, परंतु आप परेशान ना हों, आप लोगों की स्थितियां जल्दी ही ठीक होती नजर आ रही हैं। व्यापारियों की बात करें तो व्यापारियों की स्थिति में जल्दी ही परिवर्तन हो सकता है। लेकिन उन्हें बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। उन्हें अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। युवा जातकों के दिल को चोट पहुंच सकती है, परंतु आप ज्यादा क्रोध न करें ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें और अपने स्वभाव में मधुरता लायें। यदि आपके परिवार में किसी प्रकार का कोई वाद विवाद होता है तो आपको वह वाद विवाद सुलझाना पड़ सकता है, इसका निर्णय आप निष्पक्ष होकर ही लीजिए। मौसम के बदलने के कारण मौसम में उमस हो सकती है, इसीलिए आप बाहर निकलते समय अपने फेस को कवर करके और चश्मा पहनकर बाहर निकलें, अन्यथा आपको किसी प्रकार की एलर्जी भी हो सकती है। यदि आप अपना घर परिवार में मान सम्मान पाना चाहते हैं तो आपको भी दूसरों को मान सम्मान देना चाहिए। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने ऑफिस के कार्य के लिए कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। आप अपने ऑफिस में मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं। आपके सहकर्मी आपको परेशान करेंगे तथा आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। आपके ऑफिस में स्टाफ के कम होने से भी तनाव बना रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी जातक मैनेजमेंट के साथ-साथ कार्य स्थल की साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें, क्योंकि किसी भी व्यापार में साफ सफाई से ही ग्राहक आकर्षित होते हैं, इससे आपकी आर्थिक आमदनी भी बढ़ सकती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए अच्छा दिन रहेगा। उनकी मानसिक तनाव में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों की दैनिक आय में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके परिवार में या कुटुंब में कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है या किसी कीर्तन का भी आयोजन हो सकता है जिसमें आप अपने परिवार के साथ बहुत अधिक आनंद लेंगे। सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। उसमें यदि धन की आवश्यकता पड़े तो आप पीछे ना हटें, उसमें बहुत ही आनंद के साथ सहभागी बनें। आप अपने खानपान में विशेष ध्यान रखें। आपको अपच तथा बदहजमी की शिकायत हो सकती है इसके कारण आपको गैस से परेशानी हो सकती है। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।
- यह भी पढ़ें : Brain Teaser: गणित के इस सवाल को देख अच्छे-अच्छे जीनियस ने मान ली हार, क्या 10 सेकंड में दे सकते है सही जवाब
8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। यदि आप सैन्य विभाग में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। जहां तक पहले से ही सैन्य विभाग में कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। मेडिकल लाइन में काम करने वाले जातकों के लिए या मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले जातकों के लिए भी बहुत अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आप फर्मा में अपनी पूंजी का निवेश कर सकते हैं, इससे आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। आप अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों की बातों को पूरा सुने बिना ना बोलें, अन्यथा वह आप पर नाराज हो सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी की बातों को बहुत अधिक महत्व दें और महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे राय भी लें। उनकी राय आपके लिए बहुत अधिक कारगर साबित हो सकती है। आपके खान पान की बात करें तो आप अपने खान-पान में खुश्क चीजों को खाने से परहेज करें। तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें, इससे आपके पेट को भी आराम मिलेगा और यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा रहेगा। आप सामाजिक कार्य करने के लिए बहुत अधिक उत्साहित हो सकते हैं। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आप अपने सहयोगियों के आपसी सहयोग का ही व्यवहार करें, ऐसा करना आपके लिए लाभकारी होगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। फुटकर के व्यापारी सोचा हुआ मुनाफा कमाने में कुछ पीछे रह सकते हैं, इसे लेकर आप तनाव न लें, सभी समस्याएं जल्दी ही हल हो जाएंगी। आप अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई नई योजनाएं बनाएं, जिससे आपके व्यापार में अधिक बढ़ावा मिल सके। आप अपने परिवार की बुजुर्ग महिलाओं या मां के समान महिलाओं की जरूरत का विशेष ध्यान रखें, उनके साथ में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें, जिससे वह बहुत अधिक प्रसन्न होंगे। यदि आपका किसी प्रकार का कोई ऑपरेशन इत्यादि होना है, डॉक्टर के दिए गए निर्देश के अनुसार ही कार्य करें। सहयोगियों की कमी के चलते आपके ऊपर कार्य का भार बहुत अधिक हो सकता है, इसके कारण आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं, इसीलिए आप धीरे-धीरे आराम से कार्य करें, अन्यथा आपको थकावट भी हो सकती है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।
- यह भी पढ़ें : Soundarya Sharma Big Update : अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा बनी मां, घर में आया नया मेहमान, खुशियों का नहीं ठिकाना
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका मिला-जुला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने ऑफिस में कार्य करने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ सकता है। आपके ऑफिस में आपका कार्य आपको बहुत अधिक परेशान करने वाला रहेगा। जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी अपने लाभ के प्रति अपना पूरा फोकस बनाकर रखें। सभी को व्यापार में उन्नति की प्राप्ति हो सकती है। अन्य व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर से संबंधित कार्य करने वाले व्यापारियों को बहुत अच्छे लाभ की प्राप्ति हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो यदि आपने कोई नया व्यवसाय शुरू किया है तो उसके लिए आप बहुत अधिक सावधान रहें तथा बहुत अधिक मेहनत करें, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपका अपने परिवार में किसी से विवाद हो गया है या आपसी संबंध बिगड़ गए हैं तो उन संबंधों को आप ऐसे ही ना पड़े रहने दें, उन्हें संभालने का प्रयास अवश्य करें। ऐसा करना आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी रहेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपके स्वास्थ्य की विपरीत परिस्थितियां हो सकती हैं। आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें, थोड़ी सी भी परेशानी होने पर लापरवाही ना करें, डॉक्टर को अवश्य दिखाएं। दिन आपका कुछ खट्टा मीठा रहने वाला है, इससे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि आप अपने परिवार में संबंधों को बनाए रखना जारी रखें और लोगों से मिलते जुलते रहें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।
11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका मिला जुला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको अपने ऑफिस के नियमों का पालन करना चाहिए, अन्यथा आपके ऑफिस में छोटी-छोटी बातों को लेकर किसी प्रकार का वाद विवाद हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। परंतु परेशान ना हो, जल्दी ही आपका कारोबार उन्नति करेगा। ऐसी छोटी-छोटी परेशानियां तो व्यापार में आती ही रहती हैं, इसलिए आपको किसी प्रकार से विचलित नहीं होने के बजाए धैर्य रखना चाहिए। यदि आपकी वाणी में सौम्यता नहीं रहेगी तो आपके व्यापार में परेशानियां आ सकती हैं, जिसका असर आपके व्यापार पर भी पड़ेगा। आप अपने पुराने रोगों से थोड़ा सम्भल कर रहें, अन्यथा आपके पुराने रोग आपको फिर से परेशान कर सकते हैं। आपके परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होने की आशंका है, परंतु आप अपने व्यवहार से सभी बातों को हल कर लेंगे। विद्यार्थियों की बात करें तो उनकी भौतिक क्षमता का विकास होगा। जिससे आपके परिवार के लोग आपसे बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा तथा जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।
- यह भी पढ़ें : Tenduye Ne Kiya Shikaar : तेंदुए ने किया दो बछड़ों का शिकार, एक मौके पर मिला, दूसरा ले गया, दूसरा ले गया साथ
12 मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने घर के और अपने परिवार के लोगों के हेड बने रहेंगे। आप एक साथ कई कार्यो को करने में सक्षम रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो सकता है जिससे आप परेशान हो सकते हैं और आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपना कुछ समय अपने मित्रों और सगे संबंधियों के साथ बिताने का प्रयास करें इससे आपका मानसिक तनाव कुछ कम होगा इससे आपका मूड भी बदल जाएगा। आपके परिवार में यदि सास बहू का किसी बात पर झगड़ा हो तो छोटी सी बात को बड़ा न होने दें, बात को दबाने की कोशिश करें, उखाड़ने की नहीं। घर के मामले को शांति से निपटाने का प्रयास करें, तनाव से नहीं। आपकी सेहत की बात करें तो आपको सर दर्द बहुत अधिक परेशान कर सकता है, इसलिए आप किसी प्रकार का तनाव न लें, अपने मन को फ्री रखें। आपके मित्र आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं, परंतु आपको अपने मित्रों को नाराज नहीं होने देना है उन्हें मनाने का प्रयास करना चाहिए। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।
आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
सत्यमेव व्रतं यस्य दया दीनेषु सर्वदा।
कामक्रोधौ वशे यस्य स साधु: – कथ्यते बुधै:॥
भावार्थ :- ‘केवल सत्य’ ऐसा जिसका व्रत है, जो सदा दीन की सेवा करता है, काम-क्रोध जिसके वश में है, उसी को ज्ञानी लोग ‘साधु’ कहते हैं। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही
मोबाइल: 9406950313