Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : सूर्य देव की कृपा से इन राशि वालों के रूके काम होंगे पूरे, यहां देखें शुभ मुहूर्त और पंचांग

Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : शनि देव की कृपा से इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत, होंगे सभी कार्य पूरे, देखें आज का पंचाग

▪️पंडित मधुसूदन जोशी

Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।

प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (17 दिसंबर, 2023)

ऊं गं गणपतये नम:
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह,
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष माह
तिथि- पंचमी 17:32:36, तत्पश्चात-षष्ठी
दिन- प्तरविवार, सूर्य प्रविष्टे 02 पौष गते
नक्षत्र- धनिष्ठा 26:53:26
योग- हर्षण 24:34:21
करण- बालव 17:32:36, तत्पश्चात-कौलव
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- मकर 15:43:47, तत्पश्चात-कुम्भ राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण,
सूर्योदय- 07:08:35
सूर्यास्त- 17:25:32
दिन काल- 10:16:56
रात्री काल- 13:43:38
चंद्रोदय- 11:02:05
चंद्रास्त- 22:07:26
राहू काल- 16:08-17:26 अशुभ
यम घंटा- 12:17-13:34 अशुभ
अभिजित- 11:56-12:38 शुभ
पंचक- 15:44 से अहोरात्र अशुभ
दिक-शूल- पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम दिशा अशुभ

दिशा शूल शुभ हेतु- आज रविवार के दिन पान खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष- आज पंचमी तिथि के दिन बेल का फल खाने से कलंक लगता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)

दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

चर- 08:26 – 09:43
लाभ- 09:43 – 10:59
अमृत- 10:59 – 12:17
शुभ- 13:34 – 14:51

रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

शुभ- 17:26 – 19:08
अमृत- 19:08 – 20:51
चर- 20:51 – 22:34
लाभ- 26:00 – 27:43
शुभ- 29:26 – 31:09

किस होरा में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।

दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

सूर्य- 07:09 – 08:00
शुक्र- 08:00 – 08:51
बुध- 08:51 – 09:43
चन्द्र- 09:43 – 10:34
शनि- 10:34 – 11:26
बृहस्पति- 11:26 – 12:17
मंगल- 12:17 – 13:08
सूर्य- 13:08 – 13:59
शुक्र- 13:59 – 14:51
बुध- 14:51 – 15:43
चन्द्र- 15:43 – 16:34
शनि- 16:34 – 17:26

रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

बृहस्पति- 17:26 – 18:34
मंगल- 18:34 – 19:43
सूर्य- 19:43 – 20:51
शुक्र- 20:51 – 22:00
बुध- 22:00 – 23:09
चन्द्र- 23:09 – 24:17
शनि- 24:17- 25:26
बृहस्पति- 25:26 – 26:35
मंगल- 26:35 – 27:43
सूर्य- 27:43 – 28:52
शुक्र- 28:52 – 30:01
बुध- 30:01- 31:09

आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

1 मेष राशि- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपका कोई कार्य अधूरा रह सकता है, उसके लिए आप किसी को दोषी न ठहराएं बल्कि अपनी कमियों को तलाश करने का प्रयास करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो तेल के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। बल्कि अन्य तरह के व्यापार को करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा। अपने कार्य के प्रति आप ईमानदार रहें, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आवंटित कार्य पूरी सोच समझकर और ध्यान से करें यदि आपको अपने माता-पिता की सेवा करने का मौका मिले तो अपने हाथ से न जाने दें, उन्हें खुश रखने का आप भरपूर प्रयास करें। सेहत की बात करें तो आप अपनी सेहत के लिए सावधान रहें, बदलते मौसम से बच कर रहें, अन्यथा आपको सर्दी, जुकाम इत्यादि परेशान कर सकती है। नींद की कमी न होने दें, पूरी नींद लें, तभी आपकी सेहत स्वस्थ रह सकती है। यदि आप समाज की भलाई के लिए कुछ कार्य करते हैं तो समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद अवश्य करें। एक दूसरे की मदद से ही समाज चलता है। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप ऑफिस में विवादों को सुलझाने के प्रयास में ही लगे रहेंगे। आपके इस कार्य से आपके ऑफिस के अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप अपने आपको इन सब झंझटों से बचा कर रखें, अन्यथा आप खुद भी उसमें उलझ सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात कर रहे हैं तो व्यापारी अपने गोदाम में स्टॉक के निगरानी करते रहें और जांच करते रहें, अन्यथा आपके कर्मचारी आपको धोखा भी दे सकते हैं और आप परेशान हो सकते हैं। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने मनपसंद कार्य को करने में अपना समय बिताएं, अन्य कार्यों को करने में आपका मन नहीं लगेगा और आपका समय बर्बाद होगा। आपका अपने परिवार की ओर से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। आप अपने परिवार के साथ खुशियों को अच्छे से मनायें। सेहत की बात करें तो आपको किडनी से संबंधित कोई बीमारी परेशान कर सकती है। किडनी के रोगों से आप अलर्ट रहें। अपने खान पान पर कंट्रोल रखें, तला भुना खाना ना खाएं, अन्यथा आपको बहुत अधिक परेशानी हो सकती है। ओवर कॉन्फिडेंस अधिक अच्छा नहीं होता है, ओवर कॉन्फिडेंस के कारण ही गलतियां होती हैं, इसलिए आप ओवर कॉन्फिडेंस में ना रहें। शुभ अंक – 3 हर शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो बेरोजगार जातकों को नौकरी पाने की दिशा में जो भी प्रयास कर रहे हैं वे पूरे होंगे, उन्हें अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, नौकरी में आपको प्रमोशन के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी और आपकी मेहनत सफल होगी। व्यापारी जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को अच्छे ग्राहक मिलने की संभावना है, जो लंबे समय तक की खरीद कर सकते हैं, जिसमें आपको फायदा भी ठीक-ठाक होगा। युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना चाहिए, अन्यथा आपके गुस्से के कारण कोई बनता हुआ कार्य भी बिगड़ सकता है। आपके घर की जिम्मेदारियां बहुत अधिक परेशान कर सकती हैं। यदि आप अपने घर की जिम्मेदारी उठाते हैं तो अपने घर की जिम्मेदारियां को आनंद के साथ उठाएं। आपकी सेहत की बात करें तो आप संतुलित भोजन करें और पौष्टिक खाना खाएं। सिर से संबंधित समस्या है तो आपको परेशानी हो सकती है, इसीलिए आप हल्के रेशे वाला खाना खाएं पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं, समाज में आपका रुतबा बना रहेगा। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला दिख रहा है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने ऑफिस में सावधानी के साथ रहें, अपने बॉस और उच्च अधिकारियों से किसी भी प्रकार के बेवजह के सवाल जवाब ना करें, अन्यथा आप उनके गुस्से का शिकार बन सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों अपने प्रतिष्ठान के प्रचार प्रसार के लिए ध्यान देना चाहिए, तभी उनकी बिक्री बहुत अधिक हो सकती है। कोई भी कारण होने पर परेशानी और चिंता होना तो सही है। परंतु युवा जातकों को किसी प्रकार से परेशान नहीं होना चाहिए। आपकी आपके भाई बहनों के साथ में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है जिसके कारण आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं, किंतु आप समझदारी से काम लें और इनसे बचने का प्रयास करें। आपकी सेहत की बात करें तो आपके पुराने रोगों में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है, परंतु यदि आपने किसी भी प्रकार से लापरवाही की तो फिर आपके रोग फिर से बढ़ सकते हैं, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं। ईश्वर की कृपा आप हमेशा बनी रहेगी। आप अपने देवताओं के दर्शन करने के लिए अपने गांव या अपने पैतृक स्थान पर जा सकते हैं। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

5 सिंह राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने ऑफिस में सहकर्मियों के काम पर कड़ी नजर रखें, अन्यथा जल्दबाजी में वह कोई गलत कार्य कर सकते हैं जिसकी डाट आप पर पड़ सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहेगी। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवश्य मिलेगा, इसलिए आप इस मौके को अपने हाथ से जाने ना दें, बहुत दिल जान लगाकर मेहनत करें। आप अपनी क्षमता का जितना प्रदर्शन करेंगे, आपको आगे बढ़ने का उतना ही मौका मिलेगा। यदि आपके परिवार में कोई कन्या या युवक विवाह के योग्य है तो उनका विवाह तय हो सकता है जिससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ सकती है। आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो आपको नसों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। डॉक्टर द्वारा बताए गए उपचारों का पालन करते रहें। संतान का आपको बहुत अधिक सुख मिलेगा तथा जीवनसाथी की ओर से भी आप प्रसन्न रहेंगे। आपके स्वास्थ्य में पहले से अधिक सुधार देखने को मिलेगा। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो विदेश में नौकरी करने वाले इच्छुक जातकों के लिए अच्छी सफलता का अवसर मिल सकता है। आपकी नौकरी विदेश में लग सकती है, परंतु कार्य की कार्रवाई करने में कुछ समय लग सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो पैतृक व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है। आप मेहनत के साथ और सूझ-बूझ के साथ अपने कारोबार को संभालते रहें, आपको उन्नति के अवसर प्राप्त होते रहेंगे। यदि आप किसी परेशानी में फंसे हैं तो अपने घर के बुजुर्गों से सलाह अवश्य लें। युवा जातकों की बात करें तो यदि आपकी शिक्षा बीच में ही रुक गई तो आप उस शिक्षा को पूरा करने का प्रयास करें, तभी आपको अपने करियर में सफल होने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। शिक्षा जितनी अधिक होगी, आगे बढ़ने की संभावनाएं भी उतनी अधिक बनेगी। यदि आप घर के मुखिया हैं तो आप अपने घर में अपने परिवार की सभी जरूरतो को पूरा करने का प्रयास करें तथा अपने परिवार के नियमों का पालन करना भी आपका ही फर्ज है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको नसों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। आपके गर्दन के ऊपरी भाग में किसी प्रकार का खिंचाव हो सकता है, एक ही पोजीशन में लगातार कार्य करने के कारण भी आपकी परेशानी अधिक बढ़ सकती है इसीलिए अधिक कार्य होने पर बीच-बीच में आराम भी करते रहें, नहीं तो आपकी समस्या और अधिक बढ़ सकती है। आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

7 तुला राशि :- आज के दिन नौकरी करने करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपके बड़े अधिकारी आपके ऊपर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, जिसको आप बहुत अच्छे तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे और उनकी नजरों में अच्छा करने का प्रयास भी करेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार को बढ़ाने के बारे में आप यदि विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर अपने प्लान के बारे में चर्चा अवश्य करें। युवा जातक किसी भी प्रकार से खाली ना बैठे रहें, बल्कि अपने मन और दिमाग को किसी इंपॉर्टेंट काम पर लगाएं तो अच्छा रहेगा। आपके घर के दैनिक सामानों की वृद्धि हो सकती है, इसलिए आपको जो भी सामान खरीदना है उसके लिए एक लिस्ट बनाकर तैयार करें और बाजार में जाकर सभी सामानों को खरीद लें। आपकी सेहत की बात करें तो आपको फ्री खाना खाने से परहेज करें, अन्यथा आपका ब्लड प्रेशर या शुगर इत्यादि बढ़ सकती है और आप परेशानी में फंस सकते हैं। आपका कोई भी सरकारी कार्य बनता हुआ नजर आ रहा है। आपके लिए समय अनुकूल है, आप इसके लिए लाभ उठाएं। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आपके जीवन के सामने यदि कितनी भी मुश्किल आये, आप मुश्किलों का हिम्मत के साथ सामना करें, डरे नहीं। नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, नौकरी में आपको तरक्की मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो अपने व्यापार को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं, आप नयी फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं, उसके लिए आप नियम और शर्तें पहले से तैयार कर लें। युवा जातकों की बात करें तो आपको सफलता मिलने के कारण आपका मन परेशान हो सकता है। आप धैर्य के साथ काम करें, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा, अपने परिवार के साथ-साथ आपको अपने जीवन साथी का साथ मिलेगा तो आप सभी परेशानियों से बाहर निकल सकते हैं। सेहत की बात करें तो आपको आंखों में दर्द या जलन इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती है। आप अपने आंखों में गुलाब जल डालें, आराम ना पड़ने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाएं, साफ पानी से आंखों को धोकर आराम से कुछ देर बैठें तो आपको आराम मिल सकता है। भविष्य के लिए कुछ नया विचार करने में समय को व्यर्थ ना करें, बल्कि काम करने से ही सभी कार्य सफल होंगे, पहले आप अपने कार्यों को करने की योजना अच्छी तरह से बना लें। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

9 धनु राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको नौकरी में कभी भी बुलाकर कुछ भी पूछा जा सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कॉस्मेटिक के व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कॉस्मेटिक की मांग देखने के कारण आप की डिमांड बहुत अधिक बढ़ सकती है, इसलिए आप अपनी वाणी को गंभीर रखें और आवश्यक रूप से ना बोलें, जितना बोलने की आवश्यकता है उतना ही बोलें। सेहत की बात करें तो आपके परिवार के सदस्यों में किसी की हेल्थ में गिरावट देखने को मिल सकती है। हेल्थ के मामले में सभी को सचेत रहना चाहिए। महामारी को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए। आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। आप अपनी इस खुशी को अपने परिवार के साथ बहुत अधिक इंजॉय करें। यदि आपकी किसी क्षेत्र में नयी नौकरी लगी है तो आज के दिन आपके लिए शुभ संकेत हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी का भरपूर साथ मिलेगा जिससे तरक्की होगी। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

10 मकर राशि :- आज के दिन आप अपने ऑफिस में इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद ना करें, बल्कि अपने कार्य पर फोकस बनाकर रखें, जिससे आपके अधिकारी आपको अधिक कार्य करते देखकर आपका प्रमोशन जल्दी ही कर देंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें। आप अपने ग्राहक से किसी भी प्रकार के कटु वचन ना बोलें, ग्राहक तो भगवान का रूप होता है, इसीलिए अपने भगवान से कभी भी किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं करना चाहिए। युवा ज्यादा कुछ कार्य पूरे ना होने के कारण थोड़े से परेशान दिखेंगे, परंतु आप परेशान ना हों और किसी भी प्रकार की घर की चिंता छोड़ दें, सभी काम अपने आप पूरे हो जाएंगे। अपने घर के वातावरण को आप खुशनुमा बनाने का प्रयास करें। सेहत की बात करें तो आपको कैल्शियम की समस्या परेशान कर सकती है, जिसके कारण आपकी हड्डियों में दर्द हो सकता है और आपको चलने फिरने में भी परेशान हो सकती है। मेहनत से कमाए हुए धन को बेकार के कार्यों में खर्च न करें, अन्यथा आप आर्थिक समस्या से परेशान हो सकते हैं। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – केसरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी वाले जातकों को उन्नति प्राप्त हो सकती हैं, उनके अधिकारी उनके कार्य से प्रसन्न रहेंगे। इस राशि के लोगों को तकनीकी संबंधी कार्यों में सावधानी बरतनी चाहिए, तभी काम ठीक से पूरे कर सकेंगे। व्यापारियों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को मुनाफा कम हो सकता है जिससे आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। निराश ना हों, फिर अच्छा मुनाफा कमाने का समय अवश्य आएगा। आप अपने व्यापार में किसी भी कार्य को बोझ ना समझें, बल्कि उसे आनंद से करने का प्रयास करें, पूरे आनंद के साथ यदि आप कार्य करेंगे तो आपको अच्छा लगेगा। आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग बना सकते हैं। आपके घर परिवार में या रिश्तेदारी में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जहां जाकर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। कभी-कभी बाहर घूमना भी जरूरी होता है। बाहर घूमने से थोड़ा मन बदल जाता है। सेहत की बात करें तो आप अपनी सेहत के प्रति थोड़ा सा सावधानी बरतें। आपको चर्म रोग से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। थोड़ी परेशानी होने पर भी चिकित्सक को दिखाकर परामर्श अवश्य लें, अन्यथा आपकी बीमारी अधिक बढ़ सकती है। आपके आस पड़ोस में या समाज में यदि कोई बुजुर्ग महिला है तो आपको उससे भी पीछे नहीं हटना चाहिए। बुजुर्गों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

12 मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो जातक विद्या से जुड़े हुए हैं उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, अवसर का लाभ उठाने की पूरी तैयारी कर लें। जनरल स्टोर पर काम करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाने की स्थिति दिख रही है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने कार्य क्षेत्र में आपके घर परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, इसके कारण आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न हो सकता है। आप अपने पारिवारिक आयोजन में प्रसन्नता के साथ शामिल हों, तो आपके परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। आपकी सेहत की बात करें तो आपको अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए रोजाना योग करनी होगी, लेकिन आप किसी भी दिन स्किप ना करें, अन्यथा आपकी परेशानियां अधिक बढ़ सकती हैं। आपका अटका हुआ कोई कार्य पूरा हो सकता है, जिसके पूरा होने से आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

चन्दनं शीतलं लोके, चन्दनादपि चन्द्रमा:।

चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगति:॥

भावार्थ – चन्दन को संसार में सबसे शीतल लेप माना गया है लेकिन कहते हैं चंद्रमा उससे भी ज्यादा शीतलता देता है, लेकिन इन सबके अलावा अच्छे मित्रों का साथ सबसे अधिक शीतलता एवम शांति देता है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।

पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही
मोबाइल : 9406950313

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles