▪️ पंडित मधुसूदन जोशी
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (5 जनवरी, 2024)
!! ॐ गं गणपतये नमः !!
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) पौष माह
तिथि- नवमी 23:45:36,
दिन- शुक्रवार, सूर्य प्रविष्टे 21 पौष गते
नक्षत्र- चित्रा 19:48:37
योग- सुकर्मा 30:46:15
करण- तैतुल 11:00:04 तत्पश्चात-गर
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- तुला राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – उत्तरायण
सूर्योदय- 07:16:04
सूर्यास्त- 17:36:36
दिन काल- 10:20:31
रात्री काल- 13:39:37
चंद्रास्त- 12:39:21
चंद्रोदय- 25:58:03
राहू काल- 11:09-12:26 अशुभ
यम घंटा- 15:01-16:19 अशुभ
अभिजित- 12:06-12:47 शुभ
दिक-शूल- पश्चिम, पश्चिमोत्तर दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज शुक्रवार के दिन दही खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज नवमी तिथि के दिन लौकी का खाना गोमांस के समान त्याज्य है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
चर- 07:16 – 08:34
लाभ- 08:34 – 09:51
अमृत- 09:51 – 11:09
शुभ- 12:26 – 13:44
चर- 16:19 – 17:37
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
लाभ- 21:02 – 22:44
शुभ- 24:26 – 26:09
अमृत- 26:09 – 27:51
चर- 27:51 – 29:34
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शुक्र- 07:16 – 08:08
बुध- 08:08 – 08:59
चन्द्र- 08:59 – 09:51
शनि- 09:51 – 10:43
बृहस्पति- 10:43 – 11:35
मंगल- 11:35 – 12:26
सूर्य- 12:26 – 13:18
शुक्र -13:18 – 14:10
बुध- 14:10 – 15:01
चन्द्र- 15:01 – 15:53
शनि- 15:53 – 16:45
बृहस्पति 16:45 – 17:37
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
मंगल- 17:37 – 18:45
सूर्य- 18:45 – 19:53
शुक्र- 19:53 – 21:02
बुध- 21:02 – 22:10
चन्द्र- 22:10 – 23:18
शनि- 23:18 – 24:26
बृहस्पति- 24:26- 25:35
मंगल- 25:35 – 26:43
सूर्य- 26:43 – 27:51
शुक्र- 27:51- 28:59
बुध- 28:59- 30:08
चन्द्र- 30:08 – 31:16
राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में यदि सहयोगी के साथ खूबसूरती के साथ काम टालने हैं तो किसी को पता भी ना लगे ऐसा कार्य करें, जिससे आप किसी परेशानी में नहीं पड़ें। व्यापारियों की बात करें तो व्यापारियों ने यदि बाजार से कुछ उधार ले रखा है तो उसे चुकता भी करें, अन्यथा मार्केट में आपकी इज्जत भी खराब हो सकती है जिसके कारण आगे आपको कोई भी धन उधार नहीं देगा। युवा जातको की बात करें तो किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें, किसी भी कार्य को बिल्कुल शांत होकर करने का मन बनाएं। आप अपने भाई बहनों के साथ में मित्रता का व्यवहार करें, उनकी परेशानियों को सुनकर उनका हल निकालने का प्रयास करें, इससे आपके भाई बहन आपका बहुत अधिक सम्मान करेंगे। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप पथरी के पेशेंट हैं तो आपको पथरी का दर्द कभी भी उठ सकता है, जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती है। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाएं तथा अपने करियर में सफल होने का प्रयास करें। तभी उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Hindi Jokes: प्रेमिका- जानू मैं अपना पर्स घर पर ही भूलकर आ गई हूं, मुझे एक हजार रुपये….
2 वृषभ राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके कार्यस्थल पर आपके सहकर्मी विरोधी के रूप में अड़ंगा लगा सकते हैं। आप उससे बहुत अधिक सावधान रहें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारी ग्राहकों को लेकर सतर्क रहें तो अच्छा रहेगा। वह किसी तरह से बखेड़ा खड़ा कर सकते हैं, इसलिए आप अपने माल की उत्पत्ति पर अधिक ध्यान दें, अन्यथा आप भी नुकसान में पहुंच सकते हैं। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। उन्हें किसी नयी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो, वह आपके लिए समस्या बन सकता है। आप अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करते रहें, तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी। आपके परिवार में बहुत अधिक सुख समृद्धि रहेगी, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको छाती में कुछ परेशानी हो सकती है, इसीलिए थोड़ा सा सावधान रहिए और ठंडी चीजों को खाने से परहेज रखें, अन्यथा आपके छाती मे कफ जम सकता है। आपको बहुत अधिक आर्थिक लाभ हो सकता है। आर्थिक लाभ होने से आपके जीवन स्तर में बहुत अधिक बदलाव आ सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक खुश रहेंगे, आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – लाल है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका सही रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके ऑफिस में प्रमोशन हो सकता है, परंतु आपका नाम प्रमोशन लिस्ट में शामिल होने मे संदेह भी हो सकता है। इसीलिए आप इससे नाराज या दुखी ना हों, बल्कि अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका तलाश करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो लकड़ी के व्यापारियों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा उन्हें बहुत अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है। पूरी लगन के साथ तैयारी करते रहें, आपका अपने जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है, किसी भी बात को ज्यादा ना बढ़ाएं, शांत रहकर मामले को सुलझाने का प्रयास करें, अन्यथा आपके घर में क्लेश हो सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा, परंतु आप किसी भी प्रकार के खाने पीने में थोड़ा सा सावधानी बरतें। नुकसान देने वाली चीजों को ना खाएं, अन्यथा आप पेट से परेशान हो सकते हैं। नौकरी करने वाली महिलाओं के ऊपर घर के साथ-साथ ऑफिस की भी कोई जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं। परंतु आप अपनी सूझबूझ से सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में सक्षम रहेंगे। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes: आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला, टीचर- छिपकली कौन है? पढ़ें मजेदार जोक्स…
4 कर्क राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके करियर के क्षेत्र में अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, आप इसके लिए तैयार रहें तथा जमकर अपने प्रमोशन की तैयारी के लिए बहुत अधिक मेहनत करते रहें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर के व्यापारियों को बहुत अधिक मुनाफा हो सकता है जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न भी रहेंगे। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपनी क्षमता से अधिक मेहनत करनी होगी, तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति मिल सकती है और उनका करियर भी बहुत अच्छी तरह से बन सकता है। आपको अपने रास्ते से पीछे नहीं हटाना है मेहनत करते ही रहना है। आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य मिलेगी। आपका मन आपके आस-पड़ोस में किसी वाद विवाद को देखकर बहुत अधिक परेशान हो सकता है, आप उस विवाद से अपना मन हटा कर दूसरी तरफ लगाएं, अन्यथा आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप बहुत समय से बीमार चल रहे थे तो आपको आराम मिल सकता है। आप अपने माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। दूसरों से अपनी माता जी के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए प्रार्थना करें, आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – बैगनी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : पति पूरी रात घर से गायब रहा और सुबह-सुबह वह वापस लौटा, पत्नी ने गुस्से में कहा…
5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने ऑफिस में आपके बॉस की ओर से बहुत अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिनको पूरा करके आपको अपने भविष्य के प्रमोशन की तैयारी करनी होगी। आपके बॉस आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो होटल और रेस्टोरेंट का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, परंतु आप अपने खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखें, आपके कर्मचारी कुछ गड़बड़ कर सकते हैं, इसीलिए आप अपने खाने बनाने के स्थान पर जाकर निगरानी करें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपनी मनचाही सफलता प्राप्त न होने के कारण थोड़ी सी परेशानी हो सकती है। आप इसीलिए निराशा के रास्ते पर जाने के बजाय और मेहनत करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। थोड़ी सी सावधानी बरतें, वाहन चलाने में सावधानी बरतें, अन्यथा आपको गिरकर चोट लग सकती है। जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। पैदल चलने में भी थोड़ी सी सावधानी बरतें। आप किसी जानवर की सेवा करें जैसे की गाय को चारा खिलाएं या कुत्ते इत्यादि को खाने का प्रबंध करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा आपके अंदर सेवा भाव आएगा। आप संतान के विवाह को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। आप अधिक परेशान ना हों, उपयुक्त समय आने पर रिश्ता पक्का हो जाएगा और आपके मन को भी शांति मिलेगी। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – सफेद है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A55 5G : महंगे फोन की छुट्टी कराने आ रहा Samsung का 32MP फ्रंट कैमरे वाला र्स्माफोन, जानें फीचर्स
6 कन्या राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो उन्हें दूसरी जगह ट्रांसफर का लेटर मिल सकता है, उन्हें अपना बैग तैयार रखना चाहिए, उनको बाहर जाने के लिए कभी भी खबर मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके व्यापार में कोई नया विचार उत्पन्न हो रहा है तो ऐसे में बदलाव को लेकर भी आपके दिमाग में नई-नई आईडिया आएंगे, आप कोई भी आईडिया नया अपना कर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं, इससे आपका व्यापार और अधिक अच्छा चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको टैलेंट को हथियार बनाकर आगे बढ़ें, इससे आपको कामयाबी मिलेगी और आप सफल हो सकते हैं। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य गलती कर देता है तो आप उस गलती को माफ करने का प्रयास करें, किसी भी बात को अधिक न बढ़ायें, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। आपके हाथों में सूजन जैसी दिकक्तों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं, इसीलिए आप बहुत शक्ति से परहेज करें, तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आप किसी विवाह या मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक उत्साहित रहेंगे और बहुत अधिक इंजॉय करेंगे। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : सोनू अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने की कोशिश में फोन करता है, ट्रिंग ट्रिंग…आंटी पायल है?
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग नई नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं उन्हें ऑफिस में किसी न किसी का सहयोगी बनकर कार्य करना होगा, इससे आप परेशान ना हों कार्य सीखने के लिए आपको किसी के अंडर में कार्य करना पड़ेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो स्टील के व्यापारियों को उचित मात्रा में मुनाफा मिल सकता है। अन्य कारोबार भी अपनी सामान्य गति से बढ़ेंगे, परंतु स्टील के व्यापारियों को अधिक लाभ होगा। युवा जातकों की बात करें तो आप अपने सलाहकारों के आस-पास ही रहें और उनकी सलाह आपके बहुत अधिक काम आ सकती है, इसलिए आप उनसे बातचीत करते रहें। यदि आपके परिवार में किसी प्रकार का वाद-विवाद हो रहा है तो आप अपने उस वाद विवाद को लेकर किसी से सलाह मशवरा ले सकते हैं, परंतु आप उसका फैसला निष्पक्ष तरीके से करें तथा सलाह निष्पक्ष तरीके से न हो तो आपके परिवार के सदस्य आपसे रुष्ट हो सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात कर रहे हैं तो जो लोग बीते कुछ समय से कफ से परेशान हैं, तो आप अपने रोगों से मुक्ति पा सकते हैं, जिनसे आप बहुत समय से परेशान चल रहे थे, परंतु आप खान-पान का परहेज करें तथा संतुलित भोजन ही करें। बाहर का खाना या जंक फूड खाना खाने से परहेज करें। लेखन से जुड़े हुए लोग इधर-उधर की बातों में अपना ध्यान ना लगाएं बल्कि अपने लेखन कला पर ही अधिक ध्यान दें, अन्यथा आप किसी की बातों में आकर कोई गलत लेख लिख सकते हैं, जिससे आपका नाम खराब हो सकता है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
8 वृश्चिक राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको दफ्तर में उच्च अधिकारियों से अच्छे संपर्क बनाकर रखना होगा। उनके संपर्क से ही आपके आगे के रास्ते खुल सकते हैं। आपको पद में बढ़ोतरी मिल सकती है तथा वेतन में भी आपकी बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो अनाज के व्यापारियों की आर्थिक आय बहुत अधिक बढ़ सकती है। कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी होने के कारण उनका अनाज ऊंचे दामों पर बिक सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी और आपके परिवार में सुख संपन्नता आएगी। आपके परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है। जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है। आप धैर्य से काम लें तथा उत्तेजित बिल्कुल भी ना हों, शांत रहकर ही परिवार की विपत्तियां का हल निकल सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने पराक्रम और साहस के बल पर कुछ नया कर सकते हैं, जिसमें उन्हें कामयाबी भी हासिल होगी और उनके परिवार का सहयोग पूरा प्राप्त होगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपके पेट में कोई सिस्ट है तो सतर्क रहें, इसकी उचित तरीके से जांच करवाएं तथा इलाज भी करवाएं, अन्यथा आप परेशानियों में घिर सकते हैं। आपकी बीमारी अधिक बढ़ सकती है। आप किसी गरीब को किसी नए पात्र में अनाज दान मे दे सकते हैं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और आपके दान का दायरा बहुत अधिक बढ़ सकता है। आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का प्रसाद बांट सकते हैं। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: EPFO Pension Update : ईपीएफओ ने उच्च वेतन पर पेंशन के लिए वेतन विवरण अपलोड करने समय बढ़ाया
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने कहीं पर नौकरी के लिए नया आवेदन किया है तो उस चयनित लोगों की सूची में आपका नाम भी आ सकता है इससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, परंतु आप अपने ऑफिस में अपने कार्यों को बहुत ही अधिक सतर्कता के साथ करें, अन्यथा आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने का प्रयास भी कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक के सामानों की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को अच्छी मात्रा में मुनाफा हो सकता है, उनके पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी। उनकी माल की अधिक से अधिक बिक्री होने से उनके घर में बहुत अधिक सुख शांति रहेगी। युवा जातको की बात करें तो युवा जातक अपनी गुप्त कमाई को किसी के साथ भी शेयर ना करें, अन्यथा आपकी कमाई का भांडा फूट सकता है और आपके ऊपर कोई इंक्वारी भी बैठ सकती है, इसीलिए आप थोड़ा सा सावधान रहें। आपका संपर्क आपके किसी पुराने रिश्तेदार से हो सकता है, जिससे आपका कुछ समय पहले मनमुटाव हो गया था इसीलिए आप उनके साथ रिश्ते अच्छे बनाए रखें, आपके रिश्तेदारों से बातचीत होगी परंतु कुछ गिले शिकवे भी होंगे, परंतु आप सभी प्रकार के गिले शिकवे को दूर करके थोड़ा सा व्यवहार में विनम्रता लायें। अपनी बीमारी के प्रति आप थोड़ा सा सावधान रहें, कहीं पर यदि तर्क वितर्क की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप उस वाद विवाद से बचे रहें, अपने आपको शांत रखने का प्रयास करें। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – श्याम है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Thano Ki Seema Ka Nirdharan : सीएम बोले- 15 जनवरी तक तय करें थानों की सीमाएं, बैतूल एसपी ने मांगें लोगों से सुझाव
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में किसी भी प्रकार के आवश्यक कार्य में कोई जल्दबाजी न करें, अन्यथा आपसे कोई कार्य खराब हो सकता है। आप उन कार्यों को धैर्य पूर्वक करें, आपको उन्नति मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों को बहुत अधिक अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। आपको कहीं पर डिवाइस लगाने का आर्डर मिल सकता है जिससे आपको बहुत अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो आप जो भी कार्य करेंगे या करना चाहते हैं उसे आप मन लगाकर करें। लक्ष्मी जी की आरती करके ही आप किसी कार्य की शुरुआत करें। इससे आपके सभी संकट दूर हो सकते हैं। आप अपने बड़े बुजुर्गों के क्रोध से बचने का प्रयास करें, उनके सामने कोई भी कार्य ऐसा ना करें जिसके कारण उनका मन परेशान हो, वरना आपको सजा भी दी जा सकती है। आप यदि कोई सामाजिक कार्यकर्ता हैं या समाज की भलाई के लिए कोई कार्य करते हैं, तो आप अच्छे प्रयास करते रहें, जिससे आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु आपको आंखों से संबंधित यदि कोई परेशानी है तो आप किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। डॉक्टर के पास जाकर तुरंत ही इलाज करवाएँ, अन्यथा आपके आंखों में बड़ा इंफेक्शन हो सकता है। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक सफलता की प्राप्ति हो सकती है और आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने कर्मचारियों से काम लेने के लिए अपने व्यवहार कठोरपन दूर रखें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, तभी आपके कर्मचारी मन लगाकर कार्य कर सकेंगे और आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। आपका व्यापार अच्छा चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने किसी कार्य में मन लगाकर कार्य करें, नहीं तो उलझ कर रह जाएंगे। जिसके कारण युवा जातक परेशान हो सकते हैं। किंतु परेशान होने से कुछ नहीं होगा। आप उस उलझन को दूर करने का प्रयास करें। शांत होकर किसी भी कार्य के बारे में विचार विमर्श करें। जो लोग अपने परिवार से बाहर किसी दूसरे शहर में रहते हैं, वह अपने घर वापसी का प्लान बना सकते हैं, उनका मन दूसरी जगह पर नहीं लगेगा। आप अपने परिवार में आकर खुशी से रहेंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सा सावधान रहें, डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही आप दवाइयां खाते रहें। आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है। आप उनके द्वारा कुछ लाभ प्राप्त करने का प्रयास करें। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – सफेद है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
12 मीन राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए पुरानी कंपनी से नौकरी के लिए ऑफर आ सकता है। यदि आपको पद और पैसा पहले नौकरी के मुकाबले अच्छा मिल रहा है तो आप यह ऑफर अपना सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो दूध का व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। बस आप अपनी क्वालिटी को मेंटेन करने का प्रयास करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पास आएं। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों का मनोबल बहुत अधिक ऊंचा रहेगा। इसलिए परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, आप अपने ऊपर विश्वास रखें और अपने मनोबल को ऊंचा रखें। तभी आप सफल हो सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने के लिए जा सकते हैं, जहां आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। आपकी सेहत की बात करें तो सेहत के मामले में यदि आपको कोई परेशानी नहीं है, तब भी आप अपना मंथली रुटीन चेकअप अवश्य कराते रहें, जिससे आपके शरीर में क्या बदलाव हो रहे हैं, आपको उसकी जानकारी प्राप्त हो सके। आपको वर्तमान की स्थितियों को गहराई से समझें और उन पर अमल करने का भी प्रयास करें। आपका अच्छा बीतेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Railway News : रेलवे के परिवहन निरीक्षक अशोक कटारे हुए पुरस्कृत, उत्कृष्ट कार्य का मिला परितोषिक
आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
“खल: सर्षपमात्राणि पराच्छिद्राणि पश्यति।
आत्मनो बिल्वमात्राणि पश्यन्नपि न पश्यति॥”
भावार्थ : दुष्ट मनुष्य को दूसरे के भीतर के राई इतने भी दोष दिखाई देते हैं, परन्तू अपने अंदर के बिल्व (वेल) जैसे बड़े दोष नही दिखाई पड़ते। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
- यह भी पढ़ें: Collector ki chetawani : कलेक्टर की चेतावनी- योजना के लाभ से वंचित हुआ हितग्राही तो अफसर-कर्मचारी से होगी वसूली
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇