Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: आज भगवान विष्‍णु की कृपा से इन राशि वालों को मिलेंगे अच्‍छे संकेत, पढ़ें आज का पंचांग

By
On:

Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: आज भगवान विष्‍णु की कृपा से इन राशि वालों को मिलेंगे अच्‍छे संकेत, पढ़ें आज का पंचांग

▪️ पंडित मधुसूदन जोशी

Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।

प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (4 जनवरी, 2024)

!! ॐ गं गणपतये नमः !!
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) पौष माह
तिथि- अष्टमी 22:04:11
दिन- गुरुवार, सूर्य प्रविष्टे 20 पौष गते
नक्षत्र- हस्त 17:32:29 तत्पश्चात-चित्रा
योग- अतिगंड 30:47:33
करण- बालव 08:59:27 तत्पश्चात-कौलव
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- कन्या राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – उत्तरायण
सूर्योदय- 07:15:53
सूर्यास्त- 17:35:52
दिन काल- 10:19:59
रात्री काल- 13:40:11
चंद्रास्त- 12:11:20
चंद्रोदय- 25:02:29
राहू काल- 13:43-15:01 अशुभ
यम घंटा- 07:16-08:33 अशुभ
अभिजित- 12:05-12:47 शुभ
दिक-शूल- दक्षिण दिशा अशुभ

दिशा शूल शुभ हेतु :- आज गुरुवार के दिन राई खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज अष्टमी तिथि के दिन नारियल का फल खाने से कलंक लगता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)

दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

शुभ- 07:16 – 08:33
चर- 11:08 – 12:26
लाभ- 12:26 – 13:43
अमृत- 13:43 – 15:01
शुभ- 16:18 – 17:36

रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

अमृत- 17:36 – 19:18
चर- 19:18 – 21:01
लाभ- 24:26 – 26:08
शुभ- 27:51 – 29:34
अमृत- 29:34- 31:16

किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।

दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

बृहस्पति- 07:16 – 08:08
मंगल- 08:08 – 08:59
सूर्य- 08:59 – 09:51
शुक्र- 09:51 – 10:43
बुध- 10:43 – 11:34
चन्द्र- 11:34 – 12:26
शनि- 12:26 – 13:18
बृहस्पति- 13:18 – 14:09
मंगल- 14:09 – 15:01
सूर्य- 15:01 – 15:53
शुक्र- 15:53 – 16:44
बुध- 16:44 – 17:36

रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

चन्द्र- 17:36 – 18:44
शनि- 18:44 – 19:53
बृहस्पति- 19:53 – 21:01
मंगल- 21:01 – 22:09
सूर्य- 22:09 – 23:18
शुक्र- 23:18 – 24:26
बुध- 24:26 – 25:34
चन्द्र- 25:34- 26:43
शनि- 26:43- 27:51
बृहस्पति- 27:51- 28:59
मंगल- 28:59- 30:08
सूर्य- 30:08 – 31:16

आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्यों को लेकर नई प्लानिंग बना सकते हैं, परंतु आपकी नौकरी में आपका ट्रांसफर की संभावना अधिक दिख रही है, इसलिए आप पहले से सावधान रहें, आपको अधिक वेतन मिल सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करने वाले जातकों के लिए लाभ बहुत अधिक मिल सकते हैं और उन्हें अपने व्यापार पर एक ही फोकस करना चाहिए। युवा जातकों की बात करें तो जातकों का अपना निर्धारित कार्य करते हुए मन बोर हो गया है तो अपने मन को बदलने के लिए बाहर जाकर कुछ इंजॉय कर सकते हैं, अपने पुराने मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं जिससे आपके मूड में बदलाव आएगा, अपने मन को बदलने के लिए आप अपनी कोई मनपसंद बुक भी पढ़ सकते हैं, जिससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और बहुत अधिक रिलैक्स भी फील करोगे। जिन जातकों का जन्म दिन है वह अपने जन्म दिन को अपने परिवार के साथ में सेलिब्रेट करें तो आपके परिवार को भी बहुत अधिक अच्छा लगेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपके जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है। जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं। अब कम से कम सीढ़ियां चढ़ें, अन्यथा घुटनों की परेशानी अधिक बढ़ सकती है। आपको कोई उपहार मिल सकता है, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा। आपके लिए कोई सरप्राइज मिल सकता है, जिससे आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी। आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ वृषभ राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके ऑफिस में बहुत अधिक कार्य करना होगा, परंतु उस कार्य को करने से आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक खुश रहेंगे और वह आपका प्रमोशन कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित उत्पादों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को बहुत अधिक लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं। आप अपने व्यापार के प्रति कड़ी मेहनत करें, अभी आपको कामयाबी मिल सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों को एक साथ लेकर चलें, तभी आपके पारिवारिक रिश्ते अधिक मजबूत बने रहेंगे, अन्यथा आपके पारिवारिक रिश्तों में दरार आ सकती है और आप कोई भी काम करने से पहले आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर विचार विमर्श अवश्य कर लें, आप अपने वरिष्ठों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा, जिससे आप अपने करियर में अधिक सफल हो सकते हैं और आपका कैरियर अधिक अच्छा रहेगा। जीवन साथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। संतान की ओर से भी आप प्रसन्न रहेंगे। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ मिथुन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्यक्षेत्र में और अपने दफ्तर में अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें, अपने ऑफिस के अधीनस्थ पर आग बबूला ना हों, आपको उन्नति मिलने की संभावना बन रही है। अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को घाटे का सामना भी करना पड़ सकता है, परंतु काम धंधे में लाभ और हानि चलती रहती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को बहुत अधिक चिंतन नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपका मन परेशान हो सकता है। जिस विषय पर अधिक आवश्यकता हो, इस पर ही बात करें, बस प्लानिंग करके कार्य को शुरू करें, तभी आपको सफलता की प्राप्ति मिल सकती हैं। परिवार और गुरु का आपको बहुत अधिक प्रेम मिलेगा जिससे आप बहुत अधिक खुश रहेंगे। आपके अध्यापकों से आपको बहुत अधिक मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे आपको अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। सूर्य देव को नमस्कार करके स्वास्थ्य की कामना करें। भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए आपका दिन बहुत अधिक शुभ रहेगा। आप अपने भविष्य के लिए कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं, जो आपके भविष्य में बहुत अधिक कारगर साबित होंगी। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, आपकी वाणी के प्रभाव से आपका कोई सगा संबंधी आपसे बहुत अधिक नाराज हो सकता है, जिसके कारण आपका मन भी दुखी हो सकता है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – लाल है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ कर्क राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग क्रोध और तनाव की स्थिति में अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करेंगे तो उन्हें सभी कार्यों को करने में देरी के लिए डांट खानी पड़ सकती है, इसीलिए आप अपना कार्य बहुत अधिक मन लगाकर ध्यान से करें, अन्यथा आपके अधिकारी आपसे बहुत अधिक क्रोधित हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कमाई के अवसर की तलाश में हैं और अपने व्यापार को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अपना दिमाग और अधिक लगाना होगा, तभी आपके अफसर आपके बारे में विचार कर सकेंगे। आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए अपने बड़े बुजुर्गों का सहारा लेने से आपको कामयाबी मिलेगी। युवा जातकों की बात करें तो जो जातक टीचिंग लाइन में हैं वह अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें तथा अपनी बोली के माल को समझें, किसी से भी बात करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। आपके परिवार में आपकी माता जी का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है। यदि आपके माता-पिता का स्वास्थ्य बहुत दिनों से खराब चल रहा है तो उसमें वह कुछ आराम मिल सकता है। जिससे आपके मन को संतुष्टि रहेगी। परंतु स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं है, आपको आंखों में जलन इत्यादि से परेशानी हो सकती है, इसीलिए आप निकलते समय चश्मा अवश्य लगाएं। यदि आप कंप्यूटर पर कार्य करते हैं तो बीच-बीच में अपनी आंखों को रेस्ट अवश्य दें, पुरानी बातों को सोचकर अपना मन परेशान कर सकते हैं। परंतु पुरानी बातों को सोचने से कुछ लाभ नहीं होगा, इसलिए आप अपनी इन बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का प्रयास करें। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – श्वेत है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ सिंह राशि :- आज का दिन आपका बहुत ही अधिक मेहनत वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत करें और विशिष्ट तरीके से अपने ऑइडिया से जीत हासिल कर पाने में सक्षम रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने वाले व्यापारियों को बहुत अधिक अच्छा लाभ मिल सकता है, उनके सामानों की बिक्री बहुत अधिक बढ़ सकती है। जिससे आपको बहुत अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी यदि ऑनलाइन कोई कार्य करते हैं तो अपना डाटा भी सिक्योर करते चलें, अन्यथा आपकी कोई सीक्रेट बात लीक हो सकती है, जिसके कारण आप परेशानी में फंस सकते हैं। परिवार में आपसी रिश्तों को बहुत अधिक मजबूत बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलें तो अच्छा रहेगा, इससे रिश्ते में मजबूती आएगी। आप अपने घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा सोच समझकर ही धन खर्च करें, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा तथा जीवनसाथी के लिए भी आपके मन में बहुत अधिक आदर और सम्मान रहेगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – बैगनी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ कन्या राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने करियर की समस्याओं से बाहर निकलने के लिए खुद रास्ता ढूंढेंगे तो आपको कामयाबी मिल सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो दवा के व्यापारियों को अपने दस्तावेजों को अधिक संभाल कर रखना होगा तथा अपने सरकारी दस्तावेज पूरे रखने होंगे, अन्यथा आपके कारखाने पर सरकारी छापा भी पड़ सकता है और आप परेशानी में आ सकते हैं। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए अध्ययन करने का यही अच्छा समय है। इसी से आप आगे बढ़कर अपने करियर में सफल हो सकते हैं, वा किसी लाइब्रेरी में जाकर धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं और अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं, जो आगे जाकर आपके भविष्य में बहुत अधिक काम आएगा। आपके परिवार में आपके बड़े बुजुर्गों से जैसे चाचा ताऊ से कहा सुनी हो सकती है, किंतु आप उसे नजरअंदाज करने का प्रयास करें, और बात को आगे ना बढ़ने दें। स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप बहुत समय से बीमार चल रहे हैं तो आपकी बीमारियां फिर से उभर सकती हैं, इसीलिए आप डेली रूटीन की दवाइयों का सेवन बंद ना करें, अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं। दिमाग में नकारात्मक बातें तो आ सकती हैं परंतु आप नकारात्मकता को दूर करने के लिए भगवान श्री विष्णु जी का ध्यान करें और पूजा पाठ में अपना मन लगाएं, आपके मन को शांति मिलेगी। परंतु संतान की ओर से आप चिंतित हो सकते हैं। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ तुला राशि :- आज के दिन नौकरी के लिए आप यदि प्रयास कर रहे हैं या नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी, इसलिए आप अपनी पुरानी नौकरी पर ही ध्यान केंद्रित करें और उसी में सफल होने की कोशिश करें। इस पुरानी नौकरी में ही आपको प्रमोशन मिल सकता है। आप अपनी बातों को सभी के सामने सही तरीके से समझाने में सफल रहेंगे। यदि आपका लाइफ पार्टनर आपका बिजनेस पार्टनर भी है तो दिन आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने भविष्य के लिए कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं, और अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं। विद्यार्थी अपने मन को शांत रखने के लिए अपनी पढ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान लगाएं तथा गलत बच्चों की संगत से दूर रहें, तभी आप अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। आपके पास परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है। आप अपनी बुद्धि के कौशल से उस विवाद को समाप्त करने का प्रयास करें, अन्यथा आपके घर में क्लेश हो सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका गला खराब होने से आपको परेशानी हो सकती है। आप किसी प्रकार की लापरवाही ना करें और खट्टा खाने से परहेज करें, अन्यथा आपकी समस्या बहुत अधिक विकट हो सकती है। आपको नए साथी मिल सकते हैं, परंतु आप उनके साथ रिश्ता बनाने में किसी प्रकार के जल्दबाजी न करें, कुछ समय दें और सोच समझ कर ही रिश्ते को आगे बढ़ाएं। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा। आपका दिन बहुत ही सुख और उन्नतिदायक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्य के प्रति ऊर्जावान रहेंगे, आपके ऑफिस में आपके सहयोगी आपकी बहुत अधिक तारीफ करेंगे, इससे आप फूले भी ना समाएंगे, इसके लिए आप बहुत अधिक सक्रिय रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के रुके हुए कार्य फिर से बन सकते हैं। आप अपने व्यापार में अनुभव को प्राप्त करने के लिए अपने बुजुर्गों का सहारा लें, जिससे आपको लाभ मिलेगा और आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो यदि अपने करियर के लिए आप कोई प्रतियोगिता परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो आप उसमें सफल हो सकते हैं, लेकिन आपको बहुत अधिक मेहनत भी करनी होगी, इसलिए आप बिना किसी तनाव के और मौज मस्ती से अपना जीवन व्यतीत करें। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों का मन इधर-उधर की बातों में भटक सकता है। अपने ज्ञान को केंद्रित करें तथा अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान दें। जीवन साथी का साथ आपको भरपूर मिलेगा और संतान के करियर को लेकर आप संतुष्ट रहेंगे। श्री विष्णु भगवान का ध्यान करें, आपका दिन मंगलमय रहेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – श्याम है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ धनु राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपका अपने दफ्तर में डाटा लॉस हो सकता है, जिसके कारण आपको जल्दबाजी में कोई कार्य करने से बचना होगा, अन्यथा आपसे कोई बहुत बड़ी गलती हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको भेजा हुआ समान आगे देने के लिए बहुत धैर्य रखना होगा। तभी आप अपनी योग्यता बढ़ा सकते हैं और आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने व्यापार में अधिक से अधिक ध्यान लगाएं, तभी आपके व्यापार की उन्नति हो सकती है। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपने स्वभाव में थोड़ी सी विनम्रता लाएं अन्यथा झगड़ालू स्वभाव के कारण आपको नुकसान हो सकता है, और आपका किसी से झगड़ा भी हो सकता है। परिवार में छोटी-छोटी बातों को अधिक तूल ना दें, बातों को दबाने का प्रयास करें, अन्यथा पारिवारिक रिश्ते भी टूट सकते हैं और राई का पहाड़ बन सकता है। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योगासन और मेडिटेशन का सहारा लें, सुबह-सुबह नंगे पैर घास पर भी चलें, इससे आपकी सेहत तंदुरुस्त रहेगी। यदि आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको बहुत ही अधिक सूझबूझ और होशियारी से उस परेशानी से बाहर निकलना होगा, अन्यथा आप उस परेशानी में फंसे रहेंगे, इसके कारण आपको परेशानी हो सकती हैं। जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप अपनों के साथ में अधिक अपेक्षा ना करें, अपने सहकर्मियों के साथ में अच्छा व्यवहार रखें। वह आपकी परेशानी के समय में आपकी मदद कर सकते हैं। जिससे आपको बहुत अधिक लाभ रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहेगी। उन्हें रूपए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। युवा जातकों की बात करें तो उनके लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा, वह अपने जीवन में नयी नयी चुनौतियों को फेस करेंगे, परंतु आप अपने जीवन में कामयाब होने के लिए उन चुनौतियों को पार करें। इससे आपको सफलता की प्राप्ति मिलेगी। आप अपनी बुद्धि से सभी परेशानियों को हल कर सकते हैं। एकल परिवार में रहने वाले जातकों के लिए दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है। आप अपने मित्रों, सहयोगियों, पड़ोसियों के सहयोग से सभी परेशानियों का हल निकाल सकते हैं। लापरवाही ना बरतें, अन्यथा आपकी लापरवाही के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने खान-पान का बहुत अधिक ध्यान रखें। आपके खान-पान के बिगड़ने से आपकी सेहत बहुत अधिक खराब हो सकती है। जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। आप किसी भरोसेमंद साथी को अपने मन की बात बता सकते हैं, वह आपकी सभी परेशानियों को हल करने में आपका साथ देगा। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
▪️कुंभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने अपनी अभी नई-नई नौकरी शुरू की है तो आप अपनी नौकरी में बहुत ही मन लगाकर कार्य करें। आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे और वह आपका प्रमोशन भी कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो बर्तनों के व्यापारियों को अच्छी कमाई हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अधिक हो सकती है। गलत बातों में समय नहीं गवांना चाहिए। अपने करियर की ओर ध्यान लगाना होगा, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। जिन जातकों का व्यापार पार्टनरशिप में अच्छा चल रहा है तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा। लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें, उनके लिए जितना हो सकता है उतनी मदद करने का प्रयास करें। आपकी सेहत की बात करें तो आपको ब्लड इंफेक्शन हो सकता है, ब्लड इंफेक्शन के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️मीन राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर बहुत अधिक परेशान रहेगा। आप उसके लिए परेशान होने की जगह कुछ सीखने का प्रयास करें और अपनी कमियों को दूर करने का भी प्रयास करें, जिसके कारण आपको सफलता मिलेगी। व्यवसाय करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने पेंडिंग कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने की योजना बनाएं, अन्यथा आप अपने व्यापार को अच्छे से नहीं चला पाएंगे और आपका व्यापार किसी कानूनी दांव पैचों में उलझ सकता है। आप अपने कानून से संबंधित सभी कागजों को पूरा रखें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने काम को बहुत ही अधिक मन से करने का प्रयास करें, अन्यथा कार्य को हाथ लगे जिससे आप पूरा कर सकते हैं, अन्यथा आपकी हंसी बन सकती है। अपने परिवार के लिए कोई कठोर निर्णय लेना चाहते हैं तो अधिक आवेश में आकर किसी प्रकार का कोई निर्णय ना लें, कोई भी निर्णय बहुत ही अधिक सोच समझ कर लें, तभी आपके परिवार के लिए अच्छा रहेगा। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपको पैरों में दर्द या सूजन से परेशानी हो सकती है। आप समाज में यदि किसी के यहां पर मेल-जोल बढ़ाना चाहते हैं तो समाज में आप सबके सामने थोड़ा सोच समझ कर बात करें, अन्यथा आप हंसी के पात्र बन सकते हैं, जिससे आपका मन दुखी हो सकता है। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

“नारिकेल समाकारा, दृश्यन्ते हि सुहृज्जनाः।
अन्ये बद्रिकाकरः बहिरेव मनोहराः॥”
भावार्थ :- सज्जन व्यक्ति नारियल के समान ऊपर से कठोर होता है, अंदर से मीठा जल की तरह भरा होता है। ऊपर बताए गए श्लोक अनुसार दुष्ट व्यक्ति से बेरी के फल के समान कठोरता होता है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News