▪️ पंडित मधुसूदन जोशी
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (2 जनवरी, 2024 )
!! ॐ गं गणपतये नमः !!
पञ्चाङ्ग – 02-01-2024
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) पौष माह
तिथि- षष्ठी 17:10:08 तत्पश्चात-सप्तमी
दिन- मंगलवार , सूर्य प्रविष्टे 18 पौष गते
नक्षत्र- पू०फाल्गुनी 11:41:01 तत्पश्चात-उ०फाल्गुनी
योग- सौभाग्य 29:31:28
करण- वाणिज् 17:10:08 तत्पश्चात-विष्टिभद्र
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- सिंह 18:27:47 तत्पश्चात-कन्या राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – उत्तरायण
सूर्योदय- 07:15:26
सूर्यास्त- 17:34:27
दिन काल- 10:19:00
रात्री काल- 13:41:13
चंद्रास्त- 11:18:36
चंद्रोदय- 23:17:09
राहू काल- 14:59-16:17 अशुभ
यम घंटा- 09:50-11:08 अशुभ
अभिजित- 12:04-12:46 शुभ
दिक-शूल- उत्तर दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज मङ्गलवार के दिन धनिया खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज षष्ठी तिथि के दिन नीम की पत्ती, फल या दातून मुँह में डालने से नीच योनी की प्राप्ति होती है। सप्तमी तिथि के दिन ताड़ का फल खाने से कलंक लगता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
चर- 09:50 – 11:08
लाभ- 11:08 – 12:25
अमृत- 12:25 – 13:42
शुभ- 14:59 – 16:17
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
लाभ- 19:17 – 20:59
शुभ- 22:42 – 24:25
अमृत- 24:25 – 26:08
चर- 26:08- 27:50
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
मंगल- 07:15 – 08:07
सूर्य- 08:07 – 08:59
शुक्र- 08:59 – 09:50
बुध- 09:50 – 10:42
चन्द्र – 10:42 – 11:33
शनि- 11:33 – 12:25
बृहस्पति- 12:25 – 13:17
मंगल- 13:17 – 14:08
सूर्य- 14:08 – 14:59
शुक्र- 14:59 – 15:51
बुध- 15:51 – 16:43
चन्द्र- 16:43 – 17:34
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शनि- 17:34 – 18:43
बृहस्पति- 18:43 – 19:51
मंगल- 19:51 – 20:59
सूर्य- 20:59 – 22:08
शुक्र- 22:08 – 23:17
बुध- 23:17 – 24:25
चन्द्र- 24:25- 25:34
शनि- 25:34 – 26:42
बृहस्पति -26:42 – 27:50
मंगल- 27:50 – 28:59
सूर्य- 28:59 – 30:07
शुक्र- 30:07 – 31:16
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
▪️ मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्यों की सूची तैयार कर लें, उसके बाद ही कार्य शुरू करें, ताकि कोई कार्य पीछे ना छूट जाए। सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से रिलेटेड काम करने वाले जातक सजग रहें। सोने चांदी के व्यापारियों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। आपको बहुत अधिक आर्थिक लाभ हो सकता है। आपके सोना चांदी बहुत ऊंचे दामों पर बिक सकता है। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी पढ़ाई करने में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, अन्यथा आप असफल हो सकते हैं। आपके परिवार को आपसे बहुत अधिक उम्मीदें हो सकती हैं, इसलिए आप अपने परिवार की उम्मीद पर खरे उतरने की कोशिश करें, कोई कार्य ऐसा ना करें, जिससे आपके परिवार का नाम खराब हो सकता है। आप इलेक्ट्रिक आइटम से थोड़ा सा दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आपको करंट इत्यादि लग सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको हाई ब्लड प्रेशर से परेशानी हो सकती है। यदि आपका बीपी कम या ज्यादा हो रहा है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें, लापरवाही ना बरतें। आप सामाजिक रूप से मेल-जोल बढ़ाने का प्रयास करें। यही मेल-जोल आपकी परेशानी में आपके काम आ सकता है। इंसान को समाज में रहने के लिए सामाजिकता अवश्य होनी चाहिए। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – श्याम है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: New Year Jokes 2024: एक तो आप मुस्कराते बहुत हो, सुना है आप शरमाते भी बहुत हो, दिल तो चाहता….
▪️ वृषभ राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके मन में सोचा हुआ कोई कार्य पूरा न होने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। नौकरी की दिशा में आपके जो भी प्रयास चल रहे हैं वह पूरे हो सकते हैं। यदि आप कोई नई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले व्यापार को आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा। आपको अपने व्यापार से बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है। यदि कुछ समय से आपके मन में किसी प्रकार की कोई बात की चिंता पनप रही थी तो आपको उस चिंता से भी छुटकारा मिल सकता है। माता-पिता अपने बच्चों की बदलती हुई आदतों पर कड़ी निगरानी रखें, अन्यथा यदि आपको अपने बच्चों के स्वभाव में कुछ बदलाव नजर आए तो आप उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें। डांट फटकार कर नहीं। घरेलू वातावरण को हल्का-फुल्का रखने का प्रयास करें तथा नए साल में अपने बच्चों के लिए आप कोई नया गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे आपके बच्चे बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहें। आपको किडनी से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है, किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, अन्यथा नए साल में आप रोगों से पीड़ित हो सकते हैं। यदि आप शुगर के पेशेंट है तो आप इंसुलिन लेते रहें, ताकि आपके शुगर कंट्रोल में रहे। आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती भी करेंगे और आपको आनंद भी आएगा। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Success Story : पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए मंदिर में खींचते थे फोटो, आज खड़ी कर दी 6500 करोड़ की कंपनी
▪️ मिथुन राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्य क्षेत्र में सजगता रखें, जो आपको बहुत अधिक लाभ देगी। नए साल में आपका प्रमोशन हो सकता है। यदि आप अपना कार्य ठीक से करेंगे तो आपके बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने व्यापार से संबंधित बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जिनका आप बहुत समय से इंतजार कर रहे थे, इसलिए आप कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लें और अपने व्यापार में यदि आप बदलाव करना चाहते हैं तो उससे पहले हनुमान जी की प्रार्थना करें। यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार करना चाहते हैं तो आपको लाभ मिलेगा। आपका व्यापार अच्छा चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो यदि आप अपने कार्य में ध्यान नहीं लगाएंगे तो आपको किसी प्रकार की हानि हो सकती है जिससे आपका काम भी खराब हो सकता है। आप किसी भी कार्य के द्वारा चिड़चिड़ा हो सकते हैं। आप अपने स्वभाव में चिड़चिड़ापन ज्यादा ना दिखाएं, अन्यथा आपके सभी संबंधी या रिश्तेदार आपसे दूरी बना सकते हैं। आप अपने स्वभाव को बदलने का प्रयास करें। आपके स्वभाव की बात करें तो आपके कान में दर्द हो सकता है, इसलिए आप थोड़ा सा सावधान रहें अपने कान में किसी प्रकार की तीली ना डालें। क्योंकि आपके कान में चोट भी लग सकती है। आपके विरोधी आपसे जलेंगे, वे आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। किंतु आप इससे प्रभावित न हों, अपने स्वभाव में सरलता बनाए रखें। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Honor X50 Pro : आ रहा 108MP कैमरे और 12GB रैम वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने
▪️ कर्क राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप ऑफिस के कार्यों में थोड़ा सा धीमी गति से चलेंगे, परंतु दोपहर के बाद में आपके ऊपर ऑफिस के कार्य का बहुत अधिक दबाव बढ़ सकता है। आपको अपना कार्य पूरा करने में बहुत अधिक परेशानी भी हो सकती है। कारोबार करने वाले जातकों के लिए दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आपका व्यापार मंदा चलने के कारण आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। आप किसी बैंक की तैयारी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परंतु आप उतना ही करें, जितना आप कर पाने में सक्षम हैं। युवा जातकों की बात करें तो विज्ञान के प्रोजेक्ट पर आपको बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है। आपका प्रोजेक्ट बहुत अच्छा बनेगा। जो आने वाली एग्जीबिशन में भी रखा जाएगा। आप अपने बड़ों के सलाह अवश्य लें। किसी कार्य को करने के लिए बड़ों की सलाह की जरूरत पड़ सकती है। आपका स्वास्थ्य तो सामान्य रहेगा, परंतु आपको अपनी पुरानी समस्याओं का निवारण करना होगा। आप किसी भी विवाद में किसी की गवाही देने में न फंसे, अन्यथा आप फंस सकते हैं। यदि आप उस व्यक्ति को अच्छे से जानते हैं, तभी उसकी गवाही दें। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Hindi Jokes: प्रेमिका- जानू मैं अपना पर्स घर पर ही भूलकर आ गई हूं, मुझे एक हजार रुपये….
▪️ सिंह राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। इस राशि के बहुत ही अच्छी बुद्धि वाले व्यक्ति होते हैं, जिसके चलते अपनी हर मुश्किल से बाहर अपनी बुद्धिमानी से निकल जाते हैं। उनका दिमाग बहुत ही अधिक तेजी से कार्य करेगा। व्यापारियों की बात करें तो थोक के बड़े व्यापारी अपने व्यापार के मामले में सजग होकर काम करें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। युवा जातकों की बात करें तो यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ में कंबाइंड स्टडी करने का प्रयास करें, इससे आपके सब्जेक्ट आसानी से तैयार हो जाएंगे और आप परीक्षा में पास हो सकते हैं। आपको सफलता की प्राप्ति भी हो सकती है। आप अपने घर परिवार के लिए कोई ऐसी वस्तु खरीद सकते हैं, जिसके लिए आप बहुत दिनों से परेशान थे, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप सर्वाइकल की पेशेंट हैं तो आपको सर्दी में अधिक परेशानी आ सकती है। आप सर्दी से बच कर रहें, आप किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें, डॉक्टर से संपर्क बनाएं तो अच्छा रहेगा। आप किसी के बारे में भी कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें, जब तक आप अपने सामने कोई प्रमाण ना देख लें। लोग तो किसी बात को बढ़ा चढ़ा कर ही बताते हैं, इससे आप परेशानी में फंस सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से आपका मन परेशान रहेगा, परंतु संतान की ओर से आप निश्चिंत रहेंगे। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Jugaad Ka Video: शख्स ने कूलर से बना दी शानदार तीन पहिया वाली गाड़ी, देखते ही सबके दिलों में छा गया वीडियो
▪️ कन्या राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग बैंक की नौकरी करते हैं, उन्हें प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद है। आपके लिए नया साल नई खुशियां लेकर आएगा। आप पुरानी बातों को बोलकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो प्लास्टिक के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। उन्हें कहीं से बड़ा ऑर्डर प्राप्त हो सकता है, जिसमें आपको बहुत अधिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है और इसमें आपकी कमाई स्वाभाविक रूप से कहीं अधिक हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो अपनी भविष्य की चिताओं में डूबे ना रहें, बल्कि अपने वर्तमान को अच्छे से जीने का प्रयास करें। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप यूरिन इन्फेक्शन से परेशान हो सकते हैं। इंफेक्शन के कारण आपको बुखार हो सकता है जिसके कारण आप परेशान भी हो सकते हैं। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं इससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। आप अपने मन को शांत रखने के लिए धार्मिक पुस्तक पढ़ सकते हैं। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – श्याम है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission : नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को DA के साथ मिलेगी एक और खुशखबरी, जानें क्या है?
▪️ तुला राशि :- आज का दिन आपका बहुत ही अधिक शानदार होगा। आपके जीवन में नए साल का आगमन बहुत अधिक उत्साहित रहेगा। अपने वाहन खरीदने के लिए बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपनी दफ्तर के लोगों से इधर-उधर की बातों में समय ना गवाएं, समय के मोल को समझें और अपना कार्य नियमित समय से पूरा करने का प्रयास करें। तभी आप अपने अधिकारियों को प्रसन्न कर सकते हैं। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी को बहुत बड़ा लाभ मिल सकता है और एक बड़ा प्रोजेक्ट भी आपके हाथ लग सकता है जिसको पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, परंतु आप अपने व्यापार के मामले में सावधान रहें, कोई आपको प्रलोभन देकर के ठग भी सकता है, इसीलिए आप जो गेम से भरा हुआ कोई भी निर्णय अपने व्यापार में ना लेना तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है और आपके व्यापार में नुकसान भी हो सकता है। आपका अपने जीवन साथी के साथ बातों को लेकर विवाद हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ में बहुत ही प्रेम के साथ अपने विवाद को कम करने का प्रयास करें। आपके मेडिकल के खर्चे बहुत अधिक बढ़ सकते हैं, जिसके कारण आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। शुगर से पीड़ित पेशेंट को बहुत अधिक कमजोरी महसूस हो सकती है। आप अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए पपीता नाशपाती इत्यादि फलों का सेवन करें। आपको मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होना पड़ सकता है, जिसमें आप अपने परिवार के साथ जाएंगे। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – लाल है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
▪️ वृश्चिक राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो लेखन कला से जुड़े हुए लोगों को सम्मान मिलने की पूरी संभावना है। आपको नौकरी मे उन्नति के मार्ग मिल सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो दवा के व्यापारियों को दवाई सप्लाई करते समय लोकल कंपनियों की जांच कर लें, नहीं तो आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं। आप शॉर्टकट के जरिए अधिक धन कमाने के चक्कर में किसी परेशानी में भी फंस सकते हैं। युवा जातको की बात करें तो युवा जातक अपने करियर को बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं, जिसमें उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है। किसी भी कार्य को करने से पहले आप अपने माता-पिता की सलाह अवश्य लें, उनकी सलाह आपके लिए बहुत ही अधिक लाभदायक रहेगी। यदि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो उनसे विचार विमर्श करके अपने मन को हल्का अवश्य करें। निश्चित रूप से आपको अपने माता-पिता से अच्छा सलाहकार कोई नहीं मिल सकता। यदि आप किसी पुराने विभाग में फंसे हुए थे तो आपको उन विवादों से बाहर निकलने का अवसर प्राप्त हो सकता है। यदि आपका वजन बहुत अधिक बढ़ रहा है तो आप अपने वजन को कम करने का प्रयास करें, इसलिए आप योगासन करें तथा अनुलोम विलोम भी करें, बाहर का खाना खाने का परहेज करें, तभी आप अपने वजन को कम कर सकते हैं। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – सफेद है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: New Moter Vehical Act: नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में थमे सैकड़ों बसों और ट्रकों के पहिए, यात्री परेशान
▪️ धनु राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो आप अपने हाथों पर से परिपूर्ण रहेंगे। आप अपने सहकर्मियों के साथ लड़ाई लड़ने का प्रयास ना करें। आप किसी से भी अहंकार मे आकर लड़ाई झगड़ा ना करें और किसी को अपना घमंड ज्यादा दिखाएं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो व्यापारियों को अपनी पुरानी गलतियों पर पछताना पड़ सकता है, जिसके कारण उन्हें पहले कभी परेशानी हुई थी, यदि आपने व्यापार के लिए कोई लोन ले रखा था तो उसे लोन को चुका सकते हैं जिससे उनके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, उनके गुस्से के कारण कोई बनता हुआ कार्य भी बिगड़ सकता है। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, उनकी तबीयत कुछ खराब हो सकती है। आप अपने घर के आस-पास में कूड़ा करकट जमा ना होने दें, सफाई इत्यादि करते रहें, अन्यथा बीमारी फैलने का डर बना रह सकता है। घर में कार्य की अधिकता के कारण आपको शाम के समय में थकान हो सकती है, जिसके कारण आप माइग्रेन या सर दर्द से परेशान हो सकते हैं। यदि आप किसी प्रकार की परेशानी में पड़ेंगे तो आपके सभी संबंधियों से आपको मदद मिल सकती है, जिससे आप अपनी परेशानी से बाहर आ सकते हैं। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – बैगनी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
▪️ मकर राशि :- आज के दिन सरकारी नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो सरकारी विभाग में आपको थोड़ा सा कठिनाई भरा दिन व्यतीत करना पड़ सकता है। आपकी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग हो सकती है। अधिकारियों को आपका साथ पसंद आ सकता है, वह आपका प्रमोशन कर सकते हैं और आपके वेतन में बढ़ोतरी कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो व्यापारियों को आय बढ़ाने के लिए नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप अपना पैतृक व्यापार करते हैं, तो आप रुपये का हिसाब करें। व्यापार में भी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। आप अपने व्यापार को अपनी कार्य क्षमता के अनुसार ही बढ़ाने का प्रयास करें। युवा जातकों की बात करें, तो युवा जातक अपने करियर को बनाने के लिए नए साधनों का उपयोग कर सकते हैं। नए कोर्स से आपको अपना करियर बनाने के लिए अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है। आप अपने घर के बदलाव में खुश हो सकते हैं। आप नए साल पर अपने घर का रिनोवेशन कर सकते हैं, जिससे आपका घर बहुत अधिक सुंदर लगेगा। परंतु आप कोई भी कार्य करने से पहले अपने परिवार के सदस्यों की राय अवश्य लें, जिससे आपके घर को एक नया लुक मिल सकता है। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें, तो आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करें, जिससे आपका शरीर हृष्ट-पुष्ट बना रहेगा। आप मादक वस्तुओं का सेवन करने वाले जातकों से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आपको भी मादक पदार्थों की लत लग सकती है, जिससे आपके परिवार में क्लेश हो सकता है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Betul Bijali Sankat : चलने से ज्यादा जल रहे ट्रांसफार्मर, फसलों पर पड़ रहा असर, क्षमता बढ़ाने लिखा महाप्रबंधक को पत्र
▪️ कुंभ राशि :- आज का दिन आपका बहुत ही खुशियों से भरपूर रहेगा। आप अपने ग्रह दशाओं को शांत करने के लिए गौशाला में जाकर गायों को चारा खिला सकते हैं, जिससे आपकी ग्रह दोष शांत हो सकती है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो आप अपने ऑफिस के सभी कार्यों को पूरा करने में संपूर्ण रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो आपको अपने कार्यों को पूरा करने में परेशानियों का सामना कर सकते हैं। ऑनलाइन व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आपका मन बहुत अधिक संतुष्ट रहेगा, जो जातकों की बात करें, तो कार्यक्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा व किसी कला प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें आपको बहुत अच्छे मार्क्स मिल सकते हैं। इससे आपका कैरियर भविष्य में बहुत अधिक अच्छा बन सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ में बहुत ही आनंदमय समय बिताएंगे, जो आपको हमेशा याद रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। नियमित समय पर भोजन करें। आपका समाज में मान सम्मान और रुतवा बना रहेगा। आप समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, इससे सब तरफ आपकी तारीफ होगी, इससे आपका मन बड़ा ही उत्साहित रहेगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Samathan Mulya Par Dhan Kharidi : अभी तक लक्ष्य से आधी भी नहीं हो पाई धान की खरीदी, किसान नहीं ले रहे रुचि
▪️ मीन राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो आप कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों के साथ कंपटीशन में रहेंगे। आपके सहकर्मी आपको नीचा दिखाने का प्रयास कर सकते हैं। परंतु नए साल में आप हर प्रकार के कंपटीशन को जीत सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करते हैं, उन्हे किसी न किसी कारण से परेशान होना पड़ सकता है। आपको विदेशी मुद्रा की परेशानी हो सकती है, इसीलिए आप अधिक तनाव में ना आएं। अपना कार्य सरलता से करते रहें। धीरे-धीरे सारी परिस्थितियां आपके फेवर में रहेंगी। विद्यार्थियों की बात करें, तो विद्यार्थी अपना मन पढ़ाई में लगाएं, पढ़ाई के साथ-साथ वह कोई एक्टिविटी क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं, जो आपके भविष्य में बहुत अधिक काम आएगी। आप अपने जीवनसाथी पर बिना बात के क्रोध न करें अन्यथा आपके घर का वातावरण बहुत ही तनाव पूर्ण हो सकता है, जो आपके लिए अच्छा नहीं है, इसका असर आपके बच्चों पर भी पड़ सकता है। खान-पान का ध्यान रखें। आप अपने खान-पान में लापरवाही बरत सकते हैं, जिसके कारण आपको कमजोरी महसूस हो सकती है। यदि आप समाज की भलाई के लिए कोई कार्य करते हैं, तो आप सामाजिक कार्यों में अपना प्रोत्साहन दे सकते हैं। कुछ कार्य आपके बहुत दिनों से रुके हुए थे, जिन्हें आप इस साल की शुरुआत में पूरा करने का प्रयास कर सकते हैं, जिनसे आपको बहुत ही मान और सम्मान की प्राप्ति होगी। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – लाल है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Ramlala Ki Pran Pratishtha : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर राम दीपावली त्योहार और राष्ट्रीय अवकाश हों घोषित
आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
“दुर्लभं त्रयमेवैतत् देवानुग्रहहेतुकम्।
मनुष्यत्वं मुमुक्षुत्वं महापुरुषसंश्रय:॥”
भावार्थ :- मनुष्य जन्म, मुक्ति की इच्छा तथा महापुरूषों का सहवास यह तीन चीजें परमेश्वर की कृपा पर निर्भर रहते है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Bharat Ka Anutha School : इस गांव ने की ऐसी पहल कि पीएम मोदी भी हुए मुरीद, मन की बात में की खूब तारीफ
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇