Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: विघ्‍नहार्ता श्री गणेश की कृपा से इन राशि वालों के कार्य होंगे सफल, आर्थिक स्थिति होगी बेहतर, यहां देखें आज का पंचांग

By
On:
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: विघ्‍नहार्ता श्री गणेश की कृपा से इन राशि वालों के कार्य होंगे सफल, आर्थिक स्थिति होगी भी बेहतर, यहां देखें आज का पंचांग
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: विघ्‍नहार्ता श्री गणेश की कृपा से इन राशि वालों के कार्य होंगे सफल, आर्थिक स्थिति होगी भी बेहतर, यहां देखें आज का पंचांग

▪️ पंडित मधुसूदन जोशी

Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।

प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (27 दिसंबर, 2023)

!! ॐ गं गणपतये नमः !!
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) पौष माह
तिथि- प्रथम 30:45:38
दिन- बुधवार, सूर्य प्रविष्टे 12 पौष गते
नक्षत्र- आद्रा 23:27:45
योग- ब्रह्म 26:39:39
करण- बालव 18:20:16 तत्पश्चात-कौलव
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- मिथुन राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – उत्तरायण दक्षिण-गोलार्धे
सूर्योदय- 07:13:32
सूर्यास्त- 17:30:32
दिन काल- 10:17:00
रात्री काल- 13:43:22
चंद्रोदय- 17:41:24
चंद्रास्त- 31:34:38
राहू काल- 12:22-13:39 अशुभ
यम घंटा- 08:31-09:48 अशुभ
अभिजित- 12:01-12:43 अशुभ
दिक-शूल- उत्तर दिशा अशुभ

दिशा शूल शुभ हेतु :- आज बुधवार के दिन मिष्ठान खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज प्रतिपदा तिथि के दिन कूष्माण्ड (कुम्हड़ा-पेठा) खाना निषिद्ध है। पुत्र की हानि होती है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)

दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

लाभ- 07:14 – 08:31
अमृत- 08:31 – 09:48
शुभ- 11:05 – 12:22
चर- 14:56 – 16:13
लाभ- 16:13 – 17:31

रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

शुभ- 19:13 – 20:56
अमृत- 20:56 – 22:39
चर- 22:39 – 24:22
लाभ- 27:48 – 29:31

किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।

दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

बुध- 07:14 – 08:05
चन्द्र- 08:05 – 08:56
शनि- 08:56 – 09:48
बृहस्पति- 09:48 – 10:39
मंगल- 10:39 – 11:31
सूर्य- 11:31 – 12:22
शुक्र- 12:22 – 13:13
बुध- 13:13 – 14:05
चन्द्र -14:05 – 14:56
शनि- 14:56 – 15:48
बृहस्पति- 15:48 – 16:39
मंगल- 16:39 – 17:31

रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

सूर्य- 17:31 – 18:39
शुक्र- 18:39 – 19:48
बुध- 19:48 – 20:56
चन्द्र- 20:56 – 22:05
शनि- 22:05 – 23:14
बृहस्पति- 23:14 – 24:22
मंगल- 24:22- 25:31
सूर्य- 25:31 – 26:39
शुक्र- 26:39- 27:48
बुध- 27:48 – 28:57
चन्द्र- 28:57 – 30:05
शनि- 30:05 – 31:14

आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपका यदि नौकरी में मन नहीं लग रहा है तो कोई बात नहीं, आप काम करते रहें। आपको नयी नौकरी की तलाश है, उसके बाद ही पुरानी नौकरी को छोंड़ें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अपनी वाणी पर कंट्रोल करना होगा, क्योंकि व्यापारियों का व्यापार उनके वाणी पर ही निर्भर करता है। ग्राहक आपकी वाणी के कारण जोड़ सकते हैं और काम भी हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक यदि किसी के प्रेम प्रसंग में पड़े हुए हैं तो आपकी लव लाइफ अच्छी चलेगी। आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। आपका प्रेम सकारात्मक ही रहेगा। आप अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों की सेवा करें, उनके आशीर्वाद से आपके सभी कार्य बन जाएंगे। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आपको बहुत ही अधिक प्रसन्नता होगी, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको सर्दी खांसी जुकाम इत्यादि जैसा इन्फेक्शन परेशान कर सकता है। मौसम के बदलाव के साथ-साथ आप अपने अंदर भी बदलाव लेकर आएं। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ वृषभ राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप दफ्तर में अपने बॉस के साथ में अधिक सम्मान के साथ पेश आएं, आपके बॉस आपसे प्रसन्न होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं। आप अपने बॉस से किसी प्रकार की बहस ना करें, बहस के कारण आप दिक्कत में आ सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खाने पीने के व्यापारियों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। परंतु जो जातक सिगरेट शराब आदि का व्यापार करते हैं, उन्हें कुछ नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बहुत अधिक कठिन परिश्रम करना होगा, उसके बाद ही आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है, इसलिए किसी भी प्रकार की परीक्षा की तैयारी करने से आप पीछे ना हटें। आपके घर के बुजुर्गों की सेहत कुछ खराब हो सकती है, इसीलिए उनकी सेवा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करें। आपके सगे संबंधियों में किसी का शादी विवाह का रिश्ता तय हो सकता है जिससे आप उनके मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। आपकी सेहत की बात करें तो आप डायरिया इत्यादि बीमारियों से बचकर रहें। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ मिथुन राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपके सहयोगी आपसे जल सकते हैं, लेकिन आप किसी की भी बुराई ना करें और उनकी बातों को नजर अंदाज करने का प्रयास करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार करते हैं तो आपका पार्टनर के साथ में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक घर से बाहर बेबजह ना घूमे नहीं तो आपको चोट इत्यादि लग सकती है, वाहन चलाने में भी सावधानी बरतें। आपको अपने माता-पिता के पक्ष की तरफ से कुछ परेशानी का अनुभव हो सकता है। आपको जैसे ही इस बात का पता चले तो आप उनकी सहायता करने के लिए उनके पास जल्दी से जल्दी हाजिर हों और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करें। सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक हो सकता है जब आप अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर दवाइयां खाएंगे। आप वृक्षारोपण करने वाले किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जिसमें शामिल होकर आपको बहुत अधिक खुशी होगी। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ कर्क राशि :- आज के दिन आप अपने दफ्तर में एक अपनी सहकर्मियों की किसी भी इंटरनल राजनीति से दूर रहें। बस अपने काम पर ही ध्यान दें और किसी भी प्रकार की गलतियां ना होने दें, अन्यथा आपके विरोधी आपकी बॉस से शिकायत कर सकते हैं। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी बिक्री लालच में ज्यादा माल डंप ना करें, बिक्री के अनुसार ही माल का स्टाक रखें तो अच्छा रहेगा और आपको फायदा भी होगा। विद्यार्थियों की बात बात करें तो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपकी लव लाइफ के बारे में बात करें तो आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। खास तौर से युवतियों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। आप दूसरों के विवाद में ना पड़ें। किसी भी प्रकार के व्यवहार से दूर रहें, अन्यथा सारी समस्या आपके ऊपर ही आ सकती है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपके माता-पिता का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है, उनको पेट दर्द या गले दर्द की परेशानी हो सकती है, इसीलिए आप घरेलू उपचार के चक्कर में ना पड़ें, जल्दी से जल्दी किसी अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर इलाज करवायें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो काम की अधिकता अनुसार सैलरी ना मिलने से परेशान हो सकते हैं। आपके अच्छे संपर्क आपको अच्छे अवसर दे सकते हैं, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो पैसे के मामले में आप बहुत अधिक सावधान रहें, अन्यथा आपके सामने से ही किसी सामान की या पैसों की चोरी हो सकती है, और आपको पता भी नहीं चलेगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को रोजाना के अनुसार अधिक कार्य करना पड़ सकता है। आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को परिवार के रिश्तों की अहमियत समझने का प्रयास करें, तभी आपके परिवार के रिश्ते की डोर मजबूत हो सकती है। सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आप तली चीज खाने का परहेज करें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ कन्या राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको दफ्तर में बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है। आपको अपने सहकर्मी का कार्य भी स्वयं करना पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में विस्तार करने का समय आ गया है, इसकी प्लानिंग आपको करनी चाहिए और दूसरे शहरों में शाखाएं खोलने का प्रयास भी करना चाहिए, आपको बहुत अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। युवा जातकों की बात करे तो मानसिक रूप से तनाव में रह सकते हैं। आप सभी प्रकार के तनाव से बचे रहें। युवा जातकों की बात करें तो आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं, इसीलिए तनाव करना ठीक नहीं होता है। आप धैर्य बना कर रखें, सब कुछ ठीक होगा। आपकी सभी परेशानियां जल्दी ही दूर हो सकती हैं। यदि आप अपने परिवार में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आप अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप बहुत समय से बीमार हैं और दवाइयां खा रहे हैं तो आप अपनी दवाइयां समय पर लेते रहें, आप अपनी दवाइयां लेना बिल्कुल भी ना भूलें। आप अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल अवश्य करें और अपने व्यायाम में किसी भी प्रकार का कोई गैप न आने दें। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ तुला राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में छोटी-छोटी बातों को लेकर किसी प्रकार का कोई बढ़ावा ना दें। आप ऑफिस की बेवजह की बातों से भी दूर रहें, नहीं तो आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो दवाइयों का व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। दवाई के व्यापारियों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। अन्य व्यापारी अपने व्यापार में थोड़ा सा सावधान रहें। युवा जातको की बात करें तो अपने समय की कीमत को पहचानने का प्रयास करें। जितना समय वह बाहर के लोगों के साथ गुजारते हैं उतना समय अपने लिए भी निकलें। आप अपने माता-पिता के साथ में ताल-मेल बनाकर चलें, तभी आपकी उन्नति हो सकती है। अधिक विरोध करना सही नहीं होता है। आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने खान-पान में जंक फूड का त्याग करें, यह चीज स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक हानिकारक होती है। आपका लोगों के साथ अच्छा व्यवहार है तो आपका यह व्यवहार रिश्ते को बहुत अधिक मजबूत बनाएगा, इसीलिए आप अपनों के साथ में बातें बहुत अधिक करें। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।(Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने ऑफिस में प्रोफेशनली काम करना चाहिए वहां पर इमोशनल होने की जरूरत नहीं है। कार्य की अधिकता के कारण आप परेशान भी हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में सावधान रहें, किसी भी व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास ना करें, अन्यथा आपको धोखा मिल सकता है और जो आपके लिए बहुत अधिक घातक सिद्ध हो सकता है। युवा जातको की बात करें तो युवा जातक जहाँ जाएं तो आप किसी से भी किसी प्रकार की कोई दोस्ती करें तो सोच समझ कर करें, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। आप अपने नशे बाज दोस्तों की संगत से बहुत अधिक दूर रहें तो अच्छा रहेगा। आपके परिवार में आपको बहुत अधिक सहयोग देखने को मिल सकता है। आपके परिवार के किसी समारोह में शामिल होने से सबको बहुत अधिक प्रेम प्रदर्शित होगा। बच्चों को आइसक्रीम तथा कोल्ड ड्रिंक खाने-पीने से रोकें, अन्यथा उनका गला खराब हो सकता है और तबियत भी खराब हो सकती है। अपने आस पड़ोस में आप अपने पड़ोसियों के साथ में अपने संबंध बहुत अधिक मधुर बनाकर रहें। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – केसरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ धनु राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपकी नौकरी पर किसी प्रकार का संकट बना हुआ है तो आप अपने दफ्तर में अच्छे से काम करें और आपके अंदर जो भी कमियां हैं उन्हें सुधारने का प्रयास भी करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपना कोई नया पार्टनर बन सकते हैं। नई पार्टनर के साथ आप कोई नया व्यापार जोड़ सकते हैं। लेकिन पार्टनर के साथ व्यापार जोड़ने के साथ में आपका गंभीरता के साथ इस विषय पर सोच विचार कर लें। विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाकर रहें। आप अपनी पढ़ाई पर फोकस करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी। एक बार याद किया हुआ वैसे आप दोबारा से दोहराएं, अन्यथा आप उसे भूल सकते हैं। समाज में रहते हुए आप एक दूसरे की मदद करें। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप किसी इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं। इसीलिए आप अपने स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखें, अन्यथा आप परेशान भी हो सकते हैं। यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं तो आप बीच-बीच में अपने मेल से भी चेक करते रहें, अन्यथा आपका कोई आवश्यक कार्य पीछे छूट सकता है। आपको अपने जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा। संतान की ओर से भी आप प्रसन्न रहेंगे। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके दफ्तर में आपकी कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग है तो आप उसकी पूरी तैयारी करके जाएं। अपने कार्य के प्रति जागरूकता और ईमानदारी बहुत जरूरी है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप क्रोध से दूर रहें नहीं तो किसी प्रकार के नुकसान को लेकर परेशान रहेंगें। आपके व्यापार में किसी प्रकार का नफा और नुकसान चलता ही रहता है, इससे आप घबराएं नहीं, आप आपने अनचाहे खर्चों पर कंट्रोल करें नही तो, आप भविष्य में आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं। आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनके स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, आप सावधान रहें। उनके स्वास्थ्य की देखभाल करें, मादक पदार्थों के सेवन से बचाव करें। किसी प्रकार की कोई गलत आदत है, उसे जल्द से जल्द छोड़ दें, अन्यथा, आप अपने सगे संबंधियों से फोन के संपर्क बनाए रखें, अगर आप उनसे मिलने नहीं जा सकते हैं तो कभी-कभी उन से फोन पर बात करें तो आपके आपसी संबंध अच्छे बने रहेंगे। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ कुंभ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने कोई नई नौकरी ज्वाइन की है तो आप समय का विशेष ध्यान रखें और अपने समय पर ही अपने दफ्तर में जाएं और कार्य में किसी प्रकार की देरी ना करें, अन्यथा आपको डांट भी खानी पड़ सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने पार्टनर के साथ में तालमेल बनाकर चलें। अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें। यदि आपस में किसी प्रकार का कोई विवाद है तो आप विवाद की स्थिति में भी प्रेम से बात करने का प्रयास करें। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। आप अपने किसी दूर के मित्र से फोन पर भी बातचीत कर सकते हैं। आप अपने परिवार के वातावरण को अधिक सुखद बनाने का प्रयास करें। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो पेट दर्द की आशंका है। आप संतुलित भोजन करें, तला भुना खाना खाने का परहेज करें तथा अच्छे भोजन का सेवन करें। अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें, अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें, आपके विनम्र स्वभाव से सारे कार्य बन जाएंगे। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

▪️ मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जिन जातकों के हाथ में नौकरी नहीं है, उनका संपर्क एक्टिव हो सकते हैं। आपकी नई नौकरी लग सकती है। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी के व्यापार में उन्नति होगी। आपके व्यापार का खूब विस्तार होगा। जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत रहेगी। युवा जातकों की बात करें तो पढ़ाई करते हुए अभी तक अपने आपको कोई प्लेसमेंट नहीं मिली है तो अब उन्हें प्लेसमेंट मिल सकती है, बस आप मेहनत करते रहें, मेहनत का फल मीठा होता है। यदि आपके परिवार में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति चल रही है तो आप इस बात के चलते परेशान हैं, आप अपनी बुद्धि से विवाद को हल कर सकते हैं। आपके परिवार में शांति का माहौल रहेगा। आपके परिवार के सभी सदस्य भी संतुष्ट रहेंगे। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए आप योगासन करें तथा सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक भी करें, नंगे पैर घास पर चलें तो आपको बहुत अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। आप बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे, परंतु शाम तक आपका मन बहुत अधिक थका हुआ हो सकता है, जिसके कारण आप बहुत परेशान भी हो सकते हैं। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

“अकृत्यं नैव कृत्यं स्यात्, प्राणत्यागेsपि समुपस्थिते।
न च कृत्यं परित्याज्यम्, एष धर्मः सनातनः॥”
(सनातन श्लोक)
भावार्थ :- प्राण संकट में होने पर भी करणीय कर्म (धर्मरक्षा) करना चाहिए और करणीय कर्म का त्याग नहीं करना चाहिए, यह सनातन धर्म है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।

पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही
मोबाइल : 9406950313

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News