
▪️पंडित मधुसूदन जोशी
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (16 दिसंबर, 2023)
ऊं गं गणपतये नम:
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह,
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष माह
तिथि- चतुर्थी 19:59:57
दिन- शनिवार, सूर्य प्रविष्टे 01 पौष गते
नक्षत्र- श्रवण 28:36:04
योग- व्याघात 27:46:00
करण- वाणिज् 09:15:00, तत्पश्चात-विष्टिभद्र
सूर्य- वृश्चिक 15:57:48, तत्पश्चात-मकर राशिगत
चंद्र- मकर राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 07:07:59
सूर्यास्त- 17:25:09
दिन काल- 10:17:10
रात्री काल- 13:43:25
चंद्रोदय- 10:18:30
चंद्रास्त- 20:58:50
राहू काल- 09:42-10:59 अशुभ
यम घंटा- 13:34-14:51 अशुभ
अभिजित- 11:56-12:37 शुभ
दिक-शूल- पूर्व, दक्षिण-पूर्व दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :– आज शनिवार के दिन घी-गुड़ खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज चतुर्थी तिथि के दिन मूली खाने से पेट में शूल होता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शुभ- 08:25 – 09:42
चर- 12:17 – 13:34
लाभ- 13:34 – 14:51
अमृत- 14:51 – 16:08
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
लाभ- 17:25 – 19:08
शुभ- 20:51 – 22:34
अमृत- 22:34 – 24:17
चर- 24:17 – 25:59
लाभ- 29:26- 31:09
किस होरा में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शनि- 07:08 – 07:59
बृहस्पति- 07:59 – 08:51
मंगल- 08:51 – 09:42
सूर्य- 09:42 – 10:34
शुक्र- 10:34 – 11:25
बुध – 11:25 – 12:17
चन्द्र – 12:17 – 13:08
शनि- 13:08 – 13:59
बृहस्पति- 13:59 – 14:51
मंगल- 14:51 – 15:42
सूर्य- 15:42 – 16:34
शुक्र- 16:34 – 17:25
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
बुध- 17:25 – 18:34
चन्द्र- 18:34 – 19:42
शनि- 19:42 – 20:51
बृहस्पति- 20:51 – 21:59
मंगल- 21:59 – 23:08
सूर्य- 23:08 – 24:17
शुक्र – 24:17 – 25:25
बुध – 25:25 – 26:34
चन्द्र- 26:34 – 27:43
शनि- 27:43 – 28:51
बृहस्पति- 28:51 – 29:59
मंगल- 29:59 – 31:09
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग ऑनलाइन काम करते हैं या सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो होटल से जुड़ा कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आप अपने होटल के कर्मचारियों पर अधिक विश्वास ना करें, उन पर कड़ी निगरानी रखें, अन्यथा आपके होटल की खाने के सामानों में क्वालिटी में कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं। अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें, किसी से भी कोई गलत बात ना करें, अपनी वाणी का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करें क्योंकि आपकी तीखी वाणी कोई बनता हुआ कार्य बिगाड़ सकती है। सामाजिक क्षेत्र में आप अपनी हंसी मजाक वाली आदतों के कारण बहुत अधिक प्रशंसा के पात्र बने रहेंगे और आप अपनी हंसी मजाक से लोगों का मनोरंजन भी करेंगे। अपने माता-पिता की सेवा करें माता-पिता की सेवा करने का कोई मौका ना छोड़े, माता-पिता के पैरों में ही स्वर्ग होता है। अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। संतान की ओर से भी मन प्रसन्न रहेगा। संतुलित भोजन करें तथा अपने पेट को ठीक रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने करियर को बनाने के लिए किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और अपने सहकर्मियों से ईर्ष्या करने से बचें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो थोक व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। उनका काम धंधा बहुत अच्छे से चलेगा। आप अपने काम में अच्छा धन कमा सकते हैं। बस आप अपने कार्य पर फोकस बनाए रखें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अनुशासन का पालन करें। अनुशासन के रास्ते पर चलने से आपकी तरक्की के रास्ते भी खुल सकते हैं। अपने परिवार के साथ में आप ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें तथा अपने सभी संबंधियों से तथा परिवार के सदस्यों से वार्तालाप भी करें। आप अग्नि से संबंधित कार्यों से बचकर रहें, अन्यथा कोई दुर्घटना भी हो सकती है। इसीलिए आप अपने बचाव के इंतजाम पहले से ही कर लें। यदि आप समाज की भलाई के लिए कुछ कार्य करते हैं तो समाज में आपका नाम रोशन हो सकता है। आप समाज की भलाई के लिए कार्य करते रहें। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको ऑफिस की मीटिंग को लीड करना पड़ सकता है, इसीलिए आप अपने ऑफिस के सभी सदस्यों की बातों को मीटिंग में बहुत अधिक ध्यान से सुनें तथा उनकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को मुनाफा कमाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। तभी उन्हें लाभ की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी वाले जातको की बात करें तो, जो जातक अपनी जॉब पाने के लिए बहुत इंटरव्यू दे चुके हैं उन्हें नौकरी की कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। आप ठगो से सावधान रहने का प्रयास करें, ठग आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं या आप किसी के द्वारा ठगे जा सकते हैं। जीवनसाथी के करियर में उन्नति के अवसर प्राप्त होने से आप बहुत अधिक खुश हो सकते हैं। संतान की ओर से भी आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, सेहत की बात करें तो आप कान के दर्द से परेशान हो सकते हैं इसीलिए आप अपने कान में किसी भी प्रकार की कोई तीखी चीज ना डालें। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग मेडिकल लाइन में हैं उन्हें बहुत अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो वह खुदरा सामान की बिक्री करने वाले जातक बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। कार्य का आलस ना करें, अन्यथा आप अपने जीवन में पीछे रह सकते हैं। अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा एक्टिव रहें और किसी भी काम का आलस न करें। महिलाओं की बात करें तो महिलाएं अपने परिवार के लिए अच्छे-अच्छे खाने बनाकर उनको परोस सकती हैं, जिससे आपका आपस मे प्यार भी बढ़ेगा। सेहत की बात करें तो आप पेट दर्द से सावधान रहें, पेट दर्द के कारण आप परेशान हो सकते हैं। आपके मन में किसी बात को लेकर बहम हो सकता है। जीवन साथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से आप प्रसन्न रहेंगे। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत अधिक अच्छा रहेगा। आपको कोई नया और बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है, जिसके मिलने से आप बहुत अधिक खुश रहेंगे, परंतु आपको इसे पूरा करने में आपको अपनी क्षमता दिखानी होगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को सावधानी से रहना होगा। आप अपने व्यापार में किसी भी प्रकार की उधारी के लेन-देन से बचें, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है और आपको नुकसान हो सकता है। टेक्नोलॉजी, मैन्युअल कामों को आसान करने के लिए प्रयोग में की जाती हैं, युवा जातक इस बात का ध्यान रखें और टेक्नोलॉजी के इस रूप का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। आपकी सेहत की बात करें तो हृदय संबंधी रोगों के मामले में थोड़ा सा सतर्क रहें। खान-पान का परहेज करें। संतुलित भोजन करें और हल्का-फुल्का व्यायाम अवश्य करें। यदि आप अपने घर के लिए कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो अभी उसके लिए समय ठीक नहीं है। आप सही समय का इंतजार करें। आप अपने जीवन का कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें। सभी पहलुओं के बारे में जानकर और सोच कर ही किसी बात का निर्णय करें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें : PM Kisan 16th Installment: किसानों को नहीं मिलेगी पीएम सम्मान निधि, सरकार ने जारी की Guideline
6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने ऑफिस के कार्यों को बोझ समझकर न करें, बल्कि प्रसन्नता के साथ अपनी जिम्मेदारी समझ कर पूरा करने का प्रयास करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं। आपको समय से लोन मिल सकता है। आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी। आपको इस बारे में शुभ सूचना जल्दी ही प्राप्त हो सकती है। अपने नजदीकी व्यक्ति के साथ ही अपनी पर्सनल बातों को शेयर करें, अन्यथा किसी बाहरी व्यक्ति के साथ कोई बात शेयर ना करें। यदि आपके घर में या आस पड़ोस में महिलाओं में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप उससे दूर रहें, अन्यथा आपका अपमान हो सकता है। महिलाओं के बीच में ना बोलें। आपकी सेहत के बारे में बात करें तो यदि आपके कोई पथरी है तो आपको दर्द हो सकता है, इसलिए आप डॉक्टर के पास जाकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवाइयां खाएं, तभी आपको आराम मिल सकता है। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के बारे मे बात करें तो आप अपने ऑफिस में एक ही मंत्र को समझें, यही पहचान बनानी चाहिए वह है, कर्तव्य परायणता, पर अपने कार्य को अच्छे से करें, तभी आपके ऑफिस में आपकी प्रशंसा हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक कपड़े के व्यापार में केवल लाभ ही लाभ न देखें और आप अपने नुकसान के बारे में भी सोचें, नुकसान से बचने के लिए आप अपने व्यापार की बारीकियों को समझें और उन पर अमल करने की कोशिश करें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक यदि विदेश में नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं तो उनके लिए विदेश में नौकरी की संभावना बन सकती है। आप अपनी तैयारी पूरी करें। आपके वैवाहिक जीवन के बारे में बात करें तो आप अपने वैवाहिक जीवन को सरलता से और आराम से जीने का प्रयास करें, किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचे रहें। आप अपने बच्चों के खान-पान का ध्यान रखें, उन्हें बाहर का खाना खाने से बचाए रखें। घर का बना हुआ संतुलित भोजन करें, आप इस महीने में अचानक से बहुत अधिक धन खर्च कर सकते हैं। आप अपना हाथ थोड़ा सा खींच कर चलें, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है और आपका आर्थिक बजट भी बिगड़ सकता है। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके मन में नौकरी को लेकर कोई अज्ञात भय भटक सकता है। इसलिए आप अपने मन में किसी भी प्रकार का फिजूल का बहाना न पालें, अन्यथा आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है, जिसका असर आपकी नौकरी पर भी पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को लाभ प्राप्त हो सकता है। खासतौर पर अनाज के व्यापारियों को लाभ लेने के लिए सजग रहना चाहिए, अन्यथा आपके हाथ से मौका निकल सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए और अपना करियर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। ज्ञान कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है, हमेशा काम ही आता है। थोड़ा सा सावधान रहें। आपके पैरों में सूजन आदि से समस्याएं बढ़ सकती हैं। खास तौर से गर्भवती महिलाओं की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को भी अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेते रहें। आप आर्थिक लाभ पाने के लिए हर तरह से प्रयास करते हुए नजर आएंगे, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। अध्यापन का कार्य करने वाले जातकों की बात करें तो उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आप सरकारी लाभ उठाएं और आपके वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारी ठीक-ठाक मुनाफा कमा सकते हैं। किसी प्रकार का सौदा करने में आप बहुत अधिक सावधानी बरतें, अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों के साथ भी ताल मेल बनाकर चलें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने मन को फ्री रखें, आवश्यक बातों की चिंता ना करें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको पुराने रोगों से आराम मिल सकता है जिससे आपका मन कुछ हद तक प्रसन्न रहेगा। यदि आप सोशल मीडिया से संबंधित कोई कार्य करते हैं तो आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है। सोशल मीडिया में आपका नाम होगा। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – केसरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana Update : फिर से मिलेंगे उज्जवला योजना के फ्री गैस कनेक्शन, शिविर लगाकर लिए जाएंगे आवेदन
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो दफ्तर में आपके कुछ कार्य रुक जाएंगे, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं, इस बात को लेकर आप उत्तेजित न हों, बल्कि धैर्य से काम लें, तभी आपके सभी कार्य समय से पूरे हो सकेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी सरकारी दस्तावेजों को मजबूती के साथ सुरक्षित रखें। कभी भी आपको उनकी आवश्यकता पड़ सकती है, अन्यथा आप इनकम टैक्स के चक्कर में फंस सकते हैं। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अधिक चिंता से बचना होगा। क्योंकि चिंता के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है। अपने करियर को बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आपको रोगों से मुक्ति पाने के लिए अपने दिनचर्या में योगासन को स्थान अवश्य दें। नंगे पैर सुबह-सुबह घास पर अवश्य चलें। किसी की मदद कर सकते हैं। आप इस मौके से पीछे ना हटें, खुलकर मदद करें। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके ऑफिस में किसी भी प्रकार का तनाव, कार्य के कारण चल रहा है तो, आप काम करने के लिए अपने अंदर धैर्य बांध कर रखें, उस परेशानी का हिम्मत से सामना करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो कपड़ों के व्यापारियों को अपने कारखाने में कपड़ों का नया-नया स्टॉक रखना होगा, तभी आपकी बिक्री और अधिक बढ़ सकती है और कपड़ों की वैरायटी की मांग हमेशा रहती है, इसीलिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े आप अपने व्यापार में रखें। युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को अपने गुरुजनों का बहुत अधिक प्रेम मिलेगा। वह आपको जीवन के मार्गदर्शन का नया रास्ता बताएंगे, जिससे आपको अपना करियर बनाने में आसानी रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके कारण आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको शरीर में वात, पित्त का संबंध आदि समस्याओं से परेशानी रहेगी। इन सभी बीमारियों से सावधान रहें। खान-पान का बहुत अधिक ध्यान रखें। घर का बना हुआ संतुलित भोजन करें। यदि आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो सामाजिक गतिविधियों में आपका दिमाग बहुत अधिक तेज चलेगा। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें : Railway News : रेलवे ने दी चेतावनी, ट्रेन से टकराए मवेशी तो होगी सख्त कार्रवाई, चलाया जाएगा अभियान
12 मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके कार्यालय में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने दफ्तर में अधिकारियों से किसी भी तरह की बहस में ना पड़ें, अन्यथा आपका बाद विवाद हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप कोई नये व्यापार में धन लगाना चाहते हैं तो आपको अभी थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए, आपके लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। आपको कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है। किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए आप जिस व्यापार में हैं, उस व्यापार में कार्य करते रहें। युवा जातकों की बात करें तो आपका मन भक्ति कीर्तन इत्यादि में लगा रहेगा। आप किसी मंदिर में या किसी कीर्तन में जाकर उच्च स्वर में भक्ति गीत गाकर आनंद उठा सकते हैं। आप अपने व्यवहार में सौम्यता रखें। परिवार के सदस्यों के साथ बहुत अधिक प्रेम के साथ रहें, किसी पर भी बेकार में क्रोध न करें, अन्यथा कोई बनती हुई बात भी बिगड़ सकती है, जिसके कारण परेशानी में फंस सकते हैं। अनावश्यक चिंता ना करें। अनावश्यक चिंता के कारण आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
तस्माद्व एतस्मादात्मना आकाश संभूत:, आकाशद्वयु: वयोराग्नि: अग्नेरप:।
अद्भ्य: पृथ्वी, पृथिव्या ओसाध्य: ओसाधिभ्योस्नम् अन्नत् पुरुष:॥
(यजुर्वेद से पंच तत्व मंत्र)
अर्थात :- उस आत्मा से आकाश उत्पन्न हुआ, आकाश से वायु उत्पन्न हुई, वायु से अग्नि अस्तित्व में आई, अग्नि से जल उत्पन्न हुआ, जल से पृथ्वी उत्पन्न हुई, पृथ्वी से पौधे उत्पन्न हुए, पौधों से हमें भोजन मिला, भोजन से मनुष्य आये। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही
मोबाइल : 9406950313
- यह भी पढ़ें : PM Jan Aushadhi Kendra : बैतूल के गंज क्षेत्र में भी मंजूर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, मिलेंगी सस्ती दवाइयां
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇