▪️पंडित मधुसूदन जोशी▪️
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (22 नवंबर 2023)
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) कार्तिक माह
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) कार्तिक माह
तिथि- दशमी 23:03:28
दिन- बुधवार, सूर्य प्रविष्टे 06 मार्गशीर्ष गते
नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपदा 18:36:10
योग- हर्षण 14:44:35, तत्पश्चात-वज्र
करण- तैतुल 12:06:01, तत्पश्चात-गर
सूर्य- वृश्चिक राशिगत
चंद्र- कुम्भ 12:57:02, तत्पश्चात-मीन राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 06:50:13
सूर्यास्त- 17:23:49
दिन काल- 10:33:36
रात्री काल- 13:27:12
चंद्रोदय- 14:11:47
चंद्रास्त- 26:23:32
राहू काल- 12:07-13:26 अशुभ
यम घंटा- 08:09-09:29 अशुभ
अभिजित- 11:46-12:28 अशुभ
पंचक- अहोरात्र अशुभ
दिक-शूल- उत्तर दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज बुधवार के दिन मिष्ठान खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज दशमी तिथि के दिन कलम्बी का साग खाना वर्जित है। इससे शरीर में रोग होता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
लाभ- 06:50 – 08:09
अमृत- 08:09 – 09:29
शुभ- 10:48 – 12:07
चर- 14:45 – 16:05
लाभ- 16:05 – 17:24
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शुभ- 19:05 – 20:46
अमृत- 20:46 – 22:27
चर- 22:27 – 24:07
लाभ- 27:29 – 29:10
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
बुध- 06:50 – 07:43
चन्द्र- 07:43 – 08:36
शनि- 08:36 – 09:29
बृहस्पति- 09:29 – 10:21
मंगल- 10:21 – 11:14
सूर्य- 11:14 – 12:07
शुक्र- 12:07 – 12:59
बुध- 12:59 – 13:53
चन्द्र- 13:53 – 14:45
शनि- 14:45 – 15:38
बृहस्पति- 15:38 – 16:31
मंगल- 16:31 – 17:24
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
सूर्य- 17:24 – 18:31
शुक्र- 18:31 – 19:38
बुध- 19:38 – 20:46
चन्द्र- 20:46 – 21:53
शनि- 21:53 – 23:00
बृहस्पति- 23:00 – 24:07
मंगल- 24:07 – 25:15
सूर्य- 25:15 – 26:22
शुक्र- 26:22 – 27:29
बुध- 27:29 – 28:36
चन्द्र- 28:36 – 29:44
शनि- 29:44 – 30:51
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ऑफिस में आपके ऊपर कार्य का बहुत अधिक दबाव रहेगा जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे, परंतु शाम के समय में आप रिलैक्स महसूस करेंगे। बेरोजगारों के लिए नौकरी के बारे में अच्छी खबर मिल सकती है जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। नौकरी की खुशखबरी से आप फूले नहीं समाएंगे। छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए बहुत अधिक मेहनत वाला दिन रहेगा। यदि आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। तभी आपको सफलता की प्राप्ति मिलेगी। आपके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं रहेगी। आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन रहेगा। आपके परिवार में सुख शांति रहेगी। परंतु शाम के समय में आप अपने जीवन साथी के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आप किसी पार्क में जाकर थोड़ा समय बिताएंगे तो आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपको व्यापार में बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा, और आप अपने परिवार के साथ कहीं टूर पर भी जा सकते हैं। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।
- यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : आज दूर होंगी धन से जुड़ी परेशानियां, मिलेगा परिवार का साथ, खुशियों भरा रहेगा दिन
2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है और आपको अपने मित्र से कोई अच्छी सी खुशखबरी भी प्राप्त हो सकती है, जिसे सुनकर आपका मन बहुत खुश होगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ऑफिस में आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। आपका कामकाज ठीक चलेगा। कार्य से आपके अधिकारी बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, वे आपके वेतन में बढ़ोतरी कर सकते हैं। आपके व्यक्तित्व और क्षमताओं का विकास हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आप थोड़ा सा संभल कर चलें, अन्यथा आपके व्यापार में घाटा हो सकता है। आप अपने सहयोगी के साथ हमेशा देते हैं और वह भी आपका पूरा साथ देंगे और आपका व्यापार भी अच्छे उन्नति करेगा। आप दिखावे में आकर बहुत अधिक धन खर्च कर सकते हैं, अपने धन को बचाने की कोशिश करें, यही धन आपके भविष्य में काम आ सकता है। आप किसी भी प्रकार के बाद विवाद से दूर रहे हैं, अन्यथा आपका किसी से झगड़ा हो सकता है और बात बहुत अधिक बढ़ सकती है। अपने मन को शांत रखने के लिए किसी मंदिर इत्यादि के दर्शन करके आ सकते हैं। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।
3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका मिला जुला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातक काम के सिलसिले में शहर से बाहर जा सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, अन्यथा आपको शारीरिक चोट का सामना करना पड़ सकता है और आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बीच-बीच में पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसीलिए अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सा सावधान रहें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप कोई नया व्यापार खोल सकते हैं जिसमें आपको मुनाफा होगा, परंतु कार्यों की शुरुआत पर आपको बहुत अधिक ध्यान देना होगा और बहुत अधिक मेहनत भी करनी होगी तभी आपका व्यापार अच्छा चल सकता है। यदि आपका प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मामला कोर्ट या कचहरी में फंसा हुआ है तो आप उससे निजात पा सकते हैं। इसका फैसला आपके हक में ही होगा जिससे आपको बहुत अधिक प्रसन्नता मिलेगी। आपके सभी कार्य समय से पूरे होंगे। यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आपको उन्नति मिल सकती है। आपके शेयर ऊँचे दामों पर बिक सकते हैं। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।
- यह भी पढ़ें: Mooli Paratha Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं लजीज, स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर मूली का पराठा, जानें रेसिपी
4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आपको अपने मित्र से बहुत अधिक मदद मिल सकती है। आपके मित्र आपका हर परेशानी में पूरा सहयोग करेंगे। आपके परिवार में माहौल एकदम अच्छा रहेगा। आपके परिवार के सदस्य सभी खुश रहेंगे। आप अपने जरूरतमंद मित्र की मदद कर सकते हैं। आप अपने रोजाना के कार्यों को पूरा करेंगे। प्रेमी जातको की बात करें तो प्रेमी जातको के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अपने प्रेमी के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। आपके घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे आप बहुत अधिक खुश रहेंगे। छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। छात्र अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत करेंगे तो उनको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको नदी पार करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपके अधिकारी आपसे खुश रहेंगे, परंतु आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, इसीलिए आप अपना थोड़ा सा सावधान रहें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।
5 सिंह राशि :– आज का दिन आपका थोड़ा सा ठीक-ठाक रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा तथा संतान की ओर से आप थोड़ा सा सावधान रहें। आपके बच्चे यदि गलत रास्ते पर चल रहे हैं तो उनका थोड़ा सा ध्यान रखें। पति-पत्नी के बीच में बहुत अधिक प्यार रहेगा। बच्चों का ध्यान रखें, आपके बच्चों को खेलते समय चोट इत्यादि लग सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने के लिए किसी कारण से आपको अपने व्यापार में घाटा देखना पड़ सकता है, इसलिए आप सहयोगियों के साथ और अपने पार्टनर के साथ ताल मेल बैठाकर कार्य करें, अन्यथा आपके व्यापार में और अधिक परेशानी आ सकती है। यदि आप शेयर मार्केट और सट्टा मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आपका पुराना निवेश किया हुआ पैसा आपके काम में आ सकता है। छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए दिन बहुत अधिक अच्छा रहेगा। उनके लिए पढ़ाई करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपका कोई बहुत बड़ा कार्य बिगड़ सकता है जिसके कारण आप निराश हो सकते हैं। आपका स्वास्थ्य कुछ ठीक हो सकता है। आपकी तकलीफ थोड़ी कम हो सकती है। परंतु संतान के स्वास्थ्य की ओर से आपका मन परेशान रहेगा। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।
6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आपको किसी प्रकार से आर्थिक समस्याओं का सामना करना नहीं करना पड़ेगा। आपका दिन अच्छा बीतेगा। आपके सभी आर्थिक संकट दूर होंगे। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके कार्यक्षेत्र में पहले से बनी हुई योजना को किसी के सामने न रखें, अन्यथा दूसरा व्यक्ति उसका फायदा उठा सकता है, इसलिए आप अपनी नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को लीक ना होने दें। आपका मन संगीत और साहित्य में बहुत अधिक रहेगा। अपने परिवार में थोड़ा सा सावधान रहें, आप अपनी छवि को लेकर भी थोड़ा ध्यान रखें क्योंकि कोई आप पर झूठे आरोप लगा सकता है या लगाने की कोशिश कर सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। व्यापार में आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। आपको अपने व्यापार में हर तरफ से मुनाफा मिलेगा। आपके सहयोगी आपके कार्य से बहुत अधिक खुश रहेंगे तथा आपके कार्य की तारीफ भी कर सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं, अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर दवाइयां दिलाएं आराम पड़ेगा। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आपका भाग्य आपका साथ देगा। आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, आपके सभी कार्य पूरे होंगे। महिलाएं शॉपिंग करने के लिए माल इत्यादि में जा सकते हैं, वह बहुत अधिक धन कपड़े खरीदने में खर्च कर सकते हैं। आप अपनी बात करने के तरीके से सबका दिल जीत सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए ऑफिस में दिन ठीक बीतेगा। कार्य का बोझ कम रहेगा जिसके कारण आपको बहुत अधिक आराम मिलेगा। आपके घर का माहौल भी अच्छा रहेगा। आपके घर में हर तरफ शांति रहेगी। आप अपनी सेहत के लिए थोड़ा सा चिंतित थे, परंतु आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपको किसी प्रकार का शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा। अपने मायके वालों की ओर से आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है। आप किसी तीर्थ स्थान पर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं जहां जाकर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी तथा आपका परिवार भी बहुत खुश रहेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।
- यह भी पढ़ें: Desi Jugaad: बंदे ने जुगाड़ लगाकर ड्रम और मोटर से बनाई वॉशिंग मशीन, Video देख लोग हुए हैरान
8 वृश्चिक राशि :– आज का दिन आपका ठीक रहेगा। छात्र शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं। किसी हॉस्टल इत्यादि में भी एडमिशन ले सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका बिजनेस बहुत अधिक अच्छा चलेगा, परंतु शाम के समय आपको घाटा हो सकता है। आपकी आमदनी कम हो सकती है। अपने जीवनसाथी को लेकर किसी बात पर विवाद हो सकता है। विवाद झगड़े का रूप ले सकता है, इसलिए आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। यदि आपका जीवन साथी बहुत दिनों से बहुत अधिक व्यस्त था और वह आपके लिए समय नहीं निकल पा रहा था, आप इस बात से टेंशन फ्री रहें वह आपके लिए बहुत अधिक समय निकाल सकता है। आपके जीवन साथी के साथ में दिन बहुत अधिक शानदार बीतने वाला है। छात्रों की बात करें तो छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा। बस वह अपने गलत दोस्तों की संगत से दूर रहें तो आप अपने करियर में बहुत अधिक कामयाब हो सकते हैं। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है।
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। शाम को परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे। आप किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जहां आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु आप बाहर का खाना खाने से बचें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य फिर से खराब हो सकता है। दिन आपके व्यक्तित्व को निखारने के लिए बहुत अधिक अच्छा है। आपके व्यवहार की चारों ओर तारीफ भी होगी। आपके मान सम्मान की बात करें तो समाज में आपका मान सम्मान और रुतबा बहुत अधिक बना रहेगा जिससे आपका परिवार बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और उनके मन को संतुष्टि मिलेगी। आपको अपना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसको प्राप्त करने के लिए आप बहुत दिनों से मेहनत कर रहे थे। नौकरी में आपकी तरक्की हो सकती है तथा आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा। आपको मुनाफा हो सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं तो आपका पार्टनर आपका सहयोग करेगा, जिससे आपको व्यापार में और अधिक उन्नति मिलेगी। आपका व्यापार अच्छा चलेगा। आपको विदेश से कोई नया कांटेक्ट मिल सकता है, जिसको पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।
- यह भी पढ़ें: IAS Success Story: मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, बिना कोचिंग के ऐश्वर्या ऐसे बनीं IAS Officer
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, इसीलिए आप ना कोई बहुत बड़ा अधिक खर्च करें और ना ही किसी से कोई धन खर्च करने के लिए वादा करें, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ समय गुजारेंगे, अपनों के साथ समय बिताने से आप बहुत अधिक अच्छा महसूस करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, तथा संतान की ओर से भी आप थोड़ा सा खुश रहेंगे, परंतु बीच-बीच में आपकी संतान के भविष्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। पति-पत्नी के बीच में संबंध बहुत अधिक मजबूत हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे, और आप कामयाब भी होंगे। नौकरी करने वाले जातकों के लिए वेतन ठीक-ठाक रहेगा। आपकी नौकरी में आपको वेतन की बढ़ोतरी हो सकती है। अपने जीवन साथी की तबियत को लेकर आप परेशान रहेंगे। अच्छे डॉक्टर को दिखा कर इलाज करवाएं, उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।
11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। यदि आपकी बहुत सारे कार्य कुछ समय से अटके हुए थे तो वह पूरे हो सकते हैं, परंतु उन्हें पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ऑफिस में बॉस आपके कार्य से बहुत अधिक खुश हो सकते हैं। वह आपको इनाम के रूप में वेतन में बढ़ोतरी कर सकते हैं। छात्रों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। छात्र अपने जीवन में सफल होने के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे। नौकरी करने वाले जातकों को नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, परंतु आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आप किसी समस्या में फंस सकते हैं। राजनीति क्षेत्र मे भाग्य आजमाने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको अपनी योग्यता के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, आपका अपने जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है, परंतु आप अपने जीवन साथी को समझने की कोशिश करें तथा उन्हें अपने पीछे छूटे हुए कार्यों को करने की सलाह दें। अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं, उनको अच्छे डॉक्टर को दिखाकर इलाज करवाएं, अन्यथा बीमारी अधिक बढ़ सकती है, वे जल्दी ठीक हो जायेंगी, जिससे आप बहुत खुश रहेंगे। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।
- यह भी पढ़ें: Jokes : कंजूस पिता- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने, बेटा- क्यों? पढ़ें मजेदार जोक्स….
12 मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सुबह के समय में आपका व्यापार अच्छा चलेगा तथा शाम के समय आपको थोड़ा सा घाटा हो सकता है, इसलिए आप यदि पार्टनरशिप में कार्य करते हैं तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश करें। आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में आपके दोस्त और आपके परिवार के सदस्य आपकी बहुत अधिक मदद करेंगे। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ऑफिस में महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप हमें सेहत का विशेष ध्यान रखें। किसी से गलत वाणी न बोलें, अन्यथा आपकी वाणी आपको बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है। आपका कोई बहुत बड़ा कार्य बनते बनते बिगड़ सकता है, जिसके कारण आप तनाव में आ सकते हैं। यदि आप कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे थे तो आपका वह प्लान कैंसिल हो सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक तनाव में आ सकते हैं। प्रॉपर्टी से संबंधित आपका कोई विवाद चल रहा है, जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती है। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।
सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
“पीतो मरीचिचूर्णेन तुलसीपत्रजो रसः।
द्रोणपुष्परसोप्येवं निहन्ति विषमं ज्वरम्॥”
भावार्थ :- तुलसी का रस विषम ज्वर को नष्ट करता है, सूर्य की धूप सुखाए तुलसी के पत्तों से बने चूर्ण का रस और द्रोण पुष्प रस भी इसी प्रकार विषम ज्वर को मारता है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
- यह भी पढ़ें: Pataakhon Par Pratibandh : वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए धुएं एवं धमाकेदार आवाज वाले पटाखों पर लगा प्रतिबंध
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com