▪️ पंडित मधुसूदन जोशी, भैंसदेही
मोबाइल: 9406950313, 9755478312
Aaj ka Panchang 15 Nov 2023: पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) कार्तिक माह
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) कार्तिक माह
तिथि- द्वितीया 13:46:48, पश्चात-तृतीया
दिन- बुधवार, सूर्य प्रविष्टे 29 कार्तिक गते
नक्षत्र- ज्येष्ठा 26:59:48
योग- अतिगंड 12:06:09, तत्पश्चात-सुकर्मा
करण- कौलव 13:46:48 तत्पश्चात-तैतुल
सूर्य- तुला राशिगत
चंद्र- वृश्चिक राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 06:44:35
सूर्यास्त- 17:26:21
दिन काल- 10:41:45
रात्री काल- 13:19:02
चंद्रास्त- 18:51:17
चंद्रोदय- 31:05:41
राहू काल- 12:05-13:26 अशुभ
यम घंटा- 08:05-09:25 अशुभ
अभिजित- 11:44-12:27 अशुभ
गंड मूल- अहोरात्र अशुभ
दिक-शूल- उत्तर दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज बुधवार के दिन मिष्ठान खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज द्वितीया तिथि के दिन छोटा बैगन या कटेहरी खाना वर्जित है। इससे पुत्र दोष होता है। तृतीया तिथि के दिन परवल खाने से शरीर में रोग होता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
आज का राशिफल
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप कोई भी नया व्यापार शुरू न करें, अन्यथा आपको घाटा हो सकता है और आपका कार्य बंद हो सकता है। इसके कारण आपका मन भी अशांत रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको नौकरी में उन्नति मिलेगी। आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे और आपके अधिकारी आपसे खुश रहेंगे, परंतु आपको नौकरी के सिलसिले में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी रहेगी। इससे आपका और अधिक मान सम्मान बढ़ेगा। आपके परिवार में सुख और शांति दोनों रहेंगे। आपके घर में बड़े बुजुर्ग भी खुश रहेंगे। आपको अपने परिवार में किसी प्रकार का कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। आप अपने किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार के घर मिलने के लिए जा सकते हैं या वह आपके घर मिलने के लिए आ सकता है। जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक खुशी होगी और आप बहुत खुश होंगे। आप अपने परिवार का विशेष ध्यान रखेंगे और उनकी जरूरत को भी पूरा करने की कोशिश करेंगे। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है।
2 वृषभ राशि :– आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको नौकरी में काम का बहुत अधिक बोझ मिल सकता है जिसे आपको निपटने में बहुत समय लगेगा, परंतु आप अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत से करें जिससे आपके अधिकारी आपसे खुश होंगे, कुल मिलाकर आपका दिन आपके ऑफिस में मध्यम बीतेगा। आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी रहेगी। आप अपने स्वास्थ्य को अनदेखा न करें। थोड़ा सा सावधान रहें। आपको आंखों से संबंधित या कमर से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। खासकर आपका जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहेगा। उन्हें पेट दर्द की समस्या सता सकती है। शाम आप अपने परिवार के साथ बाहर किसी डिनर पर जा सकते हैं, जहां जाकर आपके परिवार के सदस्य बहुत अधिक खुश रहेंगे, और इससे आपको भी बहुत अधिक खुशी मिलेगी। आप अपने किसी परीचित को अस्पताल में मिलने के लिए जा सकते हैं। जिससे मिलकर आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहें। आपके विरोधी आपको व्यापार में परेशान कर सकते हैं या आपसे धनु उधार मांग सकते हैं इसलिए आप किसी को भी धन उधार न दें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। आपको संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जीवनसाथी का आपको पूरा साथ मिलेगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।
3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा। राजनीति से जुड़े हुए लोगों को कोई अच्छा मौका मिल सकता है, जिससे आप अपनी राजनीति में कोई नया कदम बढ़ा सकते हैं। आपका रुझान कला और संगीत के प्रति बहुत अधिक बढ़ सकता है। आप किसी क्रिएटिविटी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें आप सफल भी हो सकते हैं। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। जिससे आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। आप किसी से भी पैसे उधार ना लें, अन्यथा आप उस पैसे को वापस करने में परेशान हो सकते हैं। आपके पारिवारिक सुख में कमी आएगी। आपके परिवार में थोड़ा सा गमहीन माहौल रहेगा। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आपका किसी बात पर विवाद हो सकता है। इसलिए आप किसी से भी ज्यादा फालतू की बातें ना करें और ना ही बिना कहे किसी को सलाह मशवरा दें। आपका मन संतान की ओर से संतोष रहेगा। परंतु बच्चों की सेहत को लेकर आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है। आपका मन आपके भाई बहनों के भविष्य को लेकर भी थोड़ा चिंतित हो सकता है। आप अपने भाई बहनों की तरफ से परेशान हो सकते हैं। इसके कारण आपको मानसिक रोग भी लग सकता है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।
- यह भी पढ़ें: Latest Jokes : टीचर – चल बता…4 और 4 कितने होते हैं? मोनू- 10 होते हैं, पढ़े मजेदार जोक्स….
4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप किसी पर भी ज्यादा गुस्सा ना करें, अन्यथा आपका किसी से झगड़ा हो सकता है और बात बिगड़ सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा। आपको व्यापार में उन्नति मिल सकती है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको तरक्की के अवसर मिल सकते हैं, परंतु आप अपने ऑफिस में ध्यान लगाकर कार्य करें और पूरी मेहनत से कार्य करने की कोशिश करें। जिससे आपके अधिकारी आपसे खुश रहें। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर किसी से झगड़ा ना करें। पहले बात की असलियत को जानने की कोशिश करें। नौकरी में आपका ट्रांसफर हो सकता है। परंतु आपको दूसरी जगह पर जाकर वेतन अधिक मिल सकता है। छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए भी दिन ठीक-ठाक रहेगा। अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाएं, गलत दोस्तों की संगत से थोड़ा दूर रहें, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। किसी भी प्रकार का कोलेस्ट्रॉल से भरा हुआ खाना ना खाएं। तला भुना खाना खाने का परहेज करें तथा घर का बना खाना ही खाएं। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।
5 सिंह राशि :– आज का दिन आपका बहुत शानदार रहेगा। आप बहुत ही आत्मविश्वास से भरे हुए रहेंगे, जिस भी कार्य को करने में लगेंगे, उसे पूरी लगन के साथ पूरा करेंगे। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो आपकी नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आप दूसरी नौकरी का इंटरव्यू दे सकते हैं, यहां आपको सफलता मिलेगी और पहले नौकरी से अधिक वेतन मिल सकता है। प्रेमी जातकों की बात करें तो आपकी लव लाइफ बहुत बढ़िया चल रही है। आप अपने प्रेमी के साथ कहीं पिक्चर इत्यादि देखने के लिए जा सकते हैं। आपके दाम्पत्य जीवन के बारे में बात करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। आपका पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा। बेरोजगारों को नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आप जिस भी इंटरव्यू को देंगे आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। संतान की ओर से आप चिंता न करें। आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।
6 कन्या राशि :– आज का दिन आपका ठीक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपका परिवर्तन हो सकता है। आपको नया कार्य अपने ऑफिस में करना पड़ सकता है। जिसकी आपको पहले से प्रैक्टिस भी नहीं है, परंतु आप अपने कार्य को पूरी लगन के साथ करने की कोशिश करें, नहीं तो आपका अपने अफसर से कोई मतभेद हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका नया व्यापार शुरू हो सकता है। जिसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। यदि आप पार्टनरशिप में भी व्यापार करेंगे तो आपको उन्नति मिल सकती है, आपका नया व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा। यह नया कार्य आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी रहेगा। आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपना रुका हुआ पैसा प्राप्त हो सकता है, जो बहुत दिनों से फंसा हुआ था। संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा। जीवनसाथी का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी से भी किसी प्रकार की कोई गलत बात ना करें। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका मध्यम रहेगा। आप कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं और वह शाम के समय कैंसिल करना पड़ सकता है, जिससे आपका मन उदास रहेगा। आपकी धार्मिक संगीत में रुचि बहुत अधिक रहेगी। आप भक्ति से परिपूर्ण आपके मन को शांति मिलेगी। आपका मन किसी बात को लेकर अधिक परेशान हो सकता है। आपके मन में आशा और निराशा की मिश्रित भाव रहेंगे। छात्रों की बात करें तो छात्र अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर में जा सकते हैं। आप अपने करियर के लिए किसी प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी ट्राई कर सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको उन्नति मिल सकती है। आपके धन की स्थिति में सुधार होगा, जिससे आपका आर्थिक स्तर ऊंचा उठेगा और आपके रहन-सहन के स्तर में भी फर्क होगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपका कार्य बहुत अच्छा चलेगा। आपको बाहर से कोई बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है, जिसे पूरा करने में आपको दिन रात मेहनत करनी पड़ सकती है। संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी के साथ भी आपका जीवन अच्छा बीतेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।
8 वृश्चिक राशि :– आज का दिन आपका थोड़ा सा कष्टकारी रहेगा। आपका मन किसी बात पर बहुत ही परेशान रहेगा। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य गिरा गिरा रह सकता है। आपको कुछ यदि कोलेस्ट्रॉल की शिकायत है तो आप अपने खान-पान पर थोड़ा सा परहेज करें। आपको किसी प्रकार का मानसिक तनाव भी घेर सकता है। आपको माइग्रेन की शिकायत भी हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो उन्हें अपनी नौकरी में अधिक परेशानी हो सकती है, परंतु मेहनत से नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। आपको तरक्की मिल सकती है और आपका ट्रांसफर किसी दूसरे अच्छे शहर में हो सकता है। व्यापार करने वाले जातको की बात करें तो व्यापार को आगे बढ़ाने में आप बहुत अधिक धन खर्च कर सकते हैं। परंतु फिर भी आपको अपने व्यापार में किसी प्रकार का घाटा हो सकता है और आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। संतान की ओर से आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आपके मन में किसी प्रकार की चिंता हो सकती है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा ठीक-ठाक रहेगा। आप किसी से भी किसी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़ें, अन्यथा आपका किसी से झगड़ा भी हो सकता है। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी से भी फालतू की बातें ना करें, अन्यथा आप खुद परेशानी में पड़ सकते हैं। आपके किसी सगे संबंधी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है। आपका कला और संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है, इसमें आप अपना आगे का करियर भी बना सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आपको अपने व्यापार में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, परंतु आप किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं। अपनी व्यापार में मेहनत करते रहें, इसमे आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपका परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आपका परिवर्तन किसी और दूसरे शहर में हो सकता है, जिसके कारण आपका मन नहीं लगेगा और आप थोड़ा सा परेशान भी हो सकते हैं। आप संतान की ओर से प्रसन्न रहेंगे और जीवनसाथी के साथ भी आपका जीवन बहुत ही सुखमय रहेगा। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।
- यह भी पढ़ें: Shri Hanuman Bhajan: श्री हनुमान के इस प्यारे से भजन से करें दिन की शुरूआत ‘बालाजी तेरे चरणों में’…
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर अशांत रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आपके मन में किसी प्रकार की चिंता रहेगी। पारिवारिक जीवन थोड़ा सा कष्ट में हो सकता है, और आपका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर आपका मतभेद हो सकता है। किसी भी प्रकार के मतभेद को ज्यादा ना बढ़ने दें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी से भी बात करने से पहले आप 10 बार सोचें, कि सामने वाले को आपकी बात बुरी न लग जाए। जीवन साथी से किसी प्रकार का कोई गिला शिकवा नहीं रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपका ट्रांसफर हो सकता है, परंतु आप इस ट्रांसफर से बहुत अधिक खुश रहेंगे, क्योंकि आपको ट्रांसफर के साथ-साथ वेतन भी अधिक मिलेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जहां जाकर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। आपके घर में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसको देखकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और उनके साथ में बहुत अधिक आनंद महसूस करेंगे और आपका सारा दिन हंसी मजाक में बीतेगा। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।
11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आपके अंदर आत्मविश्वास की थोड़ी कमी रहेगी। अंदर से किसी प्रकार का डर सताएग। कारोबार करने वाले जातकों का बात करें तो आपका कारोबार अच्छा चलेगा, कारोबार में आपको उन्नति मिल सकती है। आपका सहयोगी आपका पूरा सहयोग देंगे तथा आपका पार्टनर भी आपके कारोबार को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगा। आपके खर्चों की अधिकता के कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान रहेगा। आप अपने हाथ को थोड़ा सा टाइट रखें और खर्चों को कम करने की कोशिश करें। आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। आपके पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसीलिए आप संतुलित भोजन करें। बाहर का खाना खाने का परहेज करें। घर का बना खाना ही खाएं। आप अनावश्यक तनाव लेने से बचें, क्योंकि अनावश्यक तनाव लेने के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है। भविष्य की चिंता ना करें। आप शाम को अपने दोस्तों के साथ समय गुजार सकते हैं। उनके साथ आप किसी पार्क की तैयारी में घूमने के लिए भी जा सकते हैं। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।
- यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Video : शख्स ने रोड साफ करने के लिए लगाई मजेदार टेक्निक, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान
12 मीन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा। आपका मन ऑफिस के कार्यों में लगा रहेगा। आपके परिवार की बात करें तो आपके परिवार में शांति का माहौल रहेगा। शांति होने के कारण आपका दिल बहुत अधिक खुश रहेगा, ऑफिस कार्यों में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों का ध्यान पढ़ाई से हट सकता है तथा उनका ध्यान एकाग्र करने की कोशिश करें। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी तरक्की के अवसर मिल सकते हैं, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा और आपकी आर्थिक स्तर भी ऊंचा उठेगा। बस आप अपने अधिकारियों को खुश रखे, और उनके हिसाब से कार्य करने की कोशिश करें। आपका पारिवारिक जीवन की बात करें तो आपका पारिवारिक जीवन भी बहुत सुखी रहेगा। आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। घर में बहुत अच्छा माहौल रहेगा, परंतु आप किसी भी तरह के बाद विवाद से दूर रहें। किसी के साथ भी फालतू की बातें ना करें, अन्यथा आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपके पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं और आंखों से संबंधित समस्यायें आपको परेशान कर सकती है। परंतु आप किसी भी प्रकार की समस्या में कोई लापरवाही ना करें। आपका मन आपकी प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा सा परेशान रहेगा। आपके पास बहुत सारा धन और प्रॉपर्टी होने के बाद छूट भी आपके हाथ में कुछ नहीं रहेगा, इसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है। आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत अधिक खुश रहेंगे। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।
सुविचार
“मनः कपिरयं विश्र्वपरिभ्रमण लम्पटः।
नियन्त्रणीयो यत्नेन मुक्तिमिच्छुभिरात्मनः॥”
भावार्थ :- यहाँ मनरुपी बंदर विश्व का भ्रमण करने में लंपट है, मुक्ति की इच्छा वाले मनुष्य को उसे यत्नपूर्वक काबू में रखना चाहिए। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।